खुद को रखना चाहते हैं तनावमुक्त? तो इन 5 तरीकों से रखें अपने मेंटल हेल्थ को दुरुस्त

अगर आप भी आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने आपको तनावमुक्त रखना चाहते हैं तो इस तरह अपने मेंटल हेल्थ को रखें स्वस्थ। 
  • SHARE
  • FOLLOW
खुद को रखना चाहते हैं तनावमुक्त? तो इन 5 तरीकों से रखें अपने मेंटल हेल्थ को दुरुस्त


आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव होना काफी आम बात है। लोग अक्सर एक साथ की चीजों को करने के लिए परेशान रहते हैं जिस वजह से वही परेशानी बाद में तनाव बन जाती है। ऐसे में खुद को मेंटली फिट रखना भी एक चैलेंज ही है। हम अपने स्वस्थ दिमाग के चलते ही हम किसी भी चीज का सामना कर सकते हैं। इसके अलावा तरक्की के पड़ाव पर पहुंचने के लिए भी स्वस्थ दिमाग जरूरी होता है। 

रोजाना की भागदौड़ में अपने आपको स्वस्थ रखना और अपने दिमाग को स्वस्थ रखना काफी मुश्किल काम है। लोग अक्सर चीजों में उलझते हुए अपने आपको तनाव में डाल लेते हैं। अब सवाल आता है कि दिमाग को कैसे स्वस्थ रखें। वैसे तो दिमाग को स्वस्थ रखने के कई तरीके हैं। लेकिन उन तरीको को सही से इस्तेमाल करके लोग तनाव से बाहर नहीं आ पाते। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताएंगे कि दिमाग को फिट रखने के खास तरीके जिससे आप अपने आपको फिट महसूस करेंगे। 

stress

रोबोट ना बनें 

आप सबसे पहले तो अपने आपको समझाएं कि आप कोई मशीन या फिर कोई रोबोट नहीं है जो कितने भी काम कर लेंगे चाहे वो एक दिन की बात हो या फिर एक हफ्ते की। आप एक इंसान है जो अपनी क्षमता अनुसार ही काम कर पाएंगे। अक्सर कई लोग अपनी क्षमता से ज्यादा कामों को करने के लिए अपने ऊपर बोझ ले लेते हैं। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता ये उल्टा आपको नुकसान ही करता है और साथ ही इसकी वजह से आपका कोई भी काम सही तरीके से नहीं हो पाता। 

इसके अलावा आपको काम ना होने पर तनाव होने लगता है। जिसकी वजह से आपको गुस्सा आता है या फिर आप चिड़चिड़े होने लगते हैं। ये बहुत जरूरी है कि आप अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए अपने दिमाग को जरूर आराम दें। आप अगर हर समय अपने दिमाग में कामों को लेकर परेशान रहेंगे तो ये आपके लिए काफी नुकसानदायक भी हो सकता है। 

नींद 

कई बार लोग ज्यादा काम की वजह से नहीं बल्कि अपनी नींद पूरी ना करने की वजह से भी तनाव में आ जाते हैं। जिस वजह से वो चिड़चिड़े से होने लगते हैं। अपने आपको दिमागी तौर पर फिट रखने के लिए आपको जरूरत है कि आप अच्छी नींद लें और पूरी नींद लें जिससे की आप हमेशा अपने आपको तनावमुक्त महसूस करें। 

stress

अच्छी डाइट लें 

स्वस्थ शरीर रखने के लिए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप हेल्दी डाइट लें और खूब पानी पिएं। इसके अलावा व्यायाम करें और पूरी नींद लें। खासकर किसी तरह का धूम्रपान या फिर अल्कोहल से दूरी बनाकर रखें। ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: डिप्रेशन को दूर करने में फायदेमंद हैं ये 5 फूड्स, हमेशा रहेंगे तनावमुक्त

खुश रहें 

आप अपने आपको स्वस्थ और तनावमुक्त रखने के लिए हमेशा खुश रहें। आप कोशिश करें कि किसी भी बात पर ज्यादा गुस्सा ना करें या फिर उस पर ज्यादा परेशान ना हो। किसी भी तरह की परेशानी को गुस्से कि बजाए शांत होकर उसका सामना करें और खुश रहें। 

stress

मदद लें 

आमतौर पर कई लोगों की आदत होती है कि वो सभी काम अपने आप से करने की कोशिश करते हैं जिस वजह से उनको तनाव ज्यादा होता है। अगर आप किसी काम को करने में परेशान हो रहे हैं तो आप कोशिश करें कि आप उसके लिए किसी से मदद लें। जिससे की आपका काम भी आसानी से हो जाएगा साथ ही आप तनावमुक्त भी रह सकेंगे। कई बार पेरशानी आती है, इसके लिए हमें कभी-कभी दूसरों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हमें बिना संकोच किए मदद लेनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: तनाव को कम करने के 10 सर्वश्रेष्ठ तरीके

योगा करें 

योग आपके स्वास्थ्य को ठीक रखने के साथ ही आपको तनावमुक्त भी रखने का काम करता है। आप रोजाना योग करके अपने आपको तनावमुक्त रख सकते हैं। इससे आपको किसी काम को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी साथ ही आप शांत होकर दिमाग से काम लेंगे। 

Read More Artiles on Miscellaneous In Hindi

Read Next

स्‍वास्‍थ्‍य राशिफल 2020: इस साल कैसा रहेगा आपका स्‍वास्‍थ्‍य, बता रहे हैं पं. दयानंद शास्त्री

Disclaimer