Doctor Verified

बहुत गंभीर होती है पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी, जानें इसके लक्षण कारण और बचाव

Pancreatitis Causes Symptoms Prevention: पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी दो तरह की होती है, एक एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस और दूसरी क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस।
  • SHARE
  • FOLLOW
बहुत गंभीर होती है पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी, जानें इसके लक्षण कारण और बचाव


Pancreatitis Causes Symptoms Prevention: अग्नाशय या पैंक्रियाज शरीर में मौजूद एक जरूरी अंग है। इसका काम शरीर में शक्तिशाली पाचक एंजाइम को छोटी आंत में पाचन ठीक रखने के लिए छोड़ना और दूसरा ब्लड वेसल्स में इंसुलिन और ग्लूकागन को भेजना है। खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण आपको अग्नाशय से जुड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। पैंक्रियाटाइटिस, अग्नाशय या पैंक्रियाज में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी को हिंदी में अग्नाशयशोध भी कहा जाता है। पैंक्रियाटाइटिस को समझने के लिए आपको सबसे पहले पैंक्रियाज के कामकाज और इसकी स्थिति के बारे में जान लेना चाहिए। पैंक्रियाज, एक ग्रंथि है, जो पेट के पीछे और छोटी आंत के पीछे मौजूद होती है। पैंक्रियाज में सूजन की बीमारी को ही पैंक्रियाटाइटिस कहते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी के बारे में विस्तार से।

पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी क्या है?- What is Pancreatitis in Hindi

अग्नाशयशोध या पैंक्रियाटाइटिस एक गंभीर बीमारी है और इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने से मरीज की मौत हो जाती है। पैंक्रियाज के काम को मेडिकल की भाषा में दो भागों में बांटा गया है- एक क्सोक्राइन फंक्शन (इसमें पाचन में मदद करने के एंजाइम छोड़ने का काम होता है) और दूसरा एंडोक्राइन (ब्लड शुगर लेवल मैनेज करना)।  बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं कि, "पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी में आपके पैंक्रियाज में सूजन आ जाती है। यह सूजन कुछ मामलों में कम समय के लिए होती है और अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ लोगों में यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है।" पैंक्रियाटाइटिस में मरीज के शरीर में अल्सर और पथरी विकसित होने का खतरा भी रहता है। इसकी वजह से पैंक्रियाज के डैमेज होने का खतरा भी बना रहता है।

Pancreatitis Causes Symptoms Prevention

इसे भी पढ़ें: पैंक्रियाज (अग्नाशय) को हेल्दी रखने के 10 नेचुरल उपाय

पैंक्रियाटाइटिस के कारण- What Causes Pancreatitis in Hindi

खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी गलतियों के अलावा कुछ स्वास्थ्य स्थितियों की वजह से भी पैंक्रियाज को नुकसान पहुंच सकता है। पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी दो तरह की होती है और इसके कारण भी अलग-अलग हो सकते हैं। आइये सबसे पहले जानते हैं इसके बारे में-

1. एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस

एक्यूट पैंक्रियाटाइटी की समस्या में सूजन अचानक हो जाती है और कुछ समय के लिए रहती है। इस स्थिति में मरीज इलाज के बाद तुरंत ठीक हो जाते हैं। कुछ मामलों में पैंक्रियाटाइटिस ब्लीडिंग और टिश्यूज को नुकसान भी पहुंच सकता है।

2. क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस

क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस में मरीज को लंबे समय तक सूजन का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग जो बहुत ज्यादा शराब पीते हैं, उन्हें इस स्थिति का खतरा ज्यादा रहता है। इस स्थिति में मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है और लंबे समय तक इलाज चलता है।

इसे भी पढ़ें: एक्यूट पैंक्रियाटाइटीज (पैक्रिया में सूजन) की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से समझें आसान भाषा में

इन स्थितियों के लिए जिम्मेदार कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-

  • अनहेल्दी डाइट का सेवन
  • पित्ताशय में पथरी
  • बहुत ज्यादा शराब का सेवन
  • दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण
  • संक्रमण और ट्रामा
  • मेटाबोलिक डिजीज
  • सर्जरी और इंजरी

पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण- Pancreatitis Symptoms in Hindi

पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी में आपको कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। मरीज की स्थिति के आधार पर इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। पैंक्रियाटाइटिस के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • पेट में गंभीर दर्द
  • कमर और शरीर के निचले हिस्से में दर्द
  • स्किन का ठंडा पड़ना
  • उल्टी और मतली की समस्या 
  • हाई ब्लड प्रेशर होना
  • मलत्याग करने में दिक्कत 
  • यूरिन का रंग डार्क होना
  • ब्लीडिंग और इन्फेक्शन
  • पीलिया की समस्या 
  • स्किन पर खुजली होना

पैंक्रियाटाइटिस की समस्या में लक्षण दिखने पर जांच के बाद डॉक्टर इलाज करते हैं। क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस की समस्या में मरीज को सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है। एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस की समस्या में मरीज का इलाज आसानी से दवाओं के माध्यम से हो सकता है, लेकिन क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस होने पर आपको विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

ब्रेन फॉग होने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, नजरअंदाज करने से हो सकता है गंभीर नुकसान

Disclaimer