बालों की खूबसूरती से चेहरे पर निखार आता है। यह बात आप काफी अच्छे तरीके से जानते होंगे। लेकिन आधुनिक लाइफस्टाइल, खराब खानपान और बढ़ते प्रदूषण की वजह से बाल काफी ज्यादा झड़ने लगते हैं। झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए हम केमिकल्सयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो बालों के लिए और अधिक नुकसानदेय साबित होते हैं। बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन केमिकल्स प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू नुस्खे अपनाएं। इससे आपके बाल ज्याद खूबसूरत और घने होंगे। देसी नुस्खा हमेशा आपके बालों की ग्रोथ को बेहतर करता है। साथ ही इससे आपके बाल भी हेल्दी होते हैं। इन्हीं देसी नुस्खों में से एक है दही और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क। दही और ऑलिव ऑयल से तैयार हेयर मास्क आपके बालों की ग्रोथ को बेहतर करता है। साथ ही इससे आपकों की चमक बढ़ती है। चलिए जानते हैं घर में किस तरह तैयार कर सकते हैं ये असरदार हेयर मास्क?
ऑलिव ऑयल और दही से कैसे तैयार करें हेयर मास्क? (How to Make Curd and Olive Oil Hair Mask)
आवश्यक सामाग्री
- दही - एक कटोरी
- ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच
हेयर मास्क बनाने की विधि
- सबसे पहले 1 कटोरी में दही लें।
- अब इसमें जैतून का तेल अच्छे से मिलाएं।
- इस मिश्रण को अपने बालों में जड़ों से लेकर निचले हिस्से तक लगाएं।
- करीब 10 मिनट बाद अपने बालों को आयुर्वेदिक शैंपू से साफ कर लें।
- सप्ताह में 3 बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
इसे भी पढ़ें - पुरुषों के लिए खास है ये 5 हेयर ऑयल, गर्मियों में भी बालों में नहीं होगी चिपचिपाहट
कैसे फायदेमंद है ये मास्क (How to use Curd and Olive Oil Hair Mask)
ऑलिव ऑयल और दही को एक साथ मिलाकर तैयार किया गया हेयर मास्क आपके बालों को हेल्दी बनाना है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। दरअसल, दही में जिंक मौजूद होता है, जो आपके बालों को झड़ने से रोकता है। वहीं, ऑलिव ऑयल डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने में आपकी मदद करता है। ऑलिव ऑयल में एमोलिएंट (emollient) गुण होता है, जो स्किन और बालों को हाइड्रेट रखता है।
बालों में दही लगाने के फायदे (Dandruff Free Hair With Curd)
दही स्किन से लेकर बालों के लिए फायदेमंद है। बालों में दही का इस्तेमाल हम कई तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए करते हैं। डैंड्रफ की परेशानी होने पर कई लोग डायरेक्ट दही लगाने की सलाह देते हैं। दही में औषधीय गुण मौजूग होता है, जो आपके बालों को नमी प्रदान करने के साथ-साथ डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि दही का इस्तेमाल बालों में करने से दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें - Onion Hair Mask: लंबे और काले बालों के लिए घर पर प्याज से बनाएं 'हेयर मास्क'
बालों में ऑलिव ऑयल लगाने के फायदे (Use Olive Oil For Strong Hair )
ऑलिव ऑयल (olive Oil) नैचुरल रूप से बालों को कंडीशनिंग प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से आपके बेजान बालों में जान आती है। यह बालों की नमी बढ़ाने के साथ-साथ आपके बालों में शाइनिंग लाता है। ऑलिव ऑयल में विटामिन ए और विटामिन ई की प्रचुरता होती है। इसके साथ ही यह कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह बालों को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही कैरेटिन की रक्षा करने में भी मददगार साबित होता है।
Read More Articles on Hair Care in hindi