How Much Water Should We Drink For Weight Loss: न्यूट्रिशनिस्ट से लेकर आयुर्वेदिक एक्सपर्ट तक हर कोई पानी पीना फायदेमंद मानता है। अगर आप पर्याप्त पानी पीते हैं, तो इससे आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। ज्यादा पानी पीने से बीमारियों का खतरा भी कम होता है। पानी पीने से बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर आते हैं। इससे बॉडी एक्टिव और एनर्जेटिक भी रहती है। पानी पीने से आपको वेट लॉस में भी मदद मिल सकती है। यह बॉडी को कैलोरी बर्न करने में भी मदद कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं वेट लॉस के लिए कितना पानी पीना जरूरी है? इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि बिरला आयुर्वेदा (आयुर्वेदिक थेरेपी सेंटर) के आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ मृणाल गोळे से।
वेट लॉस के लिए पानी पीना क्यों फायदेमंद है? Why Drinking Water Beneficial For Weight Loss
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट कहते हैं कि पानी पीना हमारे समस्त स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। यह बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है, जिससे बीमारियों का खतरा कम होता है। लेकिन वेट लॉस के लिए कितना पानी पीना चाहिए, यह शरीर की जरूरत पर निर्भर करता है। इसके अलावा शरीर के दोष, शारीरिक गतिविधि और प्यास के मुताबिक ही पानी की मात्रा रखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- क्या ज्यादा पानी पीने से कंट्रोल हो सकता है मोटापा? जानें वेट लॉस के लिए एक दिन में कितना पानी पीना पिएं
वेट लॉस के लिए पानी कैसे पीना चाहिए- How To Consume Water For Weight Loss
हल्का गर्म पानी पिएं- Drink Lukewarm Water
आयुर्वेद के अनुसार वजन घटाने के लिए ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। क्योंकि इससे पेट की अग्नी शांत हो जाती है, जिससे वजन घटाने में मुश्किल होती है। इसकी जगह आप सादा पानी या हल्का गर्म पानी पी सकते हैं। इससे पेट की अग्नी तेज होती है और कैलोरी बर्न करने में मदद करती है।
घूंट-घूंट करके पिएं- Drink In Small Amount
आयुर्वेद के मुताबिक एक बार में ज्यादा पानी पीने के बजाय घूंट-घूंट करके पिएं। क्योंकि इससे बॉडी की हाइड्रेशन मेंटेन रहती है। साथ ही, इससे पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहेगा। इसलिए एक बार में कई गिलास पानी पीने के बजाय थोड़-थोड़ा पानी पीते रहें।
खाने से पहले पानी पिएं- Drink Before Meal
अगर आप खाने से पहले पानी पीते हैं, तो इससे आप ज्यादा कैलोरी इनटेक नहीं करते हैं। यह पाचन क्रिया तेज करता है और कब्ज का खतरा कम करने में मदद करता है। इससे भूख भी कंट्रोल रहती है और आप ओवरईटिंग नहीं करते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक अगर आप खाने से पहले पानी पी रहे हैं, तो खाने से 30 मिनट पहले पानी पिएं।
इसे भी पढ़ें- क्या दिनभर गर्म पानी पीने से सच में वजन कम होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अपने शरीर की जरूरत समझें
आपको अपनी शरीर की जरूरत के मुताबिक भी पानी पीना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार एक दिन में दो लीटर पानी पीना शरीर के लिए जरूरी है। लेकिन अगर आपके शरीर की जरूर ज्यादा है, तो आपको ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए।
वेट लॉस के लिए कितना पानी पीना जरूरी है? How Much Water Needed To Lose Weight
आयुर्वेद के अनुसार केवल पानी पीने से आपको वजन घटाने में मदद नहीं मिलती है। इसके लिए डाइट और वर्कआउट फॉलो करना भी जरूरी है। दिनभर में कम से कम 2 लीटर यानी 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं। यह डेली हाइड्रेशन को मेंटेन करेगा। साथ ही, इससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी इनटेक भी नहीं करेंगे। हर किसी के शरीर के मुताबिक उसे अपना वाटर इनटेक रखना चाहिए।