Skin Friendly Fabrics in Hindi: गर्मी के दिनों में फैब्रिक का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। गलत फाइबर के कपड़े पहनने से त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है। धूप और गर्मी में त्वचा से पसीना निकलता है। ऐसे में केवल वही फैब्रिक त्वचा को फायदा पहुंचाएंगे जो पसीने को सोख पाएं। गर्मी में पसीना और गर्मी मिलकर घमौरियों का कारण बन जाता है। गलत फाइबर के कपड़े पहनने के कारण आपको ज्यादा पसीना आएगा, त्वचा पर दाने नजर आएंगे और रैशेज की समस्या भी बढ़ सकती है। गर्मी में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आपको बताते हैं कुछ अच्छे स्किन फ्रेंडली फैब्रिक (Skin Friendly Fabric) के बारे में।
1. लिनेन फैब्रिक- Linen Fabric
लिनेन फैब्रिक त्वचा के लिए आरामदायक होता है। यह भी कॉटन की तरह मुलायम होता है। इस फैब्रिक के कपड़ों को गर्मी के दिनों में पहनना आरामदायक होता है। आपको बता दें कि खादी और सिल्क को मिलाकर इस कपड़े को तैयार किया जाता है। लिनेन फैब्रिक के कपड़े पहनने से पसीना बहुत कम निकलता है।
2. खादी फैब्रिक- Khadi Fabric
गर्मी के लिए खादी फैब्रिक फायदेमंद माना जाता है। खादी इको फ्रेंडली और स्किन फ्रेंडली दोनों होता है। खादी के कपड़े पहनने से त्वचा को आराम मिलता है। जिन लोगों को त्वचा का इन्फेक्शन जैसे एक्जिमा या कोई अन्य त्वचा इन्फेक्शन है, तो खादी फैब्रिक से बने कपड़े पहनें। इससे आपको आराम मिलेगा।
3. सिल्क फैब्रिक- Silk Fabric
सिल्क फैब्रिक मुलायम और चमकदार होता है। सिल्क को पहनने से त्वचा को आराम मिलता है। सिल्क फैब्रिक हाइपो-एलेर्जेनिक भी होता है। मतलब सिल्क फैब्रिक से बने कपड़े पहनेंगे, तो एलर्जी होने की आशंका बहुत कम होगी। गर्मी के दिनों में खादी सिल्क या कॉटन सिल्क पहन सकते हैं।
4. विस्कोस फैब्रिक- Viscose Fabric
विस्कोस फैब्रिक पसीना सोख लेता है। इस फैब्रिक से बने कपड़े पहनने से आपको कूल और रिलैक्स महसूस होता है। विस्कोस फैब्रिक गर्मी और सर्दी दोनों मौसम के लिए अच्छा माना जाता है।
5. कॉटन फैब्रिक- Cotton Fabric
गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा पहने जाने वाला फैब्रिक कॉटन है। इस फैब्रिक की एक खास बात है कि यह शरीर के तापमान और बाहरी तापमान के बीच संतुलन को बनाए रखता है। यह आपके शरीर की गर्मी को सोखकर ठंडक का एहसास कराता है। छोटे बच्चों की त्वचा नाजुक होती है इसलिए उन्हें केवल कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनाने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- फंगल इंफेक्शन होने पर आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूर होगी खुजली और जलन की समस्या
गर्मी में इन फैब्रिक से बचें- Avoid These Fabrics in Summer
- गर्मी के दिनों में सिंथेटिक फैब्रिक पहनने से भी बचना चाहिए। सिंथेटिक फैब्रिक पहनने से पसीना ज्यादा आता है। ज्यादा पसीना आने के कारण चकत्ते, खुजली, लालिमा जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।
- वूलन फैब्रिक के कारण भी एक्ने या सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए वूलन कपड़े के नीचे कॉटन पहनने की सलाह दी जाती है। वूलन को सीधे त्वचा पर टच नहीं होने देना चाहिए।
- गर्मी के दिनों में वेलवेट, नायलॉन, साटिन, एक्रिलिक, पॉलिएस्टर जैसे फैब्रिक नहीं पहनने चाहिए। इसके अलावा गर्मी के दिनों में हैवी वर्क वाले फैब्रिक पहनने से भी बचना चाहिए।
त्वचा के लिए कॉटन, खादी, सिल्क, लिनेन और विस्कोस जैसे फैब्रिक अच्छे माने जाते हैं। आजकल बाजार में नकली कपड़े भी खूब बिकते हैं। ऐसे में आप असली फैब्रिक को पहचाने के तरीकों को सीखकर जाएं। ये तरीके आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएंगे। आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version