कोरोना वायरस (CorornaVirus) के मामलों में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले अब थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे थे। देशभर में 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इस बीच कोरोना के B.1.617 वैरिएंट से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जिसमें इस वैरिएंट के 44 देशों तक पहुंचने की बात कही जा रही है। दरअसल, कोरोना का यह वेैरिएंट दुनिया के 44 देशों में पहुंच चुका है। यह वेैरियंट पिछले वेैरिएंट की अपेक्षा अधिक तेजी से पांव पसार रहा है। जिसके बाद से ही इसे लेकर तरह-तरह के प्रश्न उठ रहे हैंं। और तो और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी इसे भारत की दूसरी लहर से मची तबाही के लिए जिम्मेदार माना गया है। आइये जानते हैं B.1.617 वेैरिएंट के बारे में।
क्याा कहा डब्ल्यूएचओ ने (Know what WHO Said)
लगातार तेजी से फैल रहे इस B.1.617 वेैरिएंट को लेकर बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भारत की स्थिति बिगाड़ने वाला यह वेैरिएंट अब दुनिया के 44 देशों में दस्तक दे चुका है। B.1.617 वैरियंट अबतक 4500 से भी अधिक सैंपल्स (Found in 4500 Samples) में मिल चुका है। वहीं संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि 44 देशों में फैलने वाला यह वैरिएंट पिछले वर्ष अक्तूबर माह में भारत में पाया गय़ा था।
टॉप स्टोरीज़
क्या है कोरोना का यह B.1.617 वैरिएंट (What is B.1.617 Variant)
यह वैरिएंट दुनायाभर में काफी तेजी से पैर पसार रहा है। दरअसल, भारत में कोरोना के कारण मची तबाही के लिए भी इसी वेैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह वैरियंट भारत में साल 2020 में ही दस्तक दे चुका था। जिसने धीरे-धीरे कर संक्रमण फैलाया और अब दर्जनों देशों में जाकर फैल चुका है। म्यूटेंट स्ट्रेन कहे जाने वाले इस वैरियंट के भारत में मामलों की बात करें तो इसके मामले सबसे ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र के इलाकों में देखे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - स्टडी में खुलासा- डायबिटीज मरीजों को कोरोना से मौत का ज्यादा खतरा, बचाव के लिए जानें ICMR की गाइडलाइन्स
ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर मिला यह वैरियंट (Variant Found on Large Scale in Britain)
कोरोना का B.1.617 वेैरिएंट भारत के बाद ब्रिटेन को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है। भारत के बाद इसके सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन से ही सामने आए हैं। यदि वायरस के मूल संसकरण की तुलना करें तो यह अधिक नुकसानदेह साबित हो रहा है। ब्रिटेन के बाद साउथ अफ्रीका और ब्राजील भी इससे अधिक प्रभावित हुए हैं। इस सप्ताह के शुरू में ही डब्ल्यूएचओ ने इसकी घोषणा की, जो चिंता के एक प्रकार के रूप में गिना या देखा जा रहा है।
भारत में कोराना की स्थिति (Current Situation OF Corona in India)
आज के समय में भारत कोरोना से काफी प्रभावित देशों में से एक है। भारत में प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े 3 से 4 लाख के बीच देखे जा रहे हैं। वहीं मौत की दर भी पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन करीब 4000 है। मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल आंकड़े करीब 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार के आस-पास हैं। वहीं कोरोना से जान गवांने वाले लोगों की संख्या की बात करें तो इनकी संख्या 2 लाख 50 हजार के करीब है। पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 3 लाख 45 हजार के करीब कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं मरने वालों की कुल संख्य़ा 4000 के पार है।
इसे भी पढ़ें - इन 5 स्थितियों में नहीं करवाना होगा RTPCR टेस्ट, ICMR ने जारी की कोरोना टेस्टिंग के लिए नई गाइडलाइन्स
अधिक आसानी से फैलता है यह वैरियंट (This Variant Spreads more Easily)
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस B.1.617 वायरस के फैलने की क्षमता काफी प्रभावी और अधिक है। ओरोजिनल वैरियंट की तुलना में तो यह काफी आसानी से फैलता है। हालांकि ओरिजिनल वायरस की तुलना मॆं इसके ज्यादा घातक होने के कोई तथ्य फिलहाल सामने नहीं आए हैं। हालांकि इसकी रिसर्च अभी भी चल रही है। डब्ल्यूएचओ ने इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे चिंता का विषय बताया है।
क्या हवा में फैलता है B.1.617 वैरियंट ( B.1.617 Variant Spreads in Air?)
इस कोरोना वेैरिएंट के तेजी से फैलने का कारण हर कोई जानने के लिए इच्छुक है। देशभर के वैज्ञानिक दर्जनों देशों में दस्तक दे चुके इस कोरोना वेैरिएंट का पता लगा रहे हैं। सेंटर फॉर सेल्युलर ऐंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों की मानें तो यह वेैरिएंट अधिक संक्रामक माने जाने वाले N440K वैरियंट की जगह ले रहा है। इसपर डब्ल्यूएचओ ने भी चिंता जताते हुए अपनी गाइडलाइन में एयरबोर्न होने की बात कही है।
B.1.617 वेैरिएंट तमाम देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हालांकि इसपर अभी रिसर्च जारी है। लेकिन तथ्यों में यह बात जरूर सामने आई है कि इसके फैलने की दर काफी तेज है।
Read more Articles on Health News in Hindi