हमारे शरीर एक साथ कई कार्य होते हैं। शरीर में अरबों कोशिकाएं होती हैं, जो शरीर के अंगों के बनने में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। इन कोशिकाओं में बदलाव की वजह से शरीर में गांठ उत्पन्न हो सकती है। ट्यूमर को नियोप्लाज्म भी कहा जाता है। कई बार यह गांठ टिश्यू मिलकर बनती हैं। इस तरह की गांठ ठोस हो सकती है। लेकिन, कुछ गांठ में द्रव भी हो सकता है। अक्सर लोग शरीर में होने वाले गांठ को कैंसर मान लेते हैं। कई बार महिलाएं स्तन में होने वाली गांठ को कैंसर समझ स्ट्रेस लेने लगती हैं। जबकि स्तनों की अधिकतर गांठ कैंसर का कारण नहीं होती हैं। डॉक्टर का कहना है कि ज्यादातर ट्यूमर किसी ब़डी परेशानी की वजह नहीं होते हैं। कैंसर रहित ट्यूमर को बिनाइन कहा जाता है। लेकिन, कुछ मामलों में ट्यूमर कैंसर का रूप भी धारण कर सकते हैं। आगे मेडिकवर अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सचिन नालवाड़े ने बताया कि ट्यूमर क्यों होता है?
ट्यूमर कैसे बनता है? - How does a Tumour Occur in Body in Hindi
ट्यूमर कोशिकाओं से बने होते हैं। दरअसल, हमारे शरीर में एक प्रक्रिया के तहत पुरानी या क्षतिग्रस्त कोशिकाएं डैमेज हो जाती हैं। इसकी जगह नई कोशिकाओं का निर्माण होता है और वह पुरानी कोशिकाओं की जगह ले लेती हैं। लेकिन, कई बार कोशिकाओं में बदलाव की वजह से यह प्रक्रिया बाधित हो जाती है। ऐसे में डैमेज हुई कोशिकाएं बढ़ती रहती है। इसकी वजह से शरीर में बाहरी व अंदरुनी हिस्से में ट्यूमर (गांठ) बनने लगती है। यह गांठ कैंसर युक्त व बिना कैंसरयुक्त भी हो सकती हैं। यह प्रक्रिया शरीर के जिस भी हिस्से में प्रभावित होती है, वहां पर ट्यूमर की गांठ हो जाती है।
ट्यूमर के प्रकार - Types of Tumour in Hindi
कैंसरयुक्त ट्यूमर
शरीर के किसी भी अंग या हिस्से में कैंसर हो सकता है। कैंसर की कोशिकाएं एक ट्यूमर बनाती है, इसको कैंसरयुक्त ट्यूमर कहा जा सकता है। यह आसपास के टिश्यू को प्रभावित कर सकता है। कैंसर का कारण बनने वाली कोशिकाएं रक्त के माध्यम से शरीर के किसी भी हिस्से को अपनी चपेट में ले सकती हैं। कैंसर के नए ट्यूमर को मेटास्टेसिस कहा जाता है।
कैंसर रहित ट्यूमर
इस प्रकार में उन ट्यूमर को शामिल किया जाता है,जो कैंसर रहित होतें हैं। यह ट्यूमर शरीर के एक ही स्थान पर रहते हैं। यह शरीर के अन्य अंगों को प्रभावितत नहीं करते हैं। साथ ही, हटाए जाने के बाद आमतौर पर दोबारा नहीं होते हैं। इनको टिश्यू में स्थानांतरित किया जा सकता है।
क्या सभी ट्यूमर कैंसर होते हैं?
सभी ट्यूमर कैंसर का कारण नहीं बनते हैं। कुछ ही ट्यूमर में कैंसर के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। लेकिन, समय पर इलाज कराने से इसको दूर किया जा सकता है। वैसे, अधिकतर ट्यूमर कैंसर रहित होते हैं। इनसे शरीर के अन्य अंगों को किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें : क्या शरीर पर होने वाली कोई भी गांठ कैंसर बन सकती है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
ट्यूमर कोशिकाओं के बनने की प्रक्रिया में आई बाधा के कारण उत्पन्न होते हैं। समय रहते ट्यूमर का इलाज किया जा सकता है। इससे किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है। लेकिन, कैंसर युक्त या कैंसर की वजह बनने वाले ट्यूमर शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित करते हुए जान का जोखिम पैदा कर सकते हैं।