आपके बारे में बहुत कुछ कहता है आपका स्‍लीपिंग पोजिशन, जानें

आप किस पोजिशन में सोते हैं और आप अपने बारे में जानना चाहते हैं इस लेख को विस्‍तार से पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके बारे में बहुत कुछ कहता है आपका स्‍लीपिंग पोजिशन, जानें

व्‍यक्ति का रहन-सहन उसके व्‍यक्तित्‍व के बारे में बहुत कुछ कहता है। इसमें उसके बातचीत करने का तरीका, उठने, बैठने, चलने, खाने-पीने और यहां तक कि उसका स्‍लीपिंग पोजिशन भी उसके बारे में कई बातों की ओर इशारा करता है। आप किस पोजिशन में सोते हैं और आप अपने बारे में जानना चाहते हैं इस लेख को विस्‍तार से पढ़ें।

विटामिन्स अब्ज़ॉर्ब करने में सहायक है मक्खन, ये हैं 6 फायदे और 5 नुकसान 

शरीर को सिकोड़कर सोते हैं

जिन लोगों का आत्म-विश्वास कमजोर होता है और वह जल्दी ही भयभीत हो जाते है। ऐसे लोग शरीर को सिकोड़कर सोते है। सोते वक्त इनके पैर पेट में लगे होते है। ये अनजान लोगों के साथ जल्दी घुलमिल नहीं पाते है। इनका स्वभाव भी जिद्दी होता है। ये अकारण भयग्रस्त रहते है। इनके जीवन में अचानक दुर्घटनायें घटने की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे लोग भीड़-भाड़ से दूर रहकर एकाकी जीवन व्यतीत करने में विश्वास करते है।

पेट के बल सोना

कुछ लोग ऐसे होते है, जो पेट के बल लेटकर सोना पसन्द करते है। ऐसे जातक किसी आकारण भय से ग्रस्त होते है। इन्हें किसी भी प्रकार का रिस्क उठाना अच्छा नहीं लगता है। जीवन में इन्हें कई बार धोखा मिलने के आसार रहते है। जिस कारण ये लोग हर काम बहुत सोंच समझकर करते है। आर्थिक लेन-देन में इन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।


सोने से पहले पैर हिलाते है

जो लोग सोने से पहले पैर हिलाते है, उन्हें सदैव कोई चिन्ता बनी रहती है। वें दूसरों के बारें में सोंचकर बेवजह परेशान रहते है। छोटी-छोटी बातों को लेकर पूरी-पूरी रात्रि ये लोग सोंचते रहते है। ऐसे लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियॉ बनी रहती है।

शरीर को ढककर सोना  

ऐसे लोग जो सोते वक्त पैरों को कसकर जकड़ लेते है और साथ में पूरे शरीर को ढककर सेाने की आदत होती है। ऐसे लोगों का जीवन संघर्षपूर्ण बना रहता है। ये लोग हर परिस्थितियों में अपने-आपको ढालने की कला में माहिर होते है। अपनी व्यवहार कुशलता से दूसरों का मन जीतने में माहिर होते है। लेकिन ये लाग थोड़ा झक्की भी होते है तथा इनके मन में क्या चल रहा है, ये जान पाना असम्भव है। सोचते कुछ और है और करते कुछ और है।

एकदम सीधे लेटकर सोते हैं

जो जातक एकदम सीधे लेटकर सोते है, वे अपने जीवन में बहुत उॅचाइयों पर पहुॅचते है। इन लोगों में गजब का आत्म-विश्वास होता है। ऐसे लोग अपनी मेहनत के दम पर दुनिया में छा जाना चाहते है। परिवार व समाज का हित करने के लिए कुछ ऐसे कार्य भी करते जिनसे इनकी प्रतिष्ठा में चार-चॉद लगते है। ऐसे लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

पीठ के बल सोते हैं

बहुत सारे लोग ऐसे होते है, जो दोनों हाथों व पैरों को फैलाकर पीठ के बल पर सोते है। ऐसे लोग हर कार्य को पूरी आजादी से करना चाहते है। अपने कार्य में किसी का हस्ताक्षेप ये लोग ज्यादा बर्दास्त नहीं करते है। ये जीवन में सारी सुख-सुविधायें प्राप्त करके ऐशो-आराम से जीवन व्यतीत करना चाहते है। ये विपरीत सेक्स के प्रति जल्दी आकर्षित होते है, जो इनके लिए ठीक नहीं होता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Mind and Body In Hindi

Read Next

बच्‍चों को मिट्टी में खेलने से न रोकें, बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता!

Disclaimer