Typhoid Fever Recovery Duration: बारिश का मौसम गर्मी से राहत देने के साथ ही कई बीमारियों का कारण भी बनता है। इस मौसम के बाद टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारी तेजी से फैलती है। टाइफाइड एक तरह का बैक्टीरियल इन्फेक्शन है, जिसकी वजह से आपको तेज बुखार समेत कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पाचन तंत्र और ब्लडस्ट्रीम में साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया (Salmonella Bacteria) के जाने से यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन फैलता है। खाद्य पदार्थों और तरल चीजों के जरिए शरीर में यह बैक्टीरिया प्रवेश करता है। टाइफाइड का बुखार होने पर शरीर में कंपकंपी और थकान के साथ तेज सिरदर्द और पेट से जुड़ी परेशानियां होती हैं। सही समय पर इलाज लेने से यह बीमारी आसानी से ठीक हो सकती है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं टाइफाइड का बुखार कितने दिनों तक रहता है और इसे ठीक होने में कितना समय (Typhoid Fever Kitne Din Me Theek Hota Hai) लगता है।
टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है?- How Long Does It Take To Recover From Typhoid in Hindi
टाइफाइड बुखार होने पर आपके पाचन तंत्र, किडनी, हार्ट और मस्तिष्क पर भी प्रभाव पड़ता है। संक्रमण के बाद 1 से 2 हफ्ते में टाइफाइड के लक्षण दिखते हैं। टाइफाइड से संक्रमित होने के बाद सबसे पहले मरीज को तेज बुखार और शारीरिक थकान की समस्या होती है। जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता है, इसके लक्षण भी गंभीर होने लगते हैं। अगर सही समय पर लक्षणों को पहचानकर इलाज लिया जाए, तो इसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं, "टाइफाइड का संक्रमण होने पर दिखने वाले लक्षणों को पहचानकर सही समय पर जांच और इलाज लेने से आप गंभीर रूप से इस बीमारी का शिकार होने से बच सकते हैं। इलाज शुरू होने के बाद बुखार और अन्य समस्याएं 4 से 5 दिनों में ठीक होने लगती हैं।" वहीं टाइफाइड से पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 3 से 4 हफ्ते लग जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: बच्चों में टाइफाइड होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे करें बचाव
साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के संपर्क में आने के लगभग 2 हफ्ते बाद टाइफाइड का लक्षण दिखाई देता है। इसके शुरुआती लक्षण बहुत सामान्य होते हैं, जिसकी वजह से अक्सर लोग इसे पहचान नहीं पाते हैं। अगर सही समय पर जांच के बाद इलाज नहीं मिलता है, तो यह समस्या लंबे समय तक बनी रह सकती है। इलाज में देरी की वजह से मरीजों को कई दूसरी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
टाइफाइड के लक्षण- Typhoid Symptoms in Hindi
टाइफाइड का संक्रमण होने पर सबसे पहला लक्षण बुखार ही होता है। बुखार के अलावा संक्रमण बढ़ने पर मरीजों को तेज सिरदर्द और शरीर में थकान जैसी समस्याएं होती हैं। टाइफाइड के मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-
- ठंड लगने के साथ तेज बुखार
- सिर और पेट में गंभीर दर्द
- शरीर कमजोर होना
- भूख कम लगना
- स्किन पर गहरे रंग के रैशेज
- उल्टी, दस्त और मतली
- बुखार 102 से 104 डिग्री तक रहना
- पेट में खराबी और कब्ज रहना
टाइफाइड से बचाव- Typhoid Prevention in Hindi
टाइफाइड से बचाव के लिए आपको डाइट और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह बीमारी बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होती है, यह बैक्टीरिया खाद्य पदार्थों के जरिए शरीर में पहुंचता है। दूषित पानी और दूषित भोजन का सेवन करने से टाइफाइड का संक्रमण हो सकता है। इसलिए विशेष रूप से बारिश के बाद वाले मौसम में सिर्फ साफ पानी ही पिएं और खानपान में विशेष सावधानी का ध्यान रखें। बाहर का खाना खाने की जगह घर पर बना हुआ शुद्ध खाना चाहिए। इसके अलावा बहुत ज्यादा मसालेदार और तला-भुना खाना खाने से बचें। यही नहीं इस बीमारी से बचने के लिए पैकेज्ड फूड्स का सेवन करने से भी बचें।
इसे भी पढ़ें: डेंगू और टाइफाइड के लक्षणों में अंतर: डॉक्टर से जानें इनके लक्षण और बचाव के टिप्स
टाइफाइड के लक्षण दिखते ही सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें। इस बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज करना शरीर पर भारी पड़ सकता है। संक्रमण बढ़ने पर यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। इस बीमारी में ओवर द काउंटर दवाओं का सेवन करने से बचना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)
Read Next
दांतों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करती है आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी 'पिप्पली', जानें इस्तेमाल का तरीका
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version