एक्जिमा क्‍या है, जानें इसके लक्षण और उपचार

एक्जिमा कुछ मामलों में संक्रामक हो सकता है। एक्जिमा को मूल रूप से तीव्र खुजली से जाना जाता है जिसमें कभी-कभी खून निकल आता है और त्वचा को क्षति होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्जिमा क्‍या है, जानें इसके लक्षण और उपचार

एक्जिमा एक त्वचा विकार है। इस स्थिति में आपके शरीर के किसी भी अंग की त्वचा पर खुजली और लाल चकत्ते हो जाते हैं। शिशुओं में यह काफी प्रचलित है। एक्जिमा कुछ मामलों में संक्रामक हो सकता है। एक्जिमा को मूल रूप से तीव्र खुजली से जाना जाता है जिसमें कभी-कभी खून निकल आता है और त्वचा को क्षति होती है। कभी-कभी कुछ लोग एक्जिमा के इलाज में काफ़ी हद तक सक्षम होते हैं जबकि कुछ लोगों को उम्र भर इसी के साथ रहना पड़ता है।


एक्जिमा के प्रकार  

  • एटोपिक डर्मेटाइटिस
  • डिज़िद्रोटिक एक्जिमा
  • हाथ पर एक्जिमा
  • न्यूरोडर्मेटाइटिस
  • न्यूमूलर एक्जिमा
  • स्टैटिस डर्मेटाइटिस
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस

एक्जिमा के लक्षण

इसमें आपकी त्वचा पर लाल और खुजलीदार पैच हो सकते हैं। अगर इन लक्षणों का इलाज नहीं किया जाए तो त्वचा परत दर, खुरदुरी और शुष्क हो सकती है। लंबी अवधि के एक्जिमा से प्रभावित त्वचा, बैक्टीरिया संक्रमण के लिए आमतौर पर अधिक संवेदनशील हो जाती है। लगातार खुजली से आपकी त्वचा पर खरोंच आ जाती है जिससे त्वचा की क्षति बढ़ जाती है। एक्जिमा हल्का या गंभीर हो सकता है। कभी-कभी किसी को भी पैच से मुक्ति मिल सकती है। लेकिन अधिकतर यह स्थिति आपके जीवनकाल के लिए आपकी साथ रह सकती है। उचित दवा और देखभाल के साथ, एक्जिमा के लक्षणों रोक कर रखना संभव है।

एक्जिमा के कारण

एक्जिमा में अंग की त्वचा पर खुजली और लाल चकत्ते हो जाते हैं। एक्जिमा के पीछे सही कारण पूरी तरह से ज्ञात नहीं है। हालांकि, कुछ ऐसे ट्रिगर हैं जो हालत को शुरू या खराब करने के लिए जाने जाते हैं। एक्जिमा को पामा रोग या छाजन रोग के नाम से भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: खतरनाक बीमारी है वॉटर रिटेंशन, जानें इसकी प्रमुख वजह और बचाव

एक्जिमा के उपचार

जब त्वचा सूज जाती है और उसके कारण त्वचा पर लाल रैशेस हो जाते हैं और साथ ही त्वचा में खुजली और जलन होने लगती है, इस स्तिथि को एक्जिमा कहते हैं। एक्जिमा की समस्या में लगातार बहुत ज्यादा खुजली होती है। आप अपने शरीर में कहीं भी जैसे कोहनी, घुटनों, चेहरे, बांह, पैर, आदि पर लाल रैशेस या चकत्ते देख सकते हैं। इस त्वचा रोग में आप असहज महसूस करते हैं। यह जीवन भर आप के लिए समस्या का कारण बन सकता है। आप अपने आप को इस समस्या से बचाने और लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं, अपनी जीवन शैली में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करके एक्जिमा की समस्या से निजात कैसे पाया जा सकता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

ऑस्टियोपैथी क्‍या है? हड्डियों के उपचार के लिए प्रभावी है यह पद्धति

Disclaimer