Doctor Verified

हार्ट अटैक की तरह ही हो सकता है लेग अटैक, जानें इसके लक्षण और बचाव

Leg Attack in Hindi: लेग अटैक को मेडिकल की भाषा में क्रिटिकल लिम्ब इस्कीमिया सीएलआई (CLI) कहा जाता है। इस समस्या में पैरों में ब्लड सप्लाई रुक जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ट अटैक की तरह ही हो सकता है लेग अटैक, जानें इसके लक्षण और बचाव


Leg Attack in Hindi: हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक जैसी गंभीर और जानलेवा समस्याओं के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपने काभी लेग अटैक (Leg Attack) के बारे में सुना है? लेग अटैक भी हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक की तरह गंभीर समस्या है। हालांकि इस स्थिति को जानलेवा नहीं माना जाता है, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज के पैर बेजान या सुन्न हो सकते हैं। लेग अटैक की समस्या सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीजों में होती है और शरीर में इंसुलिन की कमी या ब्लड शुगर बढ़ने के कारण ही होती है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, लेग अटैक के कारण और बचाव के उपाय।

लेग अटैक क्या होता है?- What is Leg Attack in Hindi

लेग अटैक या पैरों में पड़ने वाला अटैक एक गंभीर समस्या है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "लेग अटैक को मेडिकल की भाषा में क्रिटिकल लिम्ब इस्कीमिया सीएलआई (CLI) कहा जाता है। इस समस्या में पैरों में ब्लड सप्लाई रुक जाती है और इसकी वजह से कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। पैर की नाओसन में ब्लड क्लॉटिंग की वजह से यह समय होती है।"

What is Leg Attack in Hindi

इसे भी पढ़ें: बेवजह पैर हिलाने की आदत बन सकता है हार्ट अटैक का कारण, जानें क्‍या कहता है शोध

लेग अटैक के कारण- What Causes Leg Attack in Hindi

पैरों के नसों में ब्लड क्लॉटिंग होने पर वेसल्स मोटे हो जाते हैं और इसकी वजह से खून का बहाव रुक जाता है। लेग अटैक की समस्या डायबिटीज और स्मोकिंग करने वाले लोगों में होती है। ऐसे लोग जो बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं, उनमें भी इस तरह की समस्या का खतरा रहता है। लेग अटैक के मुख्य कारण इस तरह से हैं-

  • इन्फेक्शन
  • ब्लड प्रेशर में खराबी
  • बहुत ज्यादा स्मोकिंग
  • ब्लड शुगर बढ़ने पर
  • खतरनाक मेटल के संपर्क में आने से

लेग अटैक के लक्षण- Leg Attack Symptoms in Hindi

लेग अटैक के मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-

  • पैरों में दर्द या चुभन
  • पैरों में सूजन और गर्मी
  • ब्लीडिंग होना
  • पैरों की स्किन लाल होना
  • फोड़ा या स्किन में घाव
  • पैरों का सुन्न हो जाना
  • चलने-फिरने में दिक्कत

लेग अटैक से बचाव के उपाय- Leg Attack Prevention in Hindi

लेग अटैक की मुख्य वजन डायबिटीज और स्मोकिंग माना जाता है। इस गंभीर समस्या से बचाव के लिए डायबिटीज को कंट्रोल में रखना चाहिए। डायबिटीज कंट्रोल करने से आपको कई गंभीर समस्या से बचाव में मदद मिलेगी। लेग अटैक के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस स्थिति को लक्षणों को नजरअंदाज करने से आपको गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। 

लेग अटैक के मरीजों को समय-समय पर डायबिटीज की जांच करानी चाहिए। इसके अलावा अगर आप स्मोकिंग करते हैं, तो तुरंत इसे बंद करें या कंट्रोल करें। इसके अलावा लेग अटैक से बचाव के लिए रोजाना व्यायाम, योग का अभ्यास करना चाहिए। हेल्दी और बैलेंस डाइट का सेवन करें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Cabbage Tapeworm: दिमाग तक कैसे पहुंच जाता है पत्तागोभी का कीड़ा? डॉक्टर से जानें

Disclaimer