Who Are More Prone To Cervical Cancer: खानपान से जुड़ी गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण शरीर गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है। आज के समय में ज्यादातर बीमारियां खानपान से जुड़ी गड़बड़ी और खराब लाइफस्टाइल के कारण हो रही हैं। युवा हों या बुजुर्ग सभी में इस कारण से बीमारियों का खतरा बढ़ा है। कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी भी खानपान और जीवनशैली से जुड़े कारणों की वजह से हो सकती है। गर्भाशय कैंसर या सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसरों में से एक है, जो आज के समय में महिलाओं में एक अहम समस्या बन चुका है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, किन लोगों को सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है?
किन लोगों को सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है?- Who Are More Prone To Cervical Cancer in Hindi
सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय के मुख्य भाग को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। ज्यादातर मामलों में पेशाब के कारण होने वाले इन्फेक्शन की वजह से सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत होती है। सही समय पर इस बीमारी की पहचान करने से इसके खतरे को कम करने में मदद मिलती है। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप कहते हैं, "सर्वाइकल कैंसर के ज्यादातर मामले पेशाब करते समय होने वाले इंफेक्शन के कारण होते हैं। इसका कारण खराब हाइजीन, नशीले पदार्थों का सेवन, संक्रमित व्यक्ति के साथ संबंध, इम्यून सिस्टम की कमजोरी आदि हो सकते हैं।"
इसे भी पढ़ें: शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है? ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान
सर्वाइकल कैंसर का खतरा इन कारणों से ज्यादा बढ़ जाता है-
1. खराब हाइजीन- खराब हाइजीन के कारण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का खतरा रहता है। प्राइवेट पार्ट्स और पेशाब करते समय साफ-सफाई न होने से सर्वाइकल कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
2. नशीले पदार्थों का सेवन- तंबाकू, शराब समेत अन्य नशीले पदार्थों का अधिक सेवन करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसकी वजह से सर्वाइकल कैंसर का जोखिम कई गुण बढ़ जाता है। ऐसे लोग जो नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उनमें सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
3. संक्रमित व्यक्ति के साथ संबंध- संक्रमित व्यक्ति के साथ संबंध बनाने से भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिससे सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: कैंसर के इलाज में नई उम्मीद है HIFU ट्रीटमेंट, जानें इसके बारे में
4. कमजोर इम्यून सिस्टम- जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है, तो किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिससे सर्वाइकल कैंसर के होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
इसके अलावा, सर्वाइकल कैंसर की बीमारी एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) के कारण भी हो सकती है। एचपीवी एक आम वायरस है जो तेजी से फैलता है और इसे बहुत खतरनाक माना जाता है। एक प्रकार के वायरल इन्फेक्शन के रूप में एचपीवी को देखा जाता है। इस वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन भी लगाई जाती है। सेक्सुअल पेनेट्रेशन के आलावा यह वायरस कई अन्य कारणों से भी फैल सकता है। इस गंभीर वायरस से बचने के लिए डॉक्टर एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) लगवाने की सलाह देते हैं।
(Image Courtesy: freepik.com)