लंबे समय तक होंठ पर छाले और सूजन हो सकते हैं लिप कैंसर का संकेत, जानें इसके लक्षण और बचाव

अगर आपके होंठों पर लंबे समय तक छाले और सूजन है तो इसे नजरअंदाज बिलकुल भी न करें, ये लिप कैंसर का संकेत हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लंबे समय तक होंठ पर छाले और सूजन हो सकते हैं लिप कैंसर का संकेत, जानें इसके लक्षण और बचाव

अनियमित खानपान के कारण मुंह में छाले निकलना एक आम समस्या है, जो दो या तीन दिन तक रहते हैं और दवाई से आसानी से चले जाते हैं। लेकिन अगर ये तीन दिन या उससे ज्यादा रहते हैं और दवाई से भी नहीं जाते तो ये सामान्य छाले नहीं होते। होंठों पर आने वाले छाले अगर बढ़ते जा रहे हैं तो ये लिप कैंसर का संकेत भी हो सकता है। लिप कैंसर मुंह के कैंसर का एक प्रकार है। इसका सही समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी होता है, वैसे तो इसका इलाज काफी आसान तरीके से किया जाता है, लेकिन लापरवाही करने से ये आपके मुंह में भी फैल सकता है। अक्सर लोगों का कहना होता है कि सामान्य छाले और लिप कैंसर की पहचान करने वाले छालों को कैसे पहचानें, तो इसका जवाब है आपको इसके लक्षणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तभी आप इसे जल्द पहचान सही समय पर इलाज करा सकते हैं। आइए इस लेख के जरिए ये जानने की कोशिश करते हैं कि लिप कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव क्या है। 

lip cancer

लिप कैंसर क्या है?

होंठ का कैंसर या फिर लिप कैंसर आपके मुंह में मौजूद असामान्य कोशिकाओं से विकसित होते हैं, अनियंत्रित होकर आपके होंठों पर घाव या छाले बनकर आते हैं। लिप कैंसर एक प्रकार का मुंह का कैंसर है। यह पतली, सपाट कोशिकाओं में विकसित होती है - जिन्हें स्क्वैमस सेल कहा जाता है, जैसे: होंठ, मुंह, जुबान, गाल, साइनस और गला।

कारण

  • सिगरेट पीने।
  • भारी मात्रा में शराब का सेवन करना।
  • सूरज की अधिकता के कारण।
  • हद से ज्यादा टैनिंग से हो सकता है लिप कैंसर। 

lip cancer

इसे भी पढ़ें: गले में बनने वाली गांठ हो सकती है थाइरॉइड कैंसर का संकेत, इन लक्षणों की मदद से करें पहचान

लक्षण

  • मुंह में छाले, घाव, छाला, अल्सर या गांठ, जो दूर नहीं जाती है
  • होंठ पर एक लाल या सफेद पैच
  • होठों पर रक्तस्राव या दर्द।
  • जबड़े की सूजन।
  • अगर आप नियमित रूप से डेंटल के पास अपने चेकअप के लिए जाते हैं तो आपका डॉक्टर ही आपके लिप कैंसर की पहचान जल्द कर आपको सही इलाज प्रदान कर सकता है। इसलिए आपको नियमित रूप से डेंटल के पास चेकअप के लिए जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं कैंसर, जानें इसके प्रकार और लक्षणों की जानकारी

बचाव

लिप कैंसर या फिर किसी भी कैंसर से अपना बचाव करना बहुत जरूरी होता है। ये तो आप सभी जानते हैं कि कैंसर के लक्षण शुरुआती स्टेज में कभी नहीं दिखाई देते, ये आपके सामने तब आते हैं जब ये आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं। इसलिए किसी भी कैंसर से बचाव करने के लिए आप सभी प्रकार के तम्बाकू के उपयोग से बचें, अत्यधिक शराब के उपयोग से बचें, और प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों तरह के सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से बचें, विशेषकर टैनिंग बेड केे इस्तेमाल से बचें। लिप कैंसर के कई मामले पहले दंत चिकित्सकों की ओर से खोजे गए हैं। इस वजह से, लाइसेंस प्राप्त पेशेवर के साथ नियमित रूप से दंत नियुक्तियों को बनाना महत्वपूर्ण है, खासकर अगर आप होंठ के कैंसर के लिए बढ़ते जोखिम पर हैं।

 

Read more articles on Cancer in Hindi

 

Read Next

World Brain Tumour Day 2020: ब्रेन ट्यूमर क्‍या है? एक्‍सपर्ट से जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

Disclaimer