Benefits Of HydroBooster For Skin: रोजाना धूल और धूप से त्वचा का निखार कम होने लगता है। ऐसे में आपकी स्किन हर दिन डल होने लगती और आपके चेहरे की रंगत में बदलाव आने लगता है। त्वचा को नियमित रूप से देखभाल की आवश्यकता होती है। आज के दौर में स्किन की देखभाल के लिए बाजार में कई तकनीक उपलब्ध हैं। हाल ही के दिनों में हाइड्रोबूस्टर ट्रीटमेंट लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। इस उपचार में स्किन को हाइड्रेट रखने पर जोर दिया जाता है। जिससे त्वचा की इलास्टिसिटी बेहतर होती है और त्वचा में निखार आता है। आगे स्किन केयर स्पेशिलिस्ट मानक्षी सिरोही से जानते हैं कि हाइड्रोबूस्टर से त्वचा की देखभाल कैसे की जा सकती है।
हाइड्रोबूस्टर को समझें - What Is Hydrobooster Treatment
हाइड्रोबूस्टर ट्रीटमेंट त्वचा देखभाल की प्रक्रिया है, जो त्वचा की नमी को बनाए रखने का कार्य करती है। इसमें डिहाइड्रेशन और डल स्किन को दूर किया जाता है। स्किन मॉइस्चराइजिंग के पुराने तरीकों से हटकर, हाइड्रोबूस्टर उपचार में स्किन हाइड्रेशन किया जाता है।
इसमें आमतौर पर हयालूरोनिक एसिड का उपयोग शामिल होता है, जो त्वचा में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला पदार्थ है। यह स्किन को हाइड्रेट करने में सहायक होता है। हयालूरोनिक एसिड को अन्य पौष्टिक तत्वों के साथ मिलाकर एक सीरम तैयार किया जाता। इस सीरम का त्वचा पर उपयोग किया जाता है।
स्किन में हाइड्रोबूस्टर ट्रीटमेंट के फायदे - Hydrobooster Benefits For Skin In Hindi
हाइड्रेशन के लिए आवशयक
हाइड्रोबूस्टर ट्रीटमेंट का फोकस स्किन के डिहाइड्रेशन को दूर करने का होता है। हयालूरोनिक एसिड, त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है। यह स्किन की नेचुरली रूप से ठीक करने और उसे सॉफ्ट बनाने में सहायक होता है।
स्किन इलास्टिसिटी
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, त्वचा के कोलेजन और इलास्टिन फाइबर कम होने लगते हैं, जिससे इलास्टिसिटी में कमी आती है। हाइड्रोबूस्टर ट्रीटमेंट कोलेजन उत्पादन को बढ़ता है, जिससे त्वचा की इलास्टिसिटी बेहतर होती है। इससे त्वचा की रंगत में निखार आता है, और फाइन लाइन्स दूर होने लगती हैं।
झुर्रियों को करें दूर
हाइड्रोबूस्टर उपचार के हाइड्रेटिंग और कोलेजन-बूस्टिंग प्रभाव झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं। ट्रीटमेंट न केवल उम्र बढ़ने के मौजूदा लक्षणों को कम करता है। बल्कि यह स्किन की टोन और उससे जुड़ी अन्य समस्याओं को भी दूर करता है।
चेहरे में निखार लाएं
धूप के कारण स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है। ऐसे में स्किन का रंग गहरा होने लगता है और चेहरे का निखार कम होने लगता है। लेकिन, ट्रीटमेंट से स्किन हाइड्रेट होती है और इससे स्किन में निखार आने लगता है।
इसे भी पढ़ें: रात में आंखों में खुजली क्यों होती है? जानें इसके कारण और घरेलू उपाय
इस हाइड्रोबूस्टर ट्रीटमेंट में स्किन की समस्याओं को दूर किया जाता है। इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले सीरम में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स भी होते हैं। इससे त्वचा की दाग धब्बे तेजी से साफ होते हैं और कोलेजन बूस्ट होता है। ऐसे में स्किन का रूखापन दूर होता है और स्किन से झुर्रियां साफ हो जाती हैं।