आलू व संतरे के छिलके का उपयोग आप में से बहुत से लोगों ने अपने चेहरे पर किया होगा लेकिन क्या आपने कभी कद्दू के छिलके का इस्तेमाल अपनी त्वचा में निखार पाने और त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया है? जवाब शायद नहीं होगा। लेकिन हम आपको बता दें कि आप पपीते, केले जैसे फलों के अलावा कद्दू से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। इस फेस पैक को घर पर बनाना बेहद ही आसान होने के साथ आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित भी है।
कद्दू के छिलके का फेशियल (Pumpkin Peel Facial)
कद्दू के छिलके का फेशियल आपकी त्वचा को जीवंत करने और चेहरे में निखार लाने का एक बेहतर तरीका है। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है और कद्दू के छिलके या कद्दू से बना फेस पैक त्वचा के रूखेपन, उम्र बढ़ने के साथ पढ़ने वाली झुर्रियों व फाइन लाइन्स और मुँहासे को रोकने के साथ-साथ आपकी स्किन सेल्स के पुर्नजीवित करने में मददगार है। यह चेहरे की फ्रेसनेस और सॉफ्टनेस को बनाए रखता है।
टॉप स्टोरीज़
कद्दू का फेस पैक कैसे फायदेमंद है?
कद्दू से बना ये फेस पैक विटामिन ए, विटामिन सी, बीटा-कैरोटीन, पोटेशियम और जस्ता से भरपूर है। यह एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होने के कारण आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है और कद्दू में मौजूद हाइड्रॉक्सिल एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। इसलिए, कद्दू के छिलके से बना फेस पैक आपकी त्वचा पोषण देने में मदद करता है, जिससे कि आपकी त्वचा स्वस्थ व चमकदार रहती है।
कद्दू के छिलके का फेस पैक बनाने का तरीका (How to Made Pumpkin Peel Face Pack)
- सबसे पहले आप कद्दू के छिलके को मिक्सर में पीस लें।
- अब एक कांच का जार या बाउल लें और उसमें 2 चम्मच कद्दू के छिलके का पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच दही, 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिलाएं।
- एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट बनाने के बाद आप इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15-20 मिनट तक लगा कर रखें। अब अपने चेहरे को धो लें।
इसे भी पढें: चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो घर पर करें 'फेशियल कपिंग', जानें इसके फायदे
ऑयली स्किन के लिए (Face Pack For oily Skin)
- अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो 2 चम्मच कद्दू के छिलके या कद्दू के गूदा लें।
- अब इसमें आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच दूध मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो लें।
ड्राई स्किन के लिए (Face Pack For Dry Skin)
- जिन लोगों की ड्राई स्किन है, वह इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच कद्दू के गूदा लें।
- अब इसमें 1 अंडा और 1 चम्मच शहद डालें और तीनों को अच्छे से मिलाएं।
- अच्छी तरह से मिल जाने के बाद आप 15 मिनट इस फेस पैक को लगा रहने दें। यह फेस पैक आपके चेहरे में होने वाली ड्राईनेस को दूर करने में मदद करेगा।
- कद्दू के छिलके लगाते समय अपनी आंखों के आसपास ध्यान रखें।
- चेहरे को धोने के बाद आप मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। इस तरह आप आसानी से घर पर कद्दू के छिलके से बना फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस पैक लगाने के 3 स्टेप (3 Steps)
क्लीनिंग:
सबसे पहले आप अपने चेहरे को फेसवॉश या क्लींजर की मदद से अच्छे से साफ कर लें। इसके लिए आप बेसन और दूध के पेस्ट से भी अपना चेहरा धो सकते हैं।
एक्सफोलिएट:
इसके लिए आप 2 चम्मच कद्दू का गूदा लें और इसमें एक चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं और आधा या एक चम्मच नींबू का रस डालें। अब इस मिश्रण से लगभग 2 मिनट के लिए स्क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।
कद्दू के छिलके से बना फेस पैक लगाएं:
अब अपनी त्वचा के अनुसार कद्दू के छिलके से बने फेस पैक को चुने और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक रखने के बाद चेहरे को धो लें और मॉश्चराइजर लगा लें।
इसे भी पढें: पिपंल्स, फटी एड़ियों और होंठों के कालेपन को दूर करने में फायदेमंद है अनानास, जानें कैसे करें इस्तेमाल
कद्दू के छिलके से बने फेस पैक के फायदे (Pumpkin Peel Face Pack Benefits)
- कद्दू से बना यह फेस पैक त्वचा को स्वस्थ और पोषित करने में मददगार है। इसके अलावा, यह फेस पैक आपके चेहरे की खोयी हुई चमक को वापस लौटाने में मदद कर सकता है।
- यह फेस पैक हाइपर-पिग्मेंटेशन और मुंहासों की समस्या से निजाद दिलाने में काफी फायदेमंद है।
- इस फेस पैक की मदद से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाया जा सकता है और यह कोलेजन और इलास्टिन उत्पादन को उत्तेजित करता है।
- यह झुर्रियों व फाइन लाइन्स के साथ-साथ आपके चेहरे पर उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है।
- इस फेस पैक की मदद से टैनिंग, सनबर्न और डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद मिलती है।
Read More Article On Skin Care In Hindi