टाइप 2 डायबिटीज के कारण पुरुषों को 11 कैंसर और महिलाओं को 13 तरह के कैंसरों का खतरा: अध्ययन

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को कई तरह के कैंसरों का खतरा होता है। हाल में हुए एक शोध में पाया गया कि डायबिटीज के कारण पुरुषों को 11 तरह के कैंसर, जबकि महिलाओं को 13 तरह के कैंसरों का खतरा होता है। जानें कौन से कैंसर हैं ये।
  • SHARE
  • FOLLOW
टाइप 2 डायबिटीज के कारण पुरुषों को 11 कैंसर और महिलाओं को 13 तरह के कैंसरों का खतरा: अध्ययन

टाइप 2 डायबिटीज और कैंसर दोनों ही लाइफस्टाइल (जीवनशैली) से जुड़ी बीमारियां हैं। हाल में चीन में एक शोध किया गया, जिसमें इस बात का पता लगाया गया कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को किन कैंसरों का खतरा होता है। अध्ययन में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार टाइप 2 डायबिटीज के कारण पुरुषों को 11 तरह के कैंसरों का खतरा होता है, जबकि महिलाओं को 13 तरह के कैंसरों का खतरा होता है। दुनियाभर में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत की 8.7% से ज्यादा जनसंख्या डायबिटीज का शिकार है। ऐसे में डायबिटीज और कैंसर के बीच संबंध की ये रिपोर्ट खतरनाक संकेत है।

3 साल से ज्यादा की गई रिसर्च

ये शोध जर्नल ऑफ डायबिटीज के मई 2019 एडिशन में छपा है। इस अध्ययन में पिछले कई रिसर्च का हवाला देते हुए बताया गया है कि डायबिटीज और कैंसर आपस में किस तरह जुड़े हुए हैं। इस अध्ययन के लिए टाइप 2 डायबिटीज के शिकार 410,191 लोगों को चुना गया, जिन्हें अध्ययन के समय किसी भी प्रकार का कैंसर नहीं था। ये अध्ययन जुलाई 2013 से दिसंबर 2016 तक किया गया, जिसमें कई मरीजों में कैंसर के खतरे पाए गए।

इसे भी पढ़ें:- रोजाना एक्सरसाइज से दिमाग की क्षमता बढ़ा सकते हैं मोटे लोग, बेहतर होता है ब्रेन फंक्शन

महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा खतरा

शोधकर्ताओं ने पाया कि टाइप 2 डायबिटीज का शिकार पुरुषों में कैंसर होने की संभावना 34 प्रतिशत थी, जबकि टाइप 2 डायबिटीज का शिकार महिलाओं में कैंसर की संभावना 62 प्रतिशत से भी ज्यादा थी। इस अध्ययन के बाद शोधकर्ताओं ने ये निष्कर्ष निकाला कि महिलाओं के लिए डायबिटीज ज्यादा खतरनाक रोग हो सकता है, क्योंकि उन्हें अपने जीवनकाल में डायबिटीजके साथ-साथ कैंसर जैसे गंभीर रोग का भी सामना करना पड़ सकता है।

पुरुषों को होने वाले सामान्य कैंसर

इस अध्ययन के अनुसार पुरुषों को सबसे ज्यादा खतरा प्रोस्टेट कैंसर का होता है। इसके अलावा-

  • ब्लड कैंसर या खून का कैंसर (ल्यूकीमिया)
  • त्वचा का कैंसर (स्किन कैंसर)
  • थायरॉइड कैंसर
  • लिम्फोमा कैंसर
  • किडनी कैंसर (गुर्दे का कैंसर)
  • लिवर कैंसर
  • पैंक्रियाटिक कैंसर
  • लंग कैंसर
  • कोलोरेक्टल कैंसर (मलाशय का कैंसर) और
  • पेट के कैंसर का खतरा होता है।

महिलाओं को होने वाले सामान्य कैंसर

इस अध्ययन के अनुसार टाइप 2 डायबिटीज का शिकार महिलाओं में सबसे ज्यादा खतरा गले के कैंसर (नैसोफैरिंगियल कैंसर) का होता है। इसके अलावा-

  • लिवर कैंसर
  • एसोफेगल कैंसर
  • थायरॉइड कैंसर
  • फेफड़ों का कैंसर (लंग कैंसर)
  • पैंक्रियाटिक कैंसर
  • लिम्फोमा
  • यूटेराइन कैंसर (गर्भाशय या बच्चेदानी का कैंसर)
  • कोलोरेक्टल कैंसर (मलाशय का कैंसर)
  • ब्लड कैंसर या खून का कैंसर (ल्यूकीमिया)
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • सर्वाइकल कैंसर और
  • पेट का कैंसर का खतरा होता है।

मोटापे के साथ डायबिटीज होने पर कैंसर का ज्यादा खतरा

शोधकर्ताओं ने बताया कि डायबिटीज के उन मरीजों को कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा तब होता है, जिनका वजन ज्यादा होता है। दरअसल मोटापा शरीर के अंगों को कई तरह से प्रभावित करता है। जीवनशैली से जुड़े तमाम रोगों का सबसे बड़ा कारण भी मोटापा ही है। इसके साथ ही शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि अगर आप 30-35 साल की उम्र तक अपना वजन कंट्रोल कर लेते हैं और रोजाना थोड़ी एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर जैसे रोगों का खतरा बहुत कम हो जाता है।

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

स्‍मार्टफोन के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से 4 साल की बच्‍ची के आंखों की करानी पड़ी सर्जरी, जानें क्‍या है पूरा मामला

Disclaimer