
Embedded Ring Syndrome: एक अंगूठी से भी संक्रमण हो सकता है। हां यह सच है। लखनऊ के रहने वाले देश दीपक सिंह को अचानक एक दिन हाथ की एक उंगली में खुजली महसूस हुई। खुजली को सामान्य इन्फेक्शन समझकर वह नजरअंदाज करते रहे। जब खुजली के साथ-साथ सूजन भी नजर आने लगी, तो उन्हें यह लक्षण असामान्य लगे। वह तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे। फिजिशियन ने जांच की और बताया कि उन्हें एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम की आशंका लग रही है। यह कंडीशन उन लोगों को होती है जो उंगली में टाइट अंगूठी पहनते हैं। सबसे पहले डॉक्टर ने कटर की मदद से रिंग निकाली, फिर उंगली पर क्रीम लगाने के लिए दी। डॉक्टर ने कहा कि समय रहते लक्षणों का पता चल गया इसलिए उंगली को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ मामलों में उंगली काटने तक की नौबत आ जाती है। एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम कोई कॉमन बीमारी नहीं है। यह एक रेयर कंडीशन है, लेकिन फिर भी यह किसी को भी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं इस कंडीशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के बारे में। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की।
टाइट रिंग पहनने से उंगली में हो जाता है संक्रमण- Tight Ring Cause Finger Infection
टाइट अंगूठी पहनने से, त्वचा में संक्रमण हो जाता है। इसे ही हम एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम के नाम से जानते हैं। टाइट अंगूठी पहनने से उंगली के टिशूज पर बुरा असर पड़ता है। यह समस्या उन लोगों में देखने को मिल सकती है जिनका वजन तेजी से बढ़ा है और वेट गेन के बाद भी छोटे साइज की पुरानी अंगूठी ही पहन रखी है। टाइट अंगूठी पहनने से उंगली का संक्रमण हाथ और हड्डियों तक फैल जाता है। कुछ रेयर मामलों में उंगली काटना पड़ सकता है। इस कंडीशन का इलाज करने के लिए, सबसे पहले ऐसी अंगूठी को हाथ से निकाल दें जो फंस गई हो या टाइट हो।
एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम के लक्षण- Embedded Ring Syndrome Symptoms
- टाइट अंगूठी पहनने से नस दबती है। नस दबने से उंगली में सूजन आ जाती है।
- उंगली में खुजली और जलन का एहसास भी हो सकता है।
- त्वचा में फफोलेदार दाने और छाले नजर आ सकते हैं।
- उंगली में संक्रमण की तरह रैशेज नजर आ सकते हैं।
एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम के लक्षण नजर आने पर क्या करें?- Finger Infection Treatment
- सबसे पहले अगर आपने ऐसी अंगूठी पहन रखी है जो ज्यादा टाइट है, तो उसे उतार दें।
- यह समस्या होने पर डॉक्टर आपको दवाएं दे सकते हैं।
- एंंटीबैक्टीरियल क्रीम या लोशन की मदद से भी इसका इलाज किया जाता है।
- कुछ मामलों में सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- पैर की बिछिया बन सकती है इंफेक्शन का कारण, जानें कैसे करें बचाव
उंगली के संक्रमण से कैसे बचें?- Finger Infection Prevention Tips
- अगर त्वचा में खुजली हो रही है, तो अंगूठी को कुछ हफ्तों तक न पहनें।
- लगातार अंगुठी पहने रहने से पसीने के कारण बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन हो सकता है।
- खाते समय, भोजन के कण अंगूठी पर चिपक जाते हैं। अंगूठी को निकालकर समय-समय पर साफ करते रहें।
- अगर संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो उंगली पर एंटीबैक्टीरियल टैल्कम पाउडर छिड़क सकते हैं। पाउडर, अतिरिक्त पसीने को सोख लेगा।
- नहाते समय उंगली को, अंगूठी निकालकर साफ किया करें।
एम्बेडेड रिंग सिंड्रोम होने पर उंगली में रैशेज और खुजली जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर आपको क्रीम या दवा दे सकते हैं। कुछ रेयर मामलों में सर्जरी की भी जरूरत पड़ती है। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।