Doctor Verified

विटामिन P से भरपूर 5 सुपरफूड्स, अपनी डाइट में करें शामिल

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ऐसे में विटामिन P में जरूरी पोषक तत्व होते हैं। आइए जानते हैं कि विटामिन P से भरपूर 5 सुपरफूड्स कौन से हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
विटामिन P से भरपूर 5 सुपरफूड्स, अपनी डाइट में करें शामिल


Vitamin P Rich Superfoods: स्वस्थ रहना सबके लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, कई लोग हैं। जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं, लेकिन सही भोजन अपनी डाइट में शामिल नहीं करते। दरअसल, स्वस्थ रहने के लिए आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत होती है। हालांकि, आपने सुना भी होगा कि विटामिन शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं और विटामिन से भरपूर फूड्स खाने से आपको फायदे मिलते हैं, क्योंकि उनमें पोषक तत्व होते हैं। कई विटामिन्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आप जानेंगे कि विटामिन P से भरपूर 5 सुपरफूड के बारे में। 

विटामिन P के क्या फायदे हैं-What are the benefits of Vitamin P

बता दें कि विटामिन P को फ्लेवोनोइड्स के रूप में भी जाना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं और इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए, क्योंकि इसके कई फायदे हैं।

  • यह दिमाग की कोशिकाओं के लिए फायदेमंद होता है।
  • डायबिटीज की समस्या में भी यह कारगर साबित होता है।
  • ब्लड सेल्स को ठीक रखने में भी यह काफी फायदेमंद होता है।
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।
  • सूजन कम करने में मददगार है।
  • दिल की सेहत के लिए बेहतर है।

विटामिन P से भरपूर 5 सुपरफूड्स-5 superfoods rich in vitamin P

अगर आपके शरीर में विटामिन P की कमी हो गई है, तो इन 5 सुपरफूड्स का सेवन करके इसकी पूर्ति की जा सकती है। अपनी डाइट में इन फूड्स को शामिल कर सकते हैं। जानें क्या हैं ये 5 सुपरफूड्स।

1. डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate)

डार्क चॉकलेट विटामिन P का अच्छा स्रोत माना जाता है। बता दें कि डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो विटामिन P के रूप में जाने जाते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट के भी अच्छे स्रोत होते हैं और हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं।

2. सेब (Apple)

सेब विटामिन P यानी फ्लेवोनोइड्स का अच्छा स्त्रोत माना जाता है। खासतौर पर सेब के छिलके ज्यादा फायदा करते हैं। बता दें कि यह शरीर को मुक्त कणों से बचाता है और दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। फ्लेवोनोइड्स का काम रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करना भी है।

 

3. ग्रीन टी और ब्लैक टी (Black tea and Green tea)

ग्रीन टी और ब्लैक टी दोनों में ही कैटेचिन नामक फ्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं, जो विटामिन P का बहुत जरूरी हिस्सा है। इसलिए आपके शरीर के लिए दिन में दो या तीन कप ग्रीन टी और ब्लैक टी पीते हैं, तो आपके सेहत को फायदा मिल सकता है। हालांकि, यह तब ज्यादा फायदेमंद होगा, जब इसमें शुगर न मिलाया जाए।

4. बेरीज (Berries)

ब्लूबेरीज, स्ट्रॉबेरीज और ब्लैकबेरीज विटामिन P का अच्छा स्त्रोत मानी जाती हैं, जिसे बायोफ्लेवोनोइड्स भी कहा जाता है। दरअसल, इनमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी होते हैं। आप अपने नाश्ते में इन बेरीज को शामिल कर सकते हैं। रोज बेरीज खाने से जरूरी पोषण मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- विटामिन K की कमी के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, जानें और खाएं इस स्थिति से बचाव के लिए ये 9 सुपरफूड्स

5. खट्टे फल (Citrus Fruits)

खट्टे फलों में भी जरूरी पोषण होता है। इसलिए अपनी डाइट में खट्टे फलों को शामिल कर सकते हैं। बता दें कि इसमें संतरे, नींबू और अंगूर जैसे फल शामिल हैं। आप इन फलों को नाश्ते के रूप में खा सकते हैं या जूस पी सकते हैं और सलाद के रूप में भी खा सकते हैं। बता दें कि इन फलों को बिना गूदा निकाले ही खाएं।

निष्कर्ष
विटामिन P, जिसे फ्लेवोनोइड्स या बायोफ्लेवोनोइड्स के रूप में भी जाना जाता है, बता दें कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। दरअसल, यह इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करता है, दिल की सेहत में सुधार करता है और सूजन कम करने में भी सहायक है। ऐसे में अगर विटामिन P से भरपूर आहार अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं तो इन पांच सुपरफूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें, जैसे कि खट्टे फल, बेरीज, ग्रीन टी और ब्लैक टी, सेब और डार्क चॉकलेट आदि।

FAQ

  • विटामिन से भरपूर आहार क्या है?

    विटामिन शरीर के बहुत जरूरी पोषक तत्व हैं। अगर आप पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स का सेवन करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में फल, खट्टे फल, सब्जियां, हरी पत्तेदार सब्जियां, शकरकंद, बादाम, काजू, दूध, दही, पनीर और मछली आदि शामिल कर सकते हैं क्योंकि सेहत के लिए पोषण बहुत जरूरी है और सही आहार में पोषण मिलेगा। इसलिए अपनी डाइट में इन सारी चीजों को शामिल करें। 
  • किस फल में विटामिन सी पाया जाता है?

    विटामिन C खट्टे फलों में पाया जाता है। खट्टे फलों में संतरे, अंगूर और नींबू आते हैं। बता दें कि जब आप विटामिन P से भरपूर आहार अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो उसमें विटामिन C की मात्रा होती है और दोनों ही विटामिन मिल जाते हैं।
  • विटामिन P का नाम क्या है?

    विटामिन P का नाम फ्लेवोनोइड्स या बायोफ्लेवोनोइड्स है। बता दें कि यह पौधों में पाए जाने वाले एक प्रकार के यौगिक होते हैं, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। यह फल और सब्जियों में भी पाए जाते हैं। इससे कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

 

 

 

Read Next

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं Cortisol Cocktails, जानें ये ड्रिंक्स कैसे फायदेमंद हैं?

Disclaimer

TAGS