हाइमन रिपेयर सर्जरी क्‍या है, जानें इसकी प्रक्रिया और रिकवरी

हाइमन रिपेयर सर्जरी को हाइमेनोप्लास्टी के रूप में भी जाना जाता है। यह हाइमन को रिपेयर करने की एक प्रक्रिया है जिसके बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं!

Atul Modi
Written by: Atul ModiUpdated at: Dec 28, 2019 00:00 IST
हाइमन रिपेयर सर्जरी क्‍या है, जानें इसकी प्रक्रिया और रिकवरी

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

हाइमन टिश्यू की एक पतली परत होती है जो वजाइनल एरिया को घेरती है। हाइमन इंटरकोर्स के अलावा भी ऐसे कई कारण होते हैं जिनकी वजह से हाइमन आसानी से टूट सकती है। जिसमें घुड़सवारी या जिमनास्टिक्स, बसों में चढ़ना जैसी शारीरिक गतिविधियां शामिल हैं। कई महिलाओं यह पता नहीं चल पाता की उनका हाइमन टूट गया है क्योंकि उनको किसी भी प्रकार के दर्द और किसी प्रकार का रक्त भी देखने को नहीं मिलता।

हाइमन रिपेयर सर्जरी, जिसे हाइमेनोप्लास्टी के रूप में भी जाना जाता है एक सरल प्रक्रिया है जिसके द्वारा फटे हाइमन को रिपेयर किया जा सकती है साथ ही ऐसे हाइमन को बनाने में भी मदद मिलती है जो मौजूद नहीं है। यह समझना बहुत जरूरी है कि सर्जरी के द्वारा वर्जिनिटी को पुनर्स्थापित नहीं किया जा सकता। लेकिन सर्जरी के बाद संभोग के समय यह आपको काफी हद तक पहले बार संभोग की तरह खून बहने या दर्द के कारण आंसू आने जैसी स्थिति पैदा कर सकता है।

hymen

क्या है हाइमन रिपेयर

हाइमन रिपेयर सर्जरी करने में आमतौर पर एक घंटे से भी कम समय लगता है। जिन महिलाओं की हाइमन टूटी हुई होती है सर्जन या हाइमन रिपेयर विशेषज्ञ उनकी हाइमन के बचे हुए टुकड़ों को एक साथ सिल देते हैं। यह हाइमन को एक साथ जोड़ता है और उसे वापस बढ़ने मदद करता है। इससे हाइमन ठीक हो जाती है। जिन महिलाओं में हाइमन के कोई अवशेष  देखने को नहीं मिलते या फिर वे महिलाएं जो हाइमन के बिना पैदा हुई हैं प्लास्टिक सर्जन उनके वजाइना के प्रवेश द्वार को टाइट कर देता है और एक नया हाइमन बनाने के लिए वजाइना टिश्यू के एक छोटे हिस्से का उपयोग करता है। सर्जन द्वारा बनाई गई यह हाइमन प्राकृतिक हाइमन के समान ही होती है।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन: कब और क्‍यों पड़ती है इस सर्जरी की जरूरत, जानें जोखिम और प्रक्रिया

रिपेयर हाइमन रिकवरी कैसे करें

अपनी प्लास्टिक सर्जरी प्रक्रिया के बाद आपको नियमित रूप से साबुन और पानी हाइमन एरिया को हल्के हाथ से धोना होगा। सर्जरी के बाद 2-4 सप्ताह के लिए थोड़ी सूजन और चोट महसूस हो सकती है। लेकिन उसमें दर्द बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए और सर्जरी के एक सप्ताह के भीतर दर्द ठीक भी हो जाना चाहिए। आप दर्द  में दवा और एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। इससे दर्द से राहत पाने में आपको मदद मिलेगी और इंफेक्शन के खतरे को कम करने के लिए भी डॉक्टर से नुस्खे प्राप्त कर सकेंगी।

hymen

आपको भारी वजव उठाने और किसी भी ज़ोरदार गतिविधियों से भी बचना चाहिए क्योंकि यह आपके उपचार को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। सर्जरी का समय पूरा होने के बाद टांके घुल जायेंगे और अपने आप बाहर आ जायेंगे।

आपकी हाइमन की मरम्मत होने के बाद अगले दिन काम पर लौटने में आपको सक्षम होना चाहिए। आपको सर्जरी के एक सप्ताह बाद हल्के व्यायाम की दिनचर्या को फिर से शुरू करने में सक्षम होना चाहिए। 4-6 सप्ताह के लिए भारी वजव उठाने या ज़ोरदार व्यायाम करने से बचें।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में महिलाओं में बढ़ जाता है यूटीआई का खतरा, बचाव के लिए जानें जरूरी टिप्स

हाइमन रिपेयर के जोखिम और कॉम्प्लिकेशन

किसी भी तरह के ऑपरेशन या सर्जरी को करने में जोखिम और संभावित जटिलताएं होती हैं। जब वे अतिरिक्त दवाएं लेते हैं तो सर्जरी की आवश्यकता भी हो सकती है। इस तरह के जोखिमों में इंफेक्शन, रक्तस्राव, निशान, संबंध बनाते समय दर्द और विकृति शामिल हैं। हालांकि अधिकांश रोगी कभी भी इन जोखिमों का अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि वे काफी दुर्लभ होते हैं।

Read More Articles On Women Health In Hindi

Disclaimer