-1767010577337.webp)
Lip Sores Causes In Hindi: सर्दियों के दिनों में होंठ फटने लगते हैं और यह कोई हैरानी की बात नहीं है। इन दिनों हवा में नमी की कमी होती है, जिस वजह से स्किन और लिप्स काफी ड्राई हो जाते हैं। अगर आप लिप्स को सही तरह से मॉइस्चर करते हैं, तो ऐसे में होंठों के फटने की समस्या कम हो जाती है। हालांकि, आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को होंठों पर बार-बार घाव हो जाते हैं। ये ठीक होते हैं और कुछ दिनों बार फिर हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा होना सही नहीं है। यह किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत कर सकता है। आइए, राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं कि होंठों पर बार-बार घाव होना किन बीमारियों का संकेत हो सकता है? (Hothon Par Dane Kyon Hote Hain)
इस पेज पर:-
होंठों पर बार-बार घाव होने के कारण- Causes Of Frequent Lip Sores In Hindi
-1767010883557.jpg)
1. बुखार
होंठों पर बार-बार घाव होने का एक मुख्य कारण बुखार है। अगर किसी को बुखार है और वह ठीक नहीं हो रहा है, तो ऐसे कंडीशन में होंठों पर हुआ घाव आसानी से ठीक नहीं होता है। बुखार का मतलब है कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है। कमजोर इम्यूनिटी में इस तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: किनारों से क्यों फटते हैं होंठ? जानें कारण और बचाव के तरीके
2. हार्मोनल बदलाव
प्रेग्नेंसी और मेंस्ट्रुएशन के दौरान कई महिलाओं को होंठों पर घाव हो जाते हैं। ऐसा पीरियड्स शुरू होने के आसपास होता है। असल में, हार्मोनल बदलाव की वजह से शरीर में इम्यून सिस्टम का रेस्पॉन्स बदल जाता है। साथ ही, कई बार मेंस्ट्रुएशन की वजह से फिजिकल और इमोशनल स्ट्रेस होने लगता है, जो होंठों पर बार-बार होने वाले घाव का कारण बन सकते हैं।
3. मुंह के छाले

मुंह में कई ऐसे छाले होते हैं, जो नासूर बन जाते हैं। इस तरह के छाले मुंह के अंदर, गाल, जीभ या मसूड़ों में हो सकते हैं। इस तरह के दाने दर्दनाक, सफेद और पीले रंग के होते हैं। ये दाने काफी छोटे होते हैं, जिसकी वजह से कुछ भी खाने-पीने में दिक्कत होती है। यहां तक कि गंभीर मामलों में मुंह के छालों के कारण बातचीत में भी परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक होंठ पर छाले और सूजन हो सकते हैं लिप कैंसर का संकेत, जानें इसके लक्षण और बचाव
4. पोषक ततवों की कमी
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण भी होंठों पर बार-बार घाव हो जाते हैं। विशेषकर, विटामिन बी12, फोलेट, जिंक और आयरन की कमी होने पर होंठों पर घाव नजर आने लगते हैं। असल में पोषक तत्वों की कमी की वजह से हमारी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। आपको बता दें कि विटामिन्स सेल्स फंक्शन, टिश्यूज रिपेयर और घाव के भरने के लिए जरूरी होता है।
5. इंफेक्शन
हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस जैसे इंफेक्शन के कारण होंठों पर बार-बार घाव हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस के कारण वायरस शरीर में लाइफटाइम रहता है। यह स्ट्रेस और कई अन्य बीमारियों को ट्रिगर कर सकता है। हालांकि, इस हर्पीस के शुरुआती लक्षण माइल्ड होते हैं। धीरे-धीरे इसके लक्षण बद से बदतर होते चले जाते हैं। इसमें दर्द और सूजन भी हो सकती है।
निष्कर्ष
होंठों पर बार-बार घाव हो रहे हैं, तो यह सही नहीं है। यह कई तरह की बीमारियों का संकेत हो सकता है। हालांकि, कुछ मामलों में वायरल फीवर आदि में भी होंठों पर घाव हो जाते हैं, लेकिन सही तरह से केयर करने पर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। वहीं, अगर बार-बार ट्रीटमेंट के बावजूद, होंठों पर घाव हो रहे हैं, तो इसे इग्नोर न करें।
All Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 29, 2025 17:54 IST
Published By : Meera Tagore
