शहरों में रहने वाली लड़कियां हो या फिर महानगरों में रहने वाली, ज्यादातर महिलाओं और युवतियों को मेकअप का शौक होता है। फिर चाहे बात लिपस्टिक लगाने की हो या फिर काजल लगाने की शादियों और पार्टियों में इनका क्रेज और भी बढ़ जाता है। बहुत से लोगों के लिए मेकअप लगभग शांतिदायक है। मेकअप एक कलात्मक अभिव्यक्ति है, जिसे ऑफिस जाने वाली महिलाएं या फिर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाएं अपने दैनिक जीवन में अपनाती हैं। मेकअप न केवल चेहरे की कुछ विशेषताओं को उभारने में मदद करता है बल्कि भीड़ में आपको अलग पहचान भी दिलाता है। लेकिन हर समय मेकअप का प्रयोग करना हमेशा एक अच्छा विचार नहीं रहा है। मेकअप भले ही आपको क्यों न अच्छा लगता हो लेकिन कभी-कभी, यह वास्तव में हमारी त्वचा के लिए बहुत खराब हो सकता है। इसलिए मेकअप का प्रयोग करने वाली युवतियों और महिलाओं को हमेशा क्लीन्जर और कॉटन को अपने पास रखना चाहिए। इसके अलावा उन्हें ऐसे 4 काम कभी नहीं करने चाहिए, जब उन्होंने मेकअप लगाया हुआ हो।
मेकअप के बाद कभी न करें ये 4 काम
मेकअप लगाते, उतारते वक्त चेहरे की सफाई का ध्यान रखें
अगर आपने अपने चेहरे पर मेकअप लगाया हुआ है और आप प्रदूषित वातावरण में घूम रही हैं तो आपको ये सोचने की जरूरत है कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं। जब आप मेकअप उतारती हैं तो आपकी त्वचा धूल, मिट्टी और प्रदूषक तत्वों के संपर्क में आ जाती है इसलिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को जितना हो सके उतना बचा कर रखें। फिर चाहे इसके लिए मास्क की ही जरूरत क्यों न हों। मेकअप लगाने और उसे साफ करने से आपकी स्किन पर उत्पाद की लेयर बढ़ जाती है, जो आपकी त्वचा को धूल के कारण मुंहासों के लिए अनुकूल बना देता है। आपकी त्वचा के लिए मेक-अप एक बाहरी चीज है जैसे धूल। यह आपके चेहरे के छिद्रों पर बैठ जाती है और पिंपल का कारण बनती है।
इसे भी पढ़ेंः महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं डाइट में शामिल करेंगे ये 5 फूड तो मिलेगी फ्लॉलेस और दमकती त्वचा, रहेंगे पिंपल फ्री
टॉप स्टोरीज़
संबंध बनाने से बचें
चेहरे पर मेक-अप लगाकर संबंध बनाना (फिजिकल रिलेशन)आपके लिए एक खराब अनुभव बन सकता है। मेकअप, विशेषरूप से चेहरे पर किया गया मेकअप आपकी बेडशीट और तकियों पर फैल जाता है, जो स्थिति को खराब बनाने का काम करता है। वहीं आपके गाल पर लगा मेक-अप आपके पार्टनर के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इतना ही नहीं मेक-अप के सामान में प्रयोग होने वाले केमिकल और ऑयल पसीना आने के बाद पिपंल का कारण बन सकते हैं। बहुत से लोग इस बात को लेकर डेटिंग करते वक्त बहुत चिंतित होते हैं कि वह कैसे दिखेंगे इसलिए वह मेक-अप का प्रयोग करते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मेक-अप उतारने के बाद ही आप अपने पार्टनर के साथ कहीं जाएं।
मेकअप लगाकर जिम न जाएं
एक्सरसाइज करते समय मेकअप का प्रयोग लोगों की समझ से परे हैं क्योंकि एक्सरसाइज के दौरान आप जिम में खूब पसीना बहाते हैं, जिसके कारण आपके चेहरा पिंपल का शिकार हो सकता है। जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ मेक-अप लगाना आपके चेहरे की रंगत को और बिगाड़ सकता है। दरअसल एक्सरसाइज आपकी त्वचा को गर्म करता है, वहीं सीबम और मेकअप उसे नरम बनाने का काम करता है, जिसके कारण आपके चेहरे के छिद्र पतले हो जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ब्लैकहेड्स और पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ेंः वर्किंग वूमन बिना मेक-अप इन 5 टिप्स से पा सकती हैं नेचुरल ग्लो, ऑफिस में दिखेंगी हमेशा सुंदर
यात्रा पर जाने से पहले मेक-अप न लगाएं
आप छोटी यात्राओं पर मेकअप का प्रयोग जरूर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ी लंबी यात्रा पर जा रही हैं और बीच में झपकी लेना चाहती हैं तो मेक-अप का प्रयोग बिल्कुल न करें क्योंकि सोते वक्त कभी भी मेक-अप का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा जब आप हवाई जहाज के केबिन में होते हैं तो आपकी त्वचा से नमी कम होने लगती है, जिसके कारण आप डिहाइड्रेटेड हो जाती हैं। यात्रा के समय अपनी त्वचा को निखारने के लिए आप शीट मास्क के बजाए हाइड्रेटिंग एसेसेस, मिस्ट्स और पौष्टिक स्किन टोनर का उपयोग कर सकती हैं ताकि आपकी त्वचा साफ रहे।
Read More Articles On Skin Care in Hindi