अचानक शुगर बढ़ना एक गंभीर स्थिति है। अचानक हाई ब्लड शुगर होने पर किडनी फेल हो सकती है, व्यक्ति कोमा में जा सकता है। यहां तक कि मरीज की मृत्यु तक हो सकती है। ऐसी स्थिति आने पर मरीज को तुरंत इलाज करवाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन, दिक्कत तब होती है, जब व्यक्ति को यह न पता हो कि उसे अचानक उसका शुगर हाई हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि आप यह जानें कि अचानक शुगर हाई होने पर आप कैसा महसूस कर सकते हैं? क्या इस दौरन आपका सिर घूम सकता है, उल्टी हो सकती है या अन्य समस्याएं हो सकती हैं? पेश है, इस संबंध में जानकारी विस्तार से। इसके बारे में बेहतर जानकारी के लिए हमने "शारदा अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी और डॉ. DY पाटिल मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर, पुणे" के प्रोफे. डॉ अनु गायकवाड (MBBS, MD MED, Physician, Diabetologist) से बात की।
धुंधला दिखना (Blur Vision)
डॉ. भूमेश त्यागी कहते हैं, "अचानक शुगर बढ़ने पर मरीज को धुंधला दिखने लगता है, आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और तमाम कोशिश करने के बावजूद उसे सब कुछ सामान्य और साफ-सुथरा नजर नहीं आता है। हालांकि, कई बार किसी अन्य गंभीर बीमारी, जैसे हार्ट अटैक होने पर भी इस तरह की स्थिति हो सकती है। लेकिन विशेषज्ञों की राय है कि अचानक शुगर स्तर बढ़ने से भी मरीज ऐसा महसूस कर सकता है।"
इसे भी पढ़ें: डायबिटीज क्या है और क्यों होता है? जानें ये बीमारी शरीर को कैसे करती है प्रभावित
थकान महसूस करना (Tired)
अचानक शुगर बढ़ने पर मरीज काफी थका हुआ महसूस करता है। हालांकि, उसे अपनी थकान की वजह समझ नहीं आती। डॉ. भूमेश त्यागी आगे बताते हैं, "अचानक उसे ऐसा लगने लगता है कि उसने काफी काम किया है और अब वह मूव नहीं कर सकता है। थकान के कारण वह किसी एक जगह बैठ जाता है। कुछ-कुछ समय के लिए उसे ऐसा भी लग सकता है कि उसकी सांस उखड़ रही है। दरअसल, शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण सेल्स तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पता है, जिससे सेल्स को पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। नतीजतन, व्यक्ति थकान महसूस करने लगता है।"
इसे भी पढ़ें: घर में डायबिटीज का मरीज है तो इस तरह करें उसकी देखभाल, कई समस्याओं से होगा बचाव
तेज सिर दर्द होना (Headache)
डॉ. अनु गायकवाड बताते हैं, "अचानक शुगर बढ़ने से शरीर में ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। जब शरीर में सही तरह से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है, तो इससे कई तरह की अन्य समस्याएं भी जन्म लेने लगती है। इन्हीं में से एक है, तेज सिरदर्द होना। दरअसल, सिर में भी जब ऑक्सीजन का फ्लो प्रभावित होता है, तो इससे चक्कर आने लगता है और सिरदर्द बढ़ जाता है। कई बार दर्द इतना तेज होता है कि उसे संभालना मुश्किल हो जाता है।"
पेशाब से गंध आना (Smell In Urine)
डॉ. अनु गायकवाड के अनुसार, "अचानक शुगर बढ़ने पर मरीज को अपने पेशाब से अलग किस्म की स्मेल आती है। हालांकि, पेशाब से गंध आना कई अन्य तरह की गंभीर समस्याओं की ओर भी इशारा करता है, जैसे किडनी में समस्या। वहीं, अचानक शुगर का स्तर बढ़ जाए, तो पेशाब से मीठी-मीठी गंध आने लगती है। ध्यान रखें, यह स्थिति बहुत गंभीर होती है। जब पेशाब के जरिए शुगर बाहर निकलने लगे, तो इसका अर्थ होता है कि डायबिटीज के कारण आपकी किडनी भी प्रभावित हो रही है।"
image credit: freepik