Virat Kohli Birthday: विराट के फैन हैं तो पढ़ें उनका ये 'लाइफ लेशन', मुश्किलों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

Virat Kohli Birthday Special: इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी और विश्व के महान क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं

Atul Modi
Written by: Atul ModiUpdated at: Nov 05, 2020 09:30 IST
Virat Kohli Birthday: विराट के फैन हैं तो पढ़ें उनका ये 'लाइफ लेशन', मुश्किलों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Virat Kohli Birthday Special: जब भारत ने 2008 में U19 विश्व कप जीता, तो ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट में एक मजबूत इंसान होना चाहिए था। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने वादा किया और कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने अपना वादा निभाया। विराट वादा निभाने वालों में से हैं। क्योंकि वह न केवल अपने वादे को पूरा करने में सफल रहे हैं, बल्कि सभी उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। विराट पहले से ही एक महान खिलाड़ी हैं और अपने शतक बनाने वाले कारनामों के साथ सबसे महान बनने के लिए तैयार हैं।

कोहली 5 नवंबर को अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं और जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट लिखा जिसमें वह खुद के बचपन 'चीकू' से बात की है। विराट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बचपन के कोहली को अपनी जीवन यात्रा और कुछ सबक समझाने की कोशिश की है, जो उनके फैंस को भी प्रभावित करेंगे।

 
 
 
View this post on Instagram

Doing it since the early 90s! ��

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) onJun 17, 2019 at 2:52am PDT

विराट ने क्‍या लिखा सोशल मीडिया पर? 

हाय चीकू, 

सबसे पहले तुम्हें जन्मदिन की बधाई। मैं जानता हूं कि मेरे भविष्य को लेकर तुम्‍हारे मन में मेरे लिए कई सवाल होंगे। मुझे माफ करना, लेकिन मैं सारे सवालों के जवाब नहीं दे पाऊंगा। क्योंकि मैं नहीं जानता कि भविष्‍य में कौन सी प्‍यारी अप्रत्‍याशित घटनाएं होंगी। हर चुनौती रोमांचक होती है और हर निशाना सीखने का अवसर देती है। तुम्‍हें आज इस बात का अहसास नहीं होगा, लेकिन यह सफर से ज्यादा मंजिल पर जाने के बारे में है। और यह सफर बहुत ही उत्‍तम है।  

विराट आगे लिखते हैं "जो मैं आपको बताऊंगा वह यह है कि जिंदगी ने विराट के लिए क्या बड़ी चीजें संजोकर रखी थी। लेकिन आपको उसके लिए सफर में आने वाले हर अवसर के लिए तैयार रहना होगा। जब वह अवसर आए तो उसे छीन लेना होगा। कभी भी किसी भी चीज को हल्के में मत लेना। तुम फेल होंगे। हर कोई होता है। लेकिन खुद से वादा करो कि तुम आगे बढ़ना कभी नहीं छोड़ोगे। और अगर तुम नहीं हासिल कर पाते हो तो दोबारा कोशिश करो। (विराट कोहली का फिटनेस सीक्रेट है वेगन डाइट, जानें क्‍या है ये और इसके फायदे)

तुम्हें बहुत से लोग प्यार करेंगे और बहुत से लोग नापसंद भी करेंगे। इनमें से कुछ ऐसे भी होंगे, जो तुम्हें जानते तक नहीं होंगे। उनकी चिंता मत करना। सिर्फ खुद पर विश्वास रखना।"

मैं जानता हूं कि आज तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो, जो पापा ने तुम्हें तोहफे में नहीं दिए। यह जूते कोई मायने नहीं रखते, उस हग (गले लगने) के सामने जो तुम्हें सुबह मिला है। और वह मजाक, जो उन्होंने तुम्हारे कद को लेकर किया है। इन लम्हों को संजोना चाहिए। मुझे पता है कई बार वह सख्त नजर आते हैं, लेकिन वह सिर्फ इसलिए क्योंकि वह तुमसे तुम्‍हारा बेस्ट चाहते हैं। तुम्हें लगता है कि तुम्हारे माता-पिता कई बार हमें समझ नहीं पाते लेकिन याद रखो, सिर्फ हमारा परिवार ही हमें बिना किसी शर्त के प्यार करता है। तुम भी उन्हें प्यार करो। उनका आदर करो और जितना समय उन्‍हें दे सकते हो दो। (इंडियन 'रन-मशीन' विराट कोहली की फिटनेस का राज है ये डाइट और एक्सरसाइज)

पापा को बोलो कि तुम उन्हें प्यार करते हो। बहुत प्यार करते हो। आज ही उन्हें बताओ। उन्हें कल बताओ। उन्हें बार-बार ये बताओ।

आखिर में सिर्फ अपने दिल की सुनो। अपने सपनों के पीछे भागो। दयालु बनो और बता दो कि बड़े सपने किस तरह बदलाव लाते हैं। जैसे हो वैसे रहो। और उन पराठों को खाओ! आने वाले कुछ सालों में वह लग्जरी बन जाएंगे।

हर दिन उत्‍तम बनो! विराट

 
 
 
View this post on Instagram

Happy Diwali to everyone. May the Festival of Lights light up your lives and bring more love and peace to all ����❤️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) onOct 27, 2019 at 11:05am PDT

Read More Articles On Mind Body In Hindi

Disclaimer