Expert

बार-बार होते हैं लूज मोशन्‍स? इन 5 तरीकों से बढ़ाएं पाचन शक्ति, म‍िलेगी राहत

अगर आपको भी इस मौसम में बार-बार लूज मोशन्‍स की श‍िकायत हो रही है, तो आप कुछ आसान ट‍िप्‍स को फॉलो कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार होते हैं लूज मोशन्‍स? इन 5 तरीकों से बढ़ाएं पाचन शक्ति, म‍िलेगी राहत

जैसे-जैसे मौसम में ठंडक बढ़ रही है, वैसे-वैसे शारीर‍िक समस्‍याएं भी बढ़ने लगती हैं। ठंड के द‍िनों में लूज मोशन्‍स की समस्‍या हो सकती है। ठंड लगने के कारण दस्‍त की समस्‍या होती है। दस्‍त के कारण व्‍यक्‍त‍ि को बार-बार मल त्‍यागने की इच्‍छा होती है और मल पानी की तरह पतला होता है। दस्‍त के कारण ड‍िहाइड्रेशन की समस्‍या हो सकती है। अगर आपके साथ भी यह समस्‍या है, तो कुछ आसान उपायों की मदद से अपनी पाचन शक्‍त‍ि बढ़ा सकते हैं। इन उपायों को व‍िस्‍तार से आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटीश‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की। 

digestion related tips

1. ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी का सेवन करें- Drink Water For Better Digestion 

रोज 2 से 3 लीटर पानी का सेवन करना चाह‍िए। इससे पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद म‍िलती है। सुबह उठकर आपको 1 से 2 ग‍िलास गुनगुना पानी पीना चाह‍िए। इससे पाचन शक्‍त‍ि मजबूत होगी। पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और शरीर के ड‍िटॉक्‍स पदार्थ शरीर के बाहर न‍िकल जाते हैं। 

2. डाइट में फाइबर र‍िच फूड्स को शाम‍िल करें- Add Fiber Rich Foods in Diet 

हेल्‍दी रहना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में फाइबर र‍िच फूड्स को शाम‍िल करें। इस तरह मल आसानी से आंतों से बाहर न‍िकल जाता है। आपको अपनी डाइट में फाइबर र‍ि‍च फूड्स को शाम‍िल करना चाह‍िए। अपनी डाइट में साबुत अनाज, फल और सब्‍ज‍ियों को शाम‍िल करें। 

3. पाचन क्र‍िया को मजबूत बनाने के ल‍िए एक्‍सरसाइज करें- Exercise Daily For Better Digestion 

पाचन शक्‍त‍ि को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको रोज एक्‍सरसाइज करना चाह‍िए। रोज 20 से 30 म‍िनट एक्‍सरसाइज करने से डाइजेशन बेहतर होता है। इसके अलावा आपको रोज वॉक करना चाह‍िए, जॉग‍िंग पर जाना चाह‍िए। इस तरह कब्‍ज और गैस की समस्‍या भी दूर होती है। 

4. डाइट से शुगर और प्रोसेस्‍ड फूड्स न‍िकाल दें- Avoid Sugar and Processed Foods 

अपनी डाइट में शुगर और प्रोसेस्‍ड फूड्स को शाम‍िल न करें। इससे डाइजेशन खराब हो जाता है। आपको अपनी डाइट में प्रोबायोट‍िक्‍स को शाम‍िल करना चाह‍िए। इसके अलावा जौ, ओट्स, च‍िया सीड्स, अलसी के बीज, बीन्‍स और फल‍ि‍यों को भी डाइट में शाम‍िल करें।    

इसे भी पढ़ें- अच्‍छे पाचन तंत्र के ल‍िए कौन से व‍िटाम‍िन्‍स फायदेमंद होते हैं?  

5. ज्यादा मात्रा में खाने से बचना चाह‍िए- Avoid Overeating

पेट की समस्‍याओं से बचना है, तो ज्‍यादा मात्रा में खाने से बचें। थोड़ा-थोड़ा करके खाएं और ऐसी चीजों का सेवन करें जो पचने में आसान हों। सर्द‍ियों में हम तेल, घी और मक्‍खन का ज्‍यादा सेवन करने लगते हैं लेक‍िन यह आदत आपके पाचन तंत्र को खराब कर सकती है। इससे पेट में दर्द, गैस और कब्‍ज की समस्‍या हो सकती है। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को धीमा कर सकते हैं ये 5 फूड्स, डाइट में कभी न करें शाम‍िल

Disclaimer