बड़हल को आम बोलचाल में बड़ का फल भी कहा जाता है, एक औषधीय गुणों से भरपूर फल है। आयुर्वेद में इसका उपयोग कई रोगों के इलाज में किया जाता है। बड़हल के पेड़ की छाल, पत्तियां और फल सभी औषधि के रूप में काम करते हैं। खासकर इसके फल में मौजूद पौष्टिक तत्व पाचन को दुरुस्त करने, पेट की सूजन कम करने और कब्ज जैसी समस्याओं में बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। लेकिन, जैसा कि आयुर्वेद का सिद्धांत है कि एक ही औषधि सभी के लिए नहीं होती, वैसे ही बड़हल का फल भी सभी के लिए उपयुक्त नहीं होता। कुछ शारीरिक स्थितियों और रोगों में इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि आयुर्वेद के अनुसार किन लोगों को बड़हल के फल का सेवन नहीं करना चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता (Dr. Kiran Gupta, Yoga, Naturopathy, Nutrition and Ayurveda Specialist, Professor at Mewar University and Senior Physician at Naturopathy Hospital, Bapunagar, Jaipur) से बात की-
बड़हल का सेवन किसे नहीं करना चाहिए? - Who Should Not Consume Badhal
आयुर्वेद के अनुसार, बड़हल के फल की प्रकृति हल्की भारी मानी जाती है। इसके फल में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम, विटामिन C और कुछ आयरन भी पाया जाता है। यह पेट साफ रखने और आंतों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन इसकी भारी तासीर और पाचन पर पड़ने वाला प्रभाव कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासकर जब यह फल अधपका या ज्यादा मात्रा में खाया जाए।
1. कमजोर पाचन
बड़हल का फल भारी होता है और इसका पाचन धीमा होता है। यदि किसी व्यक्ति को पहले से ही पाचन संबंधी समस्याएं हैं, जैसे अपच, गैस, कब्ज या एसिडिटी, तो बड़हल का सेवन स्थिति को और बिगाड़ सकता है। ऐसे लोगों को या तो इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए या पूरी तरह से परहेज रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: क्या हम रोज त्रिफला चूर्ण का सेवन कर सकते हैं? जानें क्या कहते हैं आयुर्वेदाचार्य
2. प्रेग्नेंट महिलाएं परहेज करें
प्रेग्नेंसी में खानपान को लेकर विशेष सावधानियां बरतनी होती हैं। बड़हल की प्रकृति के कारण यह गर्भाशय की मांसपेशियों को उत्तेजित कर सकता है, जिससे गर्भपात या समय से पहले प्रसव की आशंका बढ़ सकती है। इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर या आयुर्वेदाचार्य की सलाह अनुसार करना चाहिए।
3. स्किन रोग और एलर्जी से पीड़ित लोग
कुछ लोगों को बड़हल खाने के बाद स्किन पर रैशेज, खुजली या फुंसियां हो सकती हैं। ऐसे लक्षण इसकी गर्म तासीर और शरीर में पित्त बढ़ाने की प्रवृत्ति के कारण हो सकते हैं। अगर किसी को पहले से ही स्किन रोग या एलर्जी की प्रवृत्ति है, तो उन्हें इस फल से परहेज करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: क्या हरड़ लिवर के लिए अच्छा है? आयुर्वेदाचार्य से जानें
4. बच्चों को कब नहीं देना चाहिए
बड़हल का फल छोटे बच्चों के लिए तब हानिकारक हो सकता है जब वह अधपका हो, या अधिक मात्रा में दिया जाए। बच्चों की पाचन क्षमता बड़ों की तुलना में कम होती है और बड़हल जैसे भारी फलों से उन्हें गैस, पेट दर्द या उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
5. डायबिटीज में परहेज
बड़हल का फल मीठा होता है और इसमें नेचुरल शुगर पाई जाती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल रखना बेहद जरूरी होता है। यदि यह फल अधिक मात्रा में खाया जाए, तो यह ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है। आयुर्वेद में डायबिटीज रोगियों को बड़हल का सेवन या तो सीमित मात्रा में करने या पूरी तरह से त्यागने की सलाह दी जाती है।
सावधानियां
- फल को अच्छी तरह पकाकर ही खाएं
- सीमित मात्रा में सेवन करें
- सुबह या दोपहर के समय खाना बेहतर होता है
- किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या हो तो पहले डॉक्टर या आयुर्वेदाचार्य से सलाह लें
निष्कर्ष
बड़हल का फल आयुर्वेद में औषधीय दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी माना जाता है, लेकिन इसका सेवन हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं है। प्रेग्नेंट महिलाएं, अपच या एलर्जी से ग्रस्त लोग, डायबिटीज के मरीज, छोटे बच्चे या कमजोर पाचन वाले व्यक्तियों को इसका सेवन करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।
All Images Credit- Freepik
FAQ
क्या गर्भवती महिलाएं बड़हल का फल खा सकती हैं?
नहीं, आयुर्वेद के अनुसार गर्भवती महिलाओं को बड़हल का फल नहीं खाना चाहिए। इसकी तासीर गर्म होती है और यह गर्भाशय को उत्तेजित कर सकता है। प्रेग्नेंसी के दौरान इसका सेवन डॉक्टर की सलाह अनुसार करें।क्या बड़हल का फल बच्चों को दिया जा सकता है?
छोटे बच्चों को बड़हल देने से बचना चाहिए, खासकर अधपका फल या अधिक मात्रा में। इसका पाचन भारी होता है और बच्चों में गैस, पेट दर्द या उल्टी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है।क्या बड़हल खाने से एलर्जी हो सकती है?
कुछ लोगों में बड़हल खाने के बाद स्किन पर रैश, खुजली या फुंसियों जैसी एलर्जी हो सकती है, खासकर पित्त प्रकृति वाले व्यक्तियों में। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत इसका सेवन बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें।