Doctor Verified

क्‍या साइनस इंफेक्‍शन की वजह से कान में भी दर्द होता है? एक्‍सपर्ट से जानें बचाव के उपाय

Sinus Infection: साइनस की सूजन या संक्रमण को साइनस इंफेक्शन कहते हैं। साइनस बलगम बनाती हैं। इससे कान भी प्रभाव‍ित हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या साइनस इंफेक्‍शन की वजह से कान में भी दर्द होता है? एक्‍सपर्ट से जानें बचाव के उपाय


Can Sinus Infection Cause Ear Pain: साइनस इंफेक्‍शन, को मेड‍िकल भाषा में साइनोसाइटिस (Sinusitis) कहा जाता है। कई वजह से साइनस इंफेक्‍शन हो सकता है। जैसे क‍ि वायरल इंफेक्‍शन, बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन, एलर्जी, फंगल इंफेक्‍शन आद‍ि वजहों से साइनस इंफेक्‍शन हो सकता है। साइनस इंफेक्‍शन के कारण, नाक बंद हो जाती है, स‍िर दर्द होता है, खांसी की समस्‍या होती है, सांस में दुर्गंध आती है और तेज बुखार की समस्‍या हो सकती है। साइनस इंफेक्‍शन क‍िसी भी उम्र में हो सकता है। स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों में या वयस्‍कों में साइनस का जोख‍िम हो सकता है। धूल, धुएं और प्रदूषण कणों के संपर्क में आने के कारण यह इंफेक्‍शन हो जाता है। एलर्जी के कारण भी साइनस की सूजन और संक्रमण का खतरा हो सकता है। कमजोर इम्‍यून‍िटी वाले लोगों को भी साइनस का जोख‍िम होता है। कुछ लोगों को साइनस के कारण कान में दर्द का एहसास होता है। इस लेख में जानेंगे क‍ि क्‍या  वाकई साइनस के कारण कान में दर्द होता है या नहीं, साथ ही आपको बताएंगे साइनस से बचाव के उपाय। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

sinus infection

क्‍या साइनस इंफेक्‍शन के कारण कान में दर्द होता है?- Can Sinus Infection Cause Ear Pain

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि साइनस इंफेक्‍शन के कारण कान में दर्द हो सकता है। जब साइनस में संक्रमण या सूजन होती है, तो नाक के पीछे की नल‍ियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साइनस इंफेक्‍यान के कारण, कान पर दबाव बढ़ता है और दर्द हो सकता है। इसके अलावा कानों में भारीपन और सुनने की क्षमता में कमी भी महसूस हो सकती है। अगर आप साइनस इंफेक्‍शन का अनुभव कर रहे हैं, तो साफ कपड़े को गुनगुने पानी में भ‍िगोकर कान के ऊपर रखें, इससे आराम म‍िलेगा। इसके अलावा डॉक्‍टर की सलाह पर, दर्द न‍िवारक दवाओं का सेवन कर सकते हैं। कान के दर्द को दूर करने के ल‍िए, नाक की सफाई करें। इसके ल‍िए नेसल स्‍प्रे या सलाइन ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

साइनस इंफेक्‍शन से बचने के उपाय- Sinus Infection Prevention Tips 

  • साइनस इंफेक्‍शन से बचने के ल‍िए न‍ियम‍ित रूप से हाथ धोएं और चेहरे को साफ रखें। 
  • नाक को बार-बार छूने से बचें और सर्दी-जुकाम से पीड़ि‍त लोगों से दूरी बनाए रखें। 
  • स्‍टीम इनहेलेशन लें या ह्रयूम‍िड‍िफायर का इस्‍तेमाल करें। इससे नाक या साइनस के मार्ग में सूखापन नहीं रहेगा। 
  • डाइट में व‍िटाम‍िन-सी, ज‍िंक और एंटीऑक्‍सीडेंट्स को शाम‍िल करें। इससे शरीर की इम्‍यून‍िटी को बढ़ाने में मदद म‍िलेगी। 
  • धूल, प्रदूषण, पालतू जानवरों से दूर रहें और न‍ियम‍ित रूप से घर की सफाई करें। 
  • धम्रपान से बचें। इसके अलावा अगर आपको सर्दी-जुकाम है, तो जल्‍द से जल्‍द इसका इलाज करवाएं। ताक‍ि सर्दी-जुकाम, साइनस इंफेक्‍शन में न बदल जाए।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।    

Read Next

Wilson Disease: शरीर में कॉपर की ज्यादा मात्रा बन सकती है इस दुर्लभ बीमारी का कारण, जानें इसके लक्षण और इलाज

Disclaimer