आपकी आंखों के नीचे के गहरे काले धब्बे और चेहरे के दाग और पिंपल्स आपकी सुंदरता को बिगाड़ देते हैं। जिनको आप चाहकर भी नहीं छिपा पाते। इतना ही नहीं इसके अलावा, अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से आप में से बहुत से लोग कट स्लीव्स ड्रेस पहनने से बचते हैं। दमकती त्वचा पाने और चेहरे की इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप कई फेस पैक का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इनमें कई तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है। ऐसे में अगर आप चाहें, तो कुछ नेचुरल तरीकों से भी अपनी इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। मुंहासों, डार्कसर्कल्स और अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने का बेहतर विकल्प है, सब्जियों से बने ये स्पेशल आइस क्यूब।
जी हां, त्वचा में निखार पाने और कील मुहासों जैसी समस्याओं को दूर करने में सब्जियों से बने स्पेशल आइस क्यूब बेहद फायदेमंद होते हैं। जिसमें आप आलू, टमाटर और खीरे के आइसक्यूब बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तीनों ही आइस क्यूब आपकी सुंदरता को बरकरार रखने में मदद करेंगे। डार्क सर्कल्स हों या सनबर्न इन सभी से छुटकारा पाना है, ता जरूर ट्राई करें से वैजिटेबल आइसक्यूब।
डार्कसर्कल्स के लिए टमाटर आइस क्यूब
यदि आपके चेहरे में बार-बार पिंपल्स निकल आते हैं या फिर आंखों के नीचे डार्कसर्कल्स हैं, तो आप इनसे आसानी से छुटकारा पाने के लिए टमाटर की प्यूरी बना लें। अब आप टमाटर की प्यूरी को आइस ट्रे में डाले और आइसक्यूब बना लें। अब आप रोजाना इस आइसक्यूब को अपने डार्कसर्कल्स में रब करें। ध्यान रखें किसी कॉटन के कपड़े के अंदर रखकर इस आइसक्यूब का इस्तेमाल करें। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। यह त्वचा के लिए बेहतरीन क्लींजर और टोनर का काम करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप इसमें बादाम का पेस्ट भी मिला सकत हैं और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें नींबू की रस मिलाएं।
इसे भी पढें: डार्क सर्कल, मुंहासों और दाग-धब्बों को मिटाने के लिए ऐसे करें बर्फ का प्रयोग, जानें आइस थेरेपी के फायदे
टॉप स्टोरीज़
अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा
आलू के छिलके का इस्तेमाल आप में से बहुत से लोगों ने डार्कसर्कल्स को दूर करने के लिए किया होगा लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं, कि आलू के पेस्ट से बनी आइसक्यूब आपके अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में भी मददगार है। यह आपके अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के साथ-साथ अंडरआर्म्स से आने वाली बदबू सं भी छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप आलू के पेस्ट को आइस ट्रे में डालकर आइसक्यूब बना लें और फिर अंडरआर्म्स पर रब करें और कम से कम 20 मिनट तक के लिए रखें।
खीरे का आइसक्यूब
खीरे का आइसक्यूब से बना आइस क्यूब आपको सनबर्न, टैनिंग चेहरे के दाग-धब्बे और मुंहासों को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आप खीरे का पेस्ट बनाए और इसमें जैस्मीन या नीम का तेल डालकर आइसक्यूब बना लें और फिर उसे अपने चेहरे, गर्दन और हाथों व कोहनियों पर रब करें। 15-20 मिनट छोड़ दें। यह आपकी टैनिंग को दूर करेगा और आपको मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा। इसके अलावा, आप खीरे व नींबू से बनी ये आइसक्यूब के इस्तेमाल से आंखो की थकान को दूर करने के साथ त्वचा को ठंडक और चेहरे की चमक बनाए रखने में मदद मिलती है। आप चाहें, तो एलोवेरा आइसक्यूब भी बना सकते हैं। यह आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
इसे भी पढें: बर्फ रगड़कर भी घटा सकते हैं अपना मोटापा, जानें आइस थेरेपी के फायदे और सावधानियां
आइसक्यूब के इस्तेमाल से जुड़े जरूरी टिप्स
- आइसक्यूब का इस्तेमाल कभी भी सीधा त्वचा पर न करें, इसे किसी साफ कपड़े में रखकर इसे त्वचा पर लगाएं। इसके अनावा कभी भी 15-20 मिनट से ज्यादा देर इसका इस्तेमाल ने करें।
- यदि आप मेकअप करने से पहले आइसक्यूब का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
- साफ पानी या साफ ट्रे में ही आइसक्यूब बनाएं क्योंकि गंदगी के कारण त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
- हमेशा बिना मेकअप के ही आइसक्यूब का इस्तेमाल करें।
Read More Article On Skin Care In Hindi