Which Autoimmune Disease Causes Hair Loss In Hindi: बढ़ते प्रदूषण का असर हमारी सेहत के साथ ही हमारे बालों पर भी पड़ता है। मोटापा, हार्मोनल बदलाव, खानपान की गलत आदतें, अनुवांशिक कारणों के चलते बाल झड़ना बेहद आम बात है। बालों के झड़ने से आप कम उम्र में ही बुजुर्ग लगने लगते हैं। बालों कम होने के कारण कई लोगों का आत्मविश्वास कम होने लगता है। लेकिन, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इनके अलावा ऑटोइम्यून रोग भी आपके बालों के झड़ने की एक मुख्य वजह हो सकते हैं। ऑटोइम्यून बीमारियों में, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से स्वस्थ कोशिकाओं और टिश्यू पर हमला करना शुरू कर देती है। बाल झड़ने से जुड़ी प्रमुख ऑटोइम्यून बीमारियों को समझना आवश्यक है ताकि समय पर इसका निदान और इलाज किया जा सके। इस लेख में Yashoda Super Speciality Hospital Kaushambi के डर्मेटोलॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कुलदीप शर्मा से जानते हैं कि कौन से ऑटोइम्यून रोग बाल झड़ने की वजह बन सकते हैं।
आपके बाल झड़ने की वजह बन सकते हैं ये ऑटोइम्यून डिजीज - Connection between Autoimmune Disease And Hair Loss In Hindi
हाशिमोटो थायरॉयडिटिस (Hashimoto's Thyroiditis)
हाशिमोटो थायरॉयडिटिस समस्या तब होती है जब व्यक्ति के थायरॉइड हार्मोन अंसुलित हो जाते हैं। इसमें व्यक्ति को मोटापा, थकान और त्वचा सूखापन हो सकता है। यह एक ऑटोइम्यून रोग है, जिसकी वजह से बालों तेजी झड़ सकते हैं। हालांकि, ऐसे लक्षण हर व्यक्ति में दिखाई दें यह आवश्यक नहीं है, लेकिन इस रोग में बालों के झड़ने की संभावना अधिक होती है। इस ऑटोइम्यून रोग का थायरॉइड हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (Hormone Replace Therapy) से इलाज किया जाता है।
एलोपेसिया एरीटा (Alopecia Areata)
लोगों में एलोपेसिया एरीटा बालों के झड़ने का एक आम कारण माना जाता है। यह बालों को प्रभावित करने वाला मुख्य ऑटोइम्यून रोग है। इसमें व्यक्ति का इम्यून सिस्टम गलती से बालों के फॉलिक्स को नुकसान पहुंचाता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। कुछ मामलों में व्यक्ति के भौहों तक के बाल निकल जाते हैं।
सोरायसिस (Psoriasis)
आप सोच रहे होंगे कि त्वचा की बीमारी से बालों के झड़ने का क्या कनेक्शन है। ऐसे में आपको बता दें कि सोरायसिस एक तरह का ऑटोइम्यून रोग है, जिसकी वजह से सिर की त्वचा भी प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में सिर की त्वचा में उगने वाले बालों की सोरायसिस के प्रभाव में आ सकते हैं। इसमें सिर में खुजली, पपड़ीदार त्वचा और लाल चक्ते हो सकते हैं।
लुपस (Lupus)
लुपस एक क्रॉनिक ऑटोइम्यून बीमारी है जो त्वचा, जोड़ों और आंतरिक अंगों को प्रभावित करती है। यह बीमारी त्वचा के साथ-साथ बालों के फॉलिक्स को भी प्रभावित करती है, जिससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। इसमें डॉक्टर सूजन कम करने वाली दवाएं, प्रतिरक्षा प्रणाली को दबाने वाली दवाएं, और पोषणयुक्त आहार लेने की सलाह देते हैं।
एडिसन डिजीज (Addison's Disease)
एडिसन डिजीज एड्रिनल ग्रंथियों से संबंधित एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें व्यक्ति के शरीर में हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं, जो बाल झड़ने की वजह बनते हैं। इसमें व्यक्ति को हमेशा थकान, कमजोरी और लगातार वजन कम होता महससू होता है।
इसे भी पढ़ें: ऑटोइम्यून डिजीज क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें कारण और इलाज
Which Autoimmune Disease Causes Hair Loss In Hindi: ऑटोइम्यून बीमारियां बाल झड़ने का प्रमुख कारण हो सकती हैं, लेकिन सही समय पर पहचाने और इलाज करें, तो बालों को दोबारा उगाना और उनकी सेहत बनाए रखना संभव है। इन बीमारियों से जुड़े लक्षणों को नजरअंदाज न करें और विशेषज्ञ से परामर्श लें।