What Causes An Artery To Rupture: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। आज के समय में हार्ट से जुड़ी बीमारियां युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही हैं। युवाओं में हार्ट से जुड़ी बीमारियों के बढ़ने का प्रमुख कारण खानपान और जीवनशैली को माना जाता है। हार्ट अटैक जैसी समस्या में मरीज के दिल की धमनियां सकती हैं। दिल की धमनियों के फटने (Artery Rupture in Hindi) के कारण मरीज के दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और मौत का खतरा बढ़ जाता है। रक्त वाहिकाओं के फटने या रिसाव की स्थिति ज्यादातर मामलों में एथेरोस्केलोरोसिस के कारण होती है। सही समय पर इसके लक्षणों को पहचानकर इलाज लेने से मरीज गंभीर नुकसान से बच सकता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं, दिल की धमनी फटने के कारण और बचाव के बारे में।
दिल की धमनी फटने के कारण- Artery Rupture Causes in Hindi
शरीर में मौजूद धमनियों का काम अलग-अलग अंगों में ब्लड सप्लाई करना होता है। ये धमनियां तीन लेयर में रहती हैं। शरीर में मौजूद किसी परेशानी के कारण जब इन धमनियों के लेयर को नुकसान होता है, तो उसकी वजह से ब्लड फ्लो या ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। जब शरीर में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, तो मरीज को हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है। लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. के के कपूर कहते हैं, कि धमनियों के फटने का खतरा एथेरोस्केलोरोसिस नामक समस्या से बढ़ता है। इस समस्या में धमनियां सिकुड़ जाती हैं और इसकी वजह से ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। इस कारण से मरीज के सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होती है।
इसे भी पढ़ें: कोरोनरी आर्टरी डिजीज कब और क्यों होती है? जानें इसके लक्षण और कारण
धमनियों के फटने के समस्या मुख्य रूप से इन कारणों से होती है-
- डायबिटीज की समस्या
- बहुत ज्यादा मानसिक तनाव
- धमनियों में संकुचन
- स्मोकिंग और शराब का सेवन
- अनहेल्दी डाइट और निष्क्रिय जीवनशैली
- फैट, कोलेस्ट्रॉल, प्लेटलेट्स और कैल्शियम की अधिकता या कमी
- आनुवंशिक कारणों की वजह से
- हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर के कारण
- हाई कोलेस्ट्रॉल
- खराब नींद के कारण
बचाव के उपाय- Artery Rupture Prevention in Hindi
धमनियों के फटने से बचाव के लिए आपको खानपान और लाइफस्टाइल में सुधार करने की सलाह दी जाती है। दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए संतुलित खानपान और हेल्दी लाइफस्टाइल होना बहुत जरूरी है। इस समस्या से बचने के लिए स्मोकिंग से दूरी बनानी चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से हार्ट के लिए फायदेमंद डाइट और एक्सरसाइज का पालन करने से आप हार्ट डिजीज और कोरोनरी आर्टरी डिजीज की चपेट में आने से बच सकते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)