मां बनने में असमर्थ महिलाएं भी दे सकेंगी बच्चे को जन्म

मां बनने में असमर्थ महिलाओं को संतान सुख देने के लिए डॉक्टरों ने एक बड़ा कदम उठाया है और वे इसमें कामयाब भी रहें हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मां बनने में असमर्थ महिलाएं भी दे सकेंगी बच्चे को जन्म


baby holding mom's handमां बनने में असमर्थ महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। अव वे भी चिकित्सीय साहयता की मदद से मां बनने का सपना देख सकेंगी। ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टरों को इस दिशा में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डॉक्टरों ने इससे पीड़ित एक महिला के पेट में अंडाशय ऊतक प्रत्यारोपित कर गर्भधारण कराने में सफलता हासिल की है। चिकित्सा विज्ञानी इसे बड़ा क्रांतिकारी कदम बता रहे हैं।

 

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड में प्रकाशित खबर के अनुसार, वैली नाम की इस महिला को अंडाशय के कैंसर के इलाज के बाद डॉक्टरों ने गर्भधारण में असमर्थ घोषित कर दिया था। इसके बाद मेलबर्न स्थित आइवीएफ और द रॉयल मेलबर्न हास्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम ने महिला के पेट में अंडाशय ऊतक प्रत्यारोपण के जरिये अंडाणु विकसित करने में सफलता पाई। कुछ महीनों बाद ही महिला जुड़वा बच्चों को जन्म देगी।

 

डॉक्टरों ने बताया कि अंडाशय ऊतक प्रत्यारोपण के जरिये अब तक ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक और दुनियाभर में 30 बच्चों को जन्म दिया जा सका है। लेकिन यह अपनी तरह का पहला मामला है जिसमें अंडाशय ऊतक को शरीर के किसी अन्य हिस्से में प्रत्यारोपित कर अंडाणु विकसित करने में सफलता हासिल की गई हो।

 

मोनाश आइवीएफ के अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक गैब कोवाक्स ने इसे क्रातिकारी खोज करार दिया। वहीं, रॉयल मेलबर्न हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ऐसी 300 महिलाओं के शरीर से नमूने लिए हैं और इसी प्रक्रिया के जरिये उन्हें गर्भधारण में सफलता हासिल कराने के प्रयास में जुट हुए हैं।

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

40 की आयु के बाद भी बन सकेंगी आप 'मां'

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version