Why Heart Attack Symptoms Difficult to Spot in Women : खराब लाइफस्टाइल और बिगड़ी हुई डाइट के चलते आजकल किसी भी उम्र के लोग हार्ट से जुड़ी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में हार्ट अटैक की स्थिति बहुत आम और सही देखभाल न मिलने पर जानलेवा साबित हो सकती है। बता दें कि हार्ट अटैक महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही समान रूप से जानलेवा साबित होता है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है। आज के इस आर्टिकल में हम डॉ. निरंजन हिरेमथ, अपोलो इंद्रप्रस्थ में वरिष्ठ सलाहकार कार्डियोवास्कुलर और महाधमनी सर्जन (Dr. Niranjan Hiremath, Senior Consultant Cardiovascular and Aortic Surgeon at Apollo Indraprastha) से जानेंगे कि महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना मुश्किल क्यों होता है?
हार्ट अटैक कब आता है?- When Does a Heart Attack Come
बता दें कि हार्ट अटैक की स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब हार्ट तक ब्लड और ऑक्सीजन भेजने वाली आर्टरीज ब्लॉक हो जाती हैं। इस स्थिति के अंदर आर्टरीज में फैटी कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है। ऐसे में दिल की आर्टरीज में प्लाक बन जाता है। अगर प्लाक फट जाए, तो ब्लड क्लॉट की समस्या हो सकती है। इससे आर्टरीज ब्लॉक हो सकती हैं और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
महिलाओं में दिखने वाले हार्ट अटैक के लक्षण?- Heart Attack Symptoms in Women
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आमतौर महिलाओं के शरीर में हार्ट अटैक के कौन-से संकेत नजर आ सकते हैं:
- सीने में दर्द या दबाव: महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान सीने में दर्द या दबाव की स्थिति महसूस हो सकती है।
- पीठ में दर्द: महिलाओं को हार्ट अटैक के दौरान पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है।
- कंधों या बाहों में दर्द: महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान कंधों या बाहों में दर्द की समस्या हो सकती है।
- सांस लेने में परेशानी: महिलाओं को हार्ट अटैक के दौरान सांस लेने में परेशानी महसूस हो सकती है।
- मतली या उल्टी: महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान मतली या उल्टी की समस्या महसूस हो सकती है।
- चक्कर आना: महिलाओं को हार्ट अटैक के दौरान चक्कर आ सकते हैं। इसके साथ ही, थकान या कमजोरी भी महसूस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या बहुत ज्यादा मसालेदार खाना खाना हार्ट अटैक का कारण बन सकता है? एक्सपर्ट से जानें
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पहचानना मुश्किल क्यों?- Why are Heart Attack Symptoms Difficult to Recognize in Women
महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग हो सकते हैं। महिलाओं को असामान्य थकान, जबड़े में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, मतली, चक्कर आना और अपच जैसी समस्याएं महसूस हो सकती हैं। इन लक्षणों को आमतौर पर तनाव, एसिडिटी या सिर्फ अस्वस्थता के रूप में देखा जाता है। महिलाओं में हार्मोनल अंतर और कोरोनरी आर्टरीज में प्लाक के बनने का एक अलग पैटर्न लक्षणों को कम स्पष्ट बनाता है। यही वजह है कि महिलाएं मदद मांगने में देरी करती हैं और इन लक्षणों पर कम ध्यान देती हैं।
बता दें कि महिलाओं के लक्षण पहचानने में होने वाली देरी खतरनाक हो सकती है। हार्ट अटैक के कई मामलों में महिलाओं को सीने में दर्द बिल्कुल भी महसूस नहीं होता है। ऐसे में जागरूकता की बहुत जरूरत होती है। यही वजह है कि महिलाओं को ऊपरी शरीर में लगातार थकान या बेचैनी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।महिलाओं को अपने शरीर की बात सुननी चाहिए और "क्लासिक संकेतों" का इंतजार किए बिना दिल के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- ज्यादा चीनी और नमक खाने से भी आ सकता है हार्ट अटैक? जानें डॉक्टर से
कुल मिलाकर, महिलाएं घर के कामों में इतनी बिजी रहती हैं कि वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। हालांकि, आपको अपनी हार्ट हेल्थ ही नहीं, बल्कि ओवरऑल हेल्थ का भी ख्याल रखना चाहिए। इससे शरीर को कई छोटी-बड़ी समस्याओं से बचाया जा सकता है। साथ ही, कोई भी समस्या ज्यादा गंभीर रूप नहीं ले पाएगी।