VLDL Cholesterol in Hindi: शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की वजह से व्यक्ति को हृदय और नसों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। डॉक्टर्स के अनुसार शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, इसमें एलडीएल और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल। इसमें एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है। ठीक इसी तरह वीएलडीएल (VLDL) भी होता है। यह वेरि-लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (Very Low-Density Lipoprotein) है, जो एक प्रकार का कोलेस्ट्रॉल होता है। कोलेस्ट्रॉल एक फैट की तरह होता है जो शरीर की विभिन्न प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन इसका असंतुलन हृदय रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल को आमतौर पर "खराब कोलेस्ट्रॉल" माना जाता है क्योंकि यह शरीर में फैट को बढ़ाता है और हृदय रोग का जोखिम बढ़ा सकता है। इस लेख में नारायणा अस्पताल के इंटनरल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. गौरव जैन से जानते हैं कि वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल क्या (VLDL Cholesterol in Hindi) होता है।
वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल क्या है? - What is VLDL Cholesterol in Hindi
वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का लिपोप्रोटीन है जो लिवर द्वारा उत्पन्न होता है। इसका मुख्य कार्य शरीर के विभिन्न हिस्सों में ट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides) को स्थानांतरित करना है, जो एक प्रकार की फैट है। जब वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक होता है, तो यह ट्राइग्लिसराइड्स को अधिक मात्रा में ले जाने लगता है, जिससे धमनियों में प्लाक बन सकता है। यह प्लाक हृदय और नसों के लिए हानिकारक हो सकता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।
वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल का कार्य - Functions of VLDL Cholesterol in Hindi
वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल का मुख्य कार्य शरीर में ट्राइग्लिसराइड्स और अन्य फैट को स्थानांतरित करना है। यह लिवर से उत्पन्न होकर ब्लड सर्कुलेशन के माध्यम से फैट को शरीर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाता है, जहां इसका उपयोग ऊर्जा के लिए किया जाता है या इसे फैट के रूप में इकट्ठा किया जाता है। हालांकि, जब वीएलडीएल का स्तर बढ़ता है, तो यह फैट की अधिकता का कारण बन सकता है, जिससे धमनियों में ब्लॉकेज का खतरा बढ़ जाता है।
वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर के कारण - Causes Of High VLDL Cholesterol in Hindi
- अधिक मात्रा में अनप्रोसेस्ड फैट और ट्रांस फैट का सेवन वीएलडीएल के स्तर को बढ़ा सकता है।
- अधिक वजन होने से शरीर में ट्राइग्लिसराइड्स की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे वीएलडीएल का स्तर भी बढ़ सकता है।
- शारीरिक गतिविधि की कमी से शरीर में फैेट इकट्ठा होने लगता है। जो वीएलडीएल के उच्च स्तर का कारण बन सकता है।
- डायबिटीज अनियंत्रित होने पर भी वीएलडीएल के स्तर को बढ़ा सकता है।
- कुछ लोगों में अनुवांशिक कारणों से वीएलडीएल का स्तर सामान्य से अधिक हो सकता है।
वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्वास्थ्य पर प्रभाव - How VLDL Cholesterol Affect Health In Hindi
वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर हृदय और रक्त वाहिकाओं के लिए हानिकारक हो सकता है। यह धमनियों में प्लाक का निर्माण करता है, जिससे धमनियां संकरी हो जाती हैं और रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। इससे हाई बीपी, एथेरोस्क्लेरोसिस, हार्टअटैक और स्ट्रोक जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए आज से ही करें मॉर्निंग रूटीन में ये 5 बदलाव, रहेंगे हेल्दी
VLDL Cholesterol In Hindi: वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल एक महत्वपूर्ण लिपोप्रोटीन है जो शरीर में फैट को को स्थानांतरित करता है, लेकिन इसका उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर, नियमित व्यायाम करके और संतुलित आहार से आप वीएलडीएल को आसानी से कम कर सकता है।