What Can Cause Eardrums To Rupture: कान का पर्दा एक पतली परत होती है, जो किसी बाहरी दवाब के लिए कारण फट सकता है। यह जरूरी इसलिए होता है क्योंकि, यह आवाज को कानों तक पहुंचने में मदद करता है। अगर कान की साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो इससे कान को नुकसान भी हो सकता है। हमारी डेली लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ गलतियां या स्थितियां भी कान का पर्दा फटने की वजह बन सकती हैं। ये गलतियां कौन-सी हैं और ये क्यों कान का पर्दा फटने की वजह बन सकती हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने डॉ. जयदीप मनकानी (MS ENT) प्राइमा ईएनटी सेंटर और संचयी अस्पताल, (मुंबई) (Practicing at PRIMAA ENT CENTRE and SANCHETI HOSPITAL, Mumbai) से बात की है।
कान का पर्दा फटना क्या होता है?
कान के पर्दे को टिम्पेनिक झिल्ली भी कहते हैं, जो कान के मध्य भाग को भीतरी कान से अलग करने वाली पतली परत होती है। यह कान को धूल-मिट्टी, बैक्टीरिया और तेज आवाज से बचाती है। अगर इस परत पर कोई बाहरी या आंतरिक दवाब पड़ता है, तो इसके फटने का खतरा रहता है।
कान का पर्दा फटने की वजह बन सकती हैं ये गलतियां-
बाहरी दवाब कारण- External Pressure
किसी बाहरी दवाब के कारण कान पर जोर पड़ने से कान का पर्दा फट सकता है। कान साफ करने के लिए ईयरबड या हेयर पिन आदि का इस्तेमाल करने से कान के पर्दे पर प्रेशर पड़ता है। इसके अलावा, सिर पर किसी तरह की चोट लगने से भी कान में चोट लगने का खतरा हो सकता है।
कान में ब्लीडिंग होना- Ear Bleeding
कान में चोट लगने या नकसीर के कारण भी कान से ब्लीडिंग हो सकती है, जिससे कान के पर्दे को नुकसान हो सकता है। यह पर्दे के लिए फटने के खतरे को बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें- कान के पर्दे में छेद होने से जा सकती है सुनने की शक्ति, जानें इस समस्या का कारण और इलाज
एयरपॉड्स ज्यादा इस्तेमाल करना- Overuse of Earpods
एयरपॉड्स ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण भी कान का पर्दा फट सकता है। तेज आवाज सीधे कान के पर्दे पर पड़ने से सुनने की क्षमता कम हो सकती है। साथ ही, इससे कान का पर्दा कमजोर भी हो सकता है और फट सकता है।
कान में इंफेक्शन- Ear Infection
कान में इंफेक्शन होने से भी बाहरी या आंतरिक कान में बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। ऐसे में इंफेक्शन कान के पर्दे तक भी पहुंच सकता है, जो पर्दा फटने की वजह भी बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- जानें किन कारणों से कान के पर्दे होते हैं संक्रमित
छोटी-मोटी गलतियों के कारण- Daily Mistakes
बार-बार जुकाम होने पर या नाक को बहुत जोर से साफ करने से भी कान के पर्दे पर दबाव पड़ सकता है। ऐसे में कान का पर्दा फूल जाता है जिससे पर्दा कमजोर होकर फट सकता है।
निष्कर्ष
डेली लाइफस्टाइल से जुड़ी छोटी- मोटी गलतियां या सावधानियों का ध्यान न रखने से कान का पर्दा फट सकता है। कान की साफ-सफाई के वक़्त होने वाली गलतियां या कान में इंफेक्शन होने के कारण भी कान का पर्दा फटने का खतरा होता है। अगर आप कई घंटों तक एयरपॉड्स इस्तेमाल करते हैं, तो भी यह कान के पर्दे को नुकसान कर सकता है। अगर आपको महसूस होता है कि आपको कान में दर्द या असहजता है, तो देरी किये बिना तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।