ग्लोइंग स्किन के लिए नींबू में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट की राय

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।

 

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 24, 2023 15:39 IST
ग्लोइंग स्किन के लिए नींबू में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट की राय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Lemon For Face in Hindi: नींबू का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ चेहरे के लिए बहुत किया जाता है। नींबू के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर रंगत को निखारने में मदद करते हैं। नींबू में पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैग्नीशियम, तांबा, फास्फोरस और क्लोरीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। त्वचा पर लोग कई तरीकों से नींबू का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग नींबू को फेस पैक में मिलाते हैं, कुछ इस पर चीनी डालकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ नींबू को सीधे ही चेहरे पर रगड़ लेते हैं।

क्या आप भी नींबू में हल्दी, नमक, सोडा जैसी चीजें मिलाकर चेहरे पर यूं ही इस्तेमाल कर लेते हैं? क्या आपने नींबू में क्या मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए इसके बारे में कभी सोचा है? अगर नहीं तो दोबारा सोच लीजिए, क्योंकि नींबू में गलत चीज मिलाकर लगाने से चेहरे की रंगत निखरने की बजाय खराब हो सकती है। नींबू में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए इसके बारे में जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट माही वर्मा से बातचीत की। आइए जानते हैं इसके बारे में।

नींबू में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए?

नींबू और चीनी

ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि पिंपल्स, एक्ने की समस्या से राहत पाने के लिए नींबू के रस में चीनी मिलाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू और चीनी का फेस स्क्रब लगाने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना न भूलें। एक्सपर्ट के मुताबिक नींबू और चीनी स्क्रब का प्रयोग करने के बाद  एलोवेरा जेल लगाने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। 

हल्दी और नींबू

चेहरे पर नींबू के साथ हल्दी का इस्तेमाल भी त्वचा के लिए अच्छा है। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी त्वचा संबंधी समस्याएं जैसी की झाइयां और झुर्रियों से राहत पाई जा सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक नींबू और हल्दी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले स्किन को क्लेंजर से क्लीन करना जरूरी है। चेहरे पर क्लेंजर का इस्तेमाल किए बिना नींबू और हल्दी लगाने से स्किन पर साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर मुंहासे होने पर लगाएं ये 4 होममेड फेस पैक, दूर होगी समस्या

चावल का आटा और नींबू

चावल के आटे और नींबू का इस्तेमाल भी त्वचा पर बिना किसी हिचकिचाहट के किया जा सकता है। चावल के आटे के पोषक तत्व और नींबू जब एक साथ मिलते हैं तो स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। इससे चेहरे को चमक और कसाव दोनों करने में मदद मिलती है। 

नींबू के साथ क्या मिलाकर नहीं लगाना चाहिए?

ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि नींबू के साथ सोडा, कच्चा नारियल, बेसन, गुलाब जल, ग्लिसरीन मिलाकर त्वचा पर इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। बेकिंग सोडा और नींबू को मिलाकर इस्तेमाल करने से पिंपल्स, एक्ने और झाइयों की समस्या ज्यादा हो सकती है। जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है अगर आप नींबू के साथ बेकिंग सोडा, बेसन या गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो ये चेहरे पर जलन, खुजली और दानों का कारण बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं पपीते के छिलके और दूध का मिश्रण, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

नोट : चेहरे पर नींबू या किसी भी अन्य चीज का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि ये सीधे चेहरे पर न लगाएं। पहले हाथ या शरीर के एक हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन और दाने होते हैं तो उसका इस्तेमाल चेहरे पर न करें। 

Pic Credit: Freepik.com

 

Disclaimer