नौकरीपेशा लड़कियां (Working Women) क्यों होती हैं शादी के लिए लड़कों की पहली पसंद, जानें 5 कारण

हर लड़के के मां-बाप को सुंदर-सुशील और संस्‍कारी बहु चाहिए होती है, लेकिन आखिर क्‍यों हर लड़के को इन सब गुणों के अलावा शादी के लिए नौकरीपेशे वाली लड़किया ही पहली पसंद होती है, आइए जानते हैं 5 वज‍ह।  
  • SHARE
  • FOLLOW
नौकरीपेशा लड़कियां (Working Women) क्यों होती हैं शादी के लिए लड़कों की पहली पसंद, जानें 5 कारण

एक समय था, जब कि हर लड़का चाहता है कि उसकी लाईफ पार्टनर सुंदर व सुशील हो, दिल की अच्‍छी हो और घर परिवार को संभालने वाली हो। लेकिन वहीं आजकल के लड़कों की सोच में बदलाव आ रहा है। आजकल हर लड़के शादी के लिए इन सारी क्‍वालिटीज के अलावा नौकरी पेशा वाली लड़कियों की तलाश में रहते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल लड़के ही चाहते हों कि उनकी लाईफ पार्टनर नौकरी पेशे वाली हो, बल्कि आज महिला व पुरूष दोनों ही काम करना पसंद करते हैं। आइए हम आपको बताते हैं, कि आखिर शादी के लिए क्‍यों वर्किंग वुमन होती हैं लड़कों की पहली पसंद। 

घर खर्च हाथ बंटाना 

आजकल की बढ़ती महंगाई और जरूरतों के चलते मेट्रो सिटी हो या छोटे शहर, हर जगह खर्चे बड़ते ही जा रहे हैं।  अच्‍छी सुविधाजनक लाईफस्‍टाइल और बच्‍चों के अच्‍छे भविष्‍य के लिए पति-पत्‍नी दोनों का कमाना जरूरी है। क्‍योंकि एक व्‍यक्ति की कमाई से पूरे परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लड़के चाहते हैं कि यदि उनकी लाईफ पार्टनर नौकरी पेशे वाली होगी, तो वह उनका घर के खर्चों में हाथ बंटा सकती है। इससे वह एक अच्‍छी सुकून भरी जिंदगी जी सकते हैं। 

आपको व आपके काम को समझेगी 

यदि आपकी लाईफ पार्टनी कामकाजी होगी, तो वह आपको व आपके काम को बेहतर समझेगी। जब आप काम से थके या काम के प्रेशर में घर आयेंगे, तो वह आपकी उस तकलीफ को बेहतर तरीके से समझेगी। ऐसी स्थिति में वह आपके काम को बोझ न समझकर, आपसे घर देर आने की वजह से लड़ने या बहस करने के बजाय प्‍यार से बात करेगी। इसके अलावा वह आपकी कई जिम्‍मेदारियों में हाथ बंटाएगी, जिससे आपको मदद मिलेगी और हर बार बिजली का बिल या बैंक के कामों के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।     

इसे भी पढें: शर्मीले लड़के ऐसे करें अपने प्यार का इजहार, लड़की सुनेगी आपके दिल की बात

पैसों की बचत 

यदि आप दोनों पति-पत्‍नी काम करते हैं, तो आपकी अपनी सारी जरूरतों को पूरा करने के साथ आने वाले समय या अपने बच्‍चों के भविष्‍य के लिए अच्‍छी बचत कर सकते हैं। इससे आपकी अच्‍छी सेविंग रहेगी, जो कि आपके भले-बुरे वक्‍त में आपके काम आयेगी और आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। यह भी एक कारण है कि लड़के शादी के लिए वर्किंग वुमन को अपनी पहली पसंद में रखते हैं। 

खुद का खर्चा उठाती हैं

सबसे जरूरी बात यदि लड़की कामकाजी होती है, तो यह लड़के व लड़की दोनों के लिए अच्‍छी बात है। ऐसे में न तो लड़की को बार-बार पति पर र्निभर नहीं रहना पड़ता और न ही पति को पत्‍नी के खर्चों की टेंशन रहती है। जबकि अगर पत्नि नौकरी पेशे वाली न हो, तो वह खर्चे के लिए अपने पति पर ही डिपेंडेंट रहती हैं। इसलिए यदि आपकी पार्टनर वर्किंग है, तो आपके ऊपर ज्‍यादा बोझ नहीं रहता। 

इसे भी पढें: लड़कों की इन 8 गलतियों के कारण लड़कियां करती हैं लड़कों का प्रपोजल रिजेक्ट

ओपन माइंडेड व पॉजिटिव होती हैं

वर्किंग वूमन काफी ओपन माइंडेड और पॉजिटव सोच रखती हैं। क्‍योंकि वह भी दुनियादारी और बाहरी दुनिया की काफी समझ रखती हैं। जिन सब परेशानियों से एक आदमी को गुजरना पड़ता है, उससे वह भी फेस कर चुकी होती हैं। इसलिए वह स्‍ट्रॉगं, पॉजिटिव और ओपन माइंडेड होती हैं। ऐसे में वह अपने पति का किसी लड़की से बात करने या कई बातों पर बेवज‍ह शक नहीं करती। वह पति के साथ कंधे से कंधा व कदम से कदम मिलाकर चलने के साथ अपने पति का साथ निभाती हैं।

Read More Article On Relationship In Hindi 

Read Next

शादी के लिए क्यों 'सबसे अच्छे' होते हैं भारतीय लड़के? ये रहे 5 कारण

Disclaimer