What Causes Nerve Weakness: शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए सभी अंगों को ठीक ढंग से काम करना जरूरी है। शरीर के किसी भी अंग में खराबी या गड़बड़ी पूरे शरीर को प्रभावित करती है। नसों में खराबी आने पर आपके शरीर में ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती है और इसकी वजह से गंभीर स्थितियों का खतरा बढ़ जाता है। शरीर की नसों में कमजोरी आने पर हार्ट से जुड़ी बीमारियों समेत शरीर को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। शरीर की नसें ही सर्कुलेशन सिस्टम को ठीक ढंग से काम करने में मदद करती हैं। इसमें खराबी आने पर व्यक्ति की मौत का खतरा भी बढ़ जाता है। खानपान, लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ स्थितियों की वजह से नसों में कमजोरी आ जाती है और इसकी वजह से नसों में कमजोरी आ सकती है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि नसों में कमजोरी क्यों होती है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए?
नसों में कमजोरी क्यों आती है?- Causes Of Nerve Weakness in Hindi
नसों में कमजोरी तंत्रिका तंत्र से जुड़ी गंभीर समस्या है, इसे नजरअंदाज करना सेहत के लिए काफी गंभीर हो सकता है। नसों और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं के लिए मेडिकल में "न्यूरोपैथी" (Neuropathy) शब्द को यूज किया जाता है। कुछ लोगों में नसों की कमजोरी थोड़े समय के लिए होती है और डाइट व लाइफस्टाइल में सुधार करने पर ठीक हो जाती है। लेकिन कुछ लोगों में या समस्या लंबे समय तक रह सकती है और सही समय पर इलाज न मिलने पर मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं कि, "नसों में कमजोरी शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। यह समस्या दिमाग की नसों से लेकर, रीढ़ की हड्डी समेत कई अंगों में हो सकती है।"
नसों में कमजोरी के कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-
- दुर्घटना या इंजरी की वजह से नसों में सूजन आने पर
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी के कारण
- ऑटोइम्यून डिजीज की वजह से
- मल्टीप्ल स्केलेरोसिस, गुलियन बेरी सिंड्रोम के कारण
- शरीर में हॉर्मोन का असंतुलन होने पर
- किडनी और लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों के कारण
- ट्यूमर या कैंसर की वजह से
- कीमोथेरेपी में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के कारण
- शराब का बहुत ज्यादा सेवन और नशे की वजह से
- हर्पीस, एचआईवी और हेपेटाइटिस सी की वजह से
- आनुवांशिक या जेनेटिक कारणों से
नसों में कमजोरी के लक्षण- Symptoms Of Nerve Weakness in Hindi
नसों में कमजोरी होने पर दिखने वाले लक्षण कुछ इस तरह से हैं-
- नसों में दर्द और तनाव महसूस होना
- नसों में जान न होना
- झुनझुनी और संवेदनहीनता
- पेट से जुड़ी परेशानियां
- बहुत ज्यादा गर्मी लगना
- ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होना
- शरीर और नसों में चुभन महसूस होना
- डिप्रेशन और स्ट्रेस
- मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना
नसों को कमजोर होने से बचाव के टिप्स- Nerve Weakness Prevention in Hindi
नसों में कमजोरी के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसके बाद सही समय पर डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़े बदलाव करने से इस समस्या में जल्दी फायदा मिलेगा। नसों को कमजोरी से बचाने के लिए डाइट में ताजी सब्जियां, दूध, बादाम, अखरोट आदि का सेवन करें। नसों में कमजोरी की समस्या बहुत गंभीर होती है, इस समस्या में सही समय पर डॉक्टर की सलाह लेकर जांच और इलाज जरूर लेना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)