विटामिन सी युक्त पानी से नहाना आपकी त्वचा और बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। सेहत और सौंदर्य से जुड़ा यह नया चलन इन दिनों पश्चिमी देशों के लोगों को खासा पसंद आ रहा है।
लोग अपने बाथरूम में विटामिन सी फिल्टर नामक एक उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पानी में क्लोरीन की मात्रा को कम करके त्वचा और बालों को बेहतर बनाता है। पानी में मौजूद क्लोरीन के कई बार कुछ अतिरिक्त प्रभाव देखने में आते हैं।
शोधकर्ताओं के मुताबिक क्लोरीनयुक्त पानी त्वचा को खुश्क बना सकता है। इससे बालों में रूसी हो सकती है। इससे सरदर्द और आंखों में चुभन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। जबकि विटामिन सी फिल्टर पानी में मौजूद क्लोरीन के अवशेषों के संभावित अतिरिक्त प्रभाव को दूर करता है। यह त्वचा में होने वाली बीमारी, एक्जिमा को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक विटामिन सी क्लोरीन की हानिकारक प्रभावों को कम करता है। अमेरिका के कृषि विभाग द्वारा विटामिन सी को क्लोरीन का आजमाया हुआ प्रतिकारक माना गया है।
अमेरिका के आलीशान होटलों समेत कई इमारतों में पहले से ही विटामिन सी युक्त क्लोरीन फिल्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
लॉस वेगास स्थित एमजीएम ग्रांड होटल का कहना है विटामिन सी फिल्टर से युक्त फव्वारे स्वस्थ त्वचा और बाल को प्रोत्साहित करने वाले मूल उपकरण हैं। इस होटल ने अपने स्टे वेल कमरों के बाथरूम में विटामिन सा फिल्टर लगाए हैं।
Disclaimer