What Is Leukorrhea In Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान कई सारी चीजें असामान्य लगती हैं, जैसे कभी ब्रेस्ट में सरसराहसट होनी या फिर योनि से सफेद पानी बहना। वैसे तो गर्भावस्था के दौरान योनि से सफेद पानी रिसना सामान्य है। इसका रंग हल्के बादल जैसा होत है और इसमें से किसी तरह की गंध भी नहीं आती है। विशेषज्ञों की मानें, तो ऐसा होना किसी तरह की परेशानी की वजह नहीं होती है। लेकिन, इसके बावजूद कई बार एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब बहुत ज्यादा गर्भावस्था के समय बहुत ज्यादा सफेद पानी रिसता हो, तो महिलाओं को इस संबंध में जागरूक होना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान सफेद पानी बहने का कारण
वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, “प्रेग्नेंसी के दौरान अगर महिला की वजाइना से बहुत ज्यादा सफेद पानी रिसता है, तो ऐसा एस्ट्रोजेन के लेवल की वजह से हो सकता है। एक्सपर्ट की मानें, तो गर्भवती महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजेन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे पेल्विक एरिया में ब्लड फ्लो बढ़ने लगता है। रक्त प्रवाह बढ़ने से शरीर में म्यूकस मेंब्रेन एक्टिव हो जाता है। यही कारण है कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में या फिर बाद के दिनों में भी, योनि से सफेद डिसचार्ज यानी ल्यूकोरिया काफी ज्यादा हो सकता है। आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान ल्यूकोरिया होना बहुत जरूरी है। दरअसल, प्रेग्नेंसी डिसचार्ज वजाइना में मौजूद डेड सेल्स को रिमूव करता है और बर्थ कनाल को संक्रमण आदि समस्याओं से बचाने में मदद करता है। इस तरह ल्यूकोरिया की मदद से वजाइना में अच्छे बैक्टीरिया की मौजूदगी बनी रहती है।”
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में महिलाओं के शरीर में आ सकते हैं ये 7 बदलाव
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान सफेद पानी बहना सुरक्षित है?
डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, “आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौराना सफेद पानी बहना सुरक्षित और गर्भवती महिला के लिए उपयोगी माना जाता है। लेकिन, यदि सफेद पानी गांठ बनकर निकल रही है और वह गाढ़ा भी नजर आए, तो यह चिंता का विषय बन सकता है। इस तरह सफेद पानी के रिसने के साथ-साथ अगर योनि में खुजली और जलन भी हो, तो यह संक्रमण का संकेत हो सकता है। कई बार प्रेग्नेंसी के शुरुआती चरण में महिलाओं को वजाइनल डिसचार्ज पिंक यानी गुलाबी रंग का होता है। प्रेग्नेंसी के बाद के सफर के दौरान भी कई महिलाओं को रेड स्पॉट दिखता है। कई महिलाएं, यह देखकर घबरा जाती हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान स्पॉटिंग होना कोई चिंता का विषय नहीं है।”
इसे भी पढ़ें: क्या है सरोगेसी और टेस्ट ट्यूब बेबी में अंतर? जानें इन दोनों के बारे में
प्रेग्नेंसी के दौरान सफेद पानी बहने पर आप क्या करें?
- गर्भवती महिलाओं नियमित रूप से नहाना चाहिए और अपने गुप्तांग को साफ तथा सूखा रखना चाहिए ताकि वजाइनल संक्रमण न हो और योनि में अच्छे बैक्टीरिया का संक्रमण बना रहे।
- अगर बहुत ज्यादा सफेद पानी बहता है, तो आप पैड्स या पैंटी लाइनर्स पहन सकती हैं। लेकिन, इससे बचने के टैंपोंस का इस्तेमाल न करें। टैंपोन की वजह से वजाइना में संक्रमण हो सकता है।
- योनि की सफाई के लिए कभी भी साबुन या केमिकल प्रोडक्ट्स का यूज न करें। विशेषकर, प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह की चीजों को अवॉयड करना चाहिए। साबुन या केमिकल प्रोडक्ट की वजह से योनि में मौजूदा बैक्टीरिया का बैलेंस बिगड़ सकता है।
- योनि से रिस रहे सफेद पानी को साफ करने के लिए कपड़ों का इस्तेमाल न करें। आपको बता दें कि योनि में ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जो उसे साफ रखते हैं। यह एक नेचुरल प्रक्रिया है। अगर आप कपड़ा या वाइप यूज करेंगे, तो इससे पीएच का स्तर बिगड़ सकता है, जिससे संक्रमण होने का रिस्क बढ़ जाता है।
image credit: freepik