चिकन को पकाने से पहले धोने के फायदे कम नुकसान ज्‍यादा

अमेरिका के फिलेडेफिया स्थित ड्रेक्‍सल यूनिवर्सिटी के फूड सेफ्टी शोधकर्ता डॉक्‍टर जेनिफर क्यूनलन के अनुसार, पकाने से पहले चिकन को धोने के फायदे कम और नुकसान अधिक हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चिकन को पकाने से पहले धोने के फायदे कम नुकसान ज्‍यादा


washing chicken before cooking has more disadvantages than advantagesपकाने से पहले चिकन को धोना एक अच्‍छी आदत माना जाता है। लेकिन, एक नयी रिसर्च ने इसके उलट बात कही गई है। इसमें कहा गया है‍ कि पकाने से पहले चिकन को धोने के फायदे कम और नुकसान अधिक हैं।

 

फूड सेफ्टी रिसर्च ने चार शॉर्ट वीडियो स्‍टोरीज के जरिये यह बात प्रचारित की है। इस श्रृंखला का नाम है-'डोंट वॉश योर चिकन।'

 

इन वीडियोज को मिनी ड्रामा के रूप में बनाया गया है। जिसमें एक परिवार की महिला सदस्‍य मनोरंजक अंदाज में बयां करती हैं कि आखिर क्‍यों पोल्‍ट्री उत्‍पादों को पकाने से पहले धोना वास्‍तव में असु‍रक्षित है।

 

अमेरिका के फिलेडेफिया स्थित ड्रेक्‍सल यूनिवर्सिटी के फूड सेफ्टी शोधकर्ता डॉक्‍टर जेनिफर क्यूनलन इस अभियान की अगुवा है। उनका कहना है कि चिकन में सेलमोनेला अथवा केम्‍पीलोबेक्‍टर बैक्‍टीरिया होने की पूरी संभावना है। ये दोनों बैक्‍टीरिया भोजन से जुड़ी समस्‍याओं की बड़ी वजह होते हैं।

 

डॉक्‍टर क्यूनलन का कहना है कि जब आप चिकन को धोते हैं, तो ये बैक्‍टीरिया बाहर निकलने के बजाय पूरे चिकन पर फैल जाते हैं। तो, चिकन को धोना इन बैक्‍टीरिया से निजात पाने का तरीका नहीं है। यह स्‍टडी जर्नल ऑफ फूड प्रोटेक्‍शन में प्रकाशित हुई है।



 

Read More Health News In Hindi

Read Next

सॉफ्ट ड्रिंक जितना ही नुकसानदेह है सेब का जूस

Disclaimer