Doctor Verified

किडनी से जुड़ी समस्याओं में न खाएं स्टार फ्रूट (कमरख), डॉक्टर से जानें इसके नुकसान

किडनी की बीमारी में कौन से फल नहीं खाने चाहिए? अक्सर किडनी के मरीजों के दिमाग में ये सवाल आता है। ऐसे में कई डॉक्टर और एक्सपर्ट स्टार फ्रूट न खाने की सलाह देते हैं, तो आइए जानते हैं किडनी मरीज कमरख क्यों नहीं खा सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी से जुड़ी समस्याओं में न खाएं स्टार फ्रूट (कमरख), डॉक्टर से जानें इसके नुकसान

Why is Star Fruit Bad For People With Kidney Problems in Hindi: किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को अपने खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए। किडनी हमारे शरीर का अहम अंग होता है, जो ब्लड को फिल्टर करने, यूरिन से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने और शरीर में लिक्विड को बैलेंस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए, कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें अक्सर किडनी के मरीजों को खाने से मना किया जाता है, जिसमें कमरख यानी स्टार फ्रूट (is star fruit bad for kidneys) भी शामिल है। किडनी से पीड़ित मरीजों को अक्सर स्टार फ्रूट खाने से मना किया जाता है। इसलिए, कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या किडनी के मरीज कमरख खा सकते हैं याकिडनी मरीज कमरख क्यों नहीं खा सकते हैं (star fruit kidney disease) ? अगर आप भी किडनी से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित हैं और स्टार फ्रूट का सेवन करते हैं तो आइए शारदा केयर हेल्थसिटी और शारदा अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट और हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. भीम राज गुप्ता से जानते हैं कि किडनी के मरीजों को स्टार फ्रूट क्यों नहीं खाना चाहिए?

किडनी के मरीजों को स्टार फ्रूट से क्यों बचना चाहिए? - Why Is Star Fruit Bad For Kidney Disease in Hindi

किडनी की बीमारी में कमरख यानी स्टार फ्रूट का सेवन किसी भी रूप में करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये मरीज के स्वास्थ्य समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। डॉ. भीम राज गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "स्टार फ्रूट में ऑक्सालेट की मात्रा ज्यादा होती है और इसमें कैरामबॉक्सिन भी होता है, जो आपके कमजोर किडनी सिस्टम (Does star fruit affect the kidneys) को प्रभावित कर सकती है और किडनी के डैमेज होने का कारण बन सकता है, जिससे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। स्टार फ्रूट में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ किडनी के मरीजों में तुरंत लक्षण नहीं दिखाते हैं बल्कि इन के ज्यादा सेवन से धीरे-धीरे आपके शरीर में इसके लक्षणों को दिखा सकता है। इसलिए, किडनी से पीड़ित मरीजों को स्टार फ्रूट न खाने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: पोटैशियम किडनी के लिए कब हो सकता है नुकसानदायक? जानें डॉक्टर से

Star Fruits For Kidney

किडनी की बीमारी में स्टार फ्रूट खाने से क्या होता है? - What Are The Side Effects Of Eating Star Fruit In Kidney Problem in Hindi

स्टार फ्रूट में कैरमबॉक्सिन नाम का न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो ब्लड ब्रेन में बाधा की समस्या का कारण बन सकता है और गंभीर न्यूरोलॉजिकल लक्षण जैसे हिचकी, भ्रम, दौरे और यहां तक कि कई गंभीर मामलों में कोमा का कारण ( why is star fruit bad for kidney disease) बन सकता है। स्टार फ्रूट की थोड़ी मात्रा भी किडनी के मरीजों के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है। स्टार फ्रूट खाने से होने वाले इन जोखिमों के कारण, डॉक्टर किडनी की बीमारी वाले व्यक्तियों को स्टार फ्रूट का सेवन करने से बचने की सलाह देते हैं। इसलिए, किडनी के मरीजों को अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने और जल्दी ठीक होने के लिए स्टार फ्रूट के सेवन से बचना चाहिए और अपनी डाइट के बारे में हमेशा डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: डायलिसिस के मरीज फॉलो करें ये 7 दिनों का डाइट प्लान, रहेंगे हेल्दी

निष्कर्ष

स्टार फ्रूट भले ही खाने में स्वादिष्ट हो और इसके कई स्वास्थ्य फायदे हो, लेकिन किडनी की समस्याओं से पीड़ित मरीजों को इसके सेवन से बचना चाहिए। स्टार फ्रूट का सेवन किडनी से पीड़ित मरीजों के लिए हानिकारक होता है, जो कई गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए, अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या है तो आप स्टार फ्रूट खाने से बचें।
Image Credit: Freepik

Read Next

एक दिन में कितना घी खाना चाहिए? न्यूट्रिशनिस्ट से जानें इसकी मात्रा और घी खाने का सही तरीका

Disclaimer