लिसा रे की इन जुड़वा बेटियों का एथनिक फैशन मचा रहा है इंटरनेट पर धूम, देखें उनकी क्यूट फोटोज

लिसा रे की जुड़वा बेटियां सोशल मीडिया पर लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। हाल ही में, साड़ी पहने हुए लिसा रे की बेटियों की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों छायी हुई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिसा रे की इन जुड़वा बेटियों का एथनिक फैशन मचा रहा है इंटरनेट पर धूम, देखें उनकी क्यूट फोटोज


एक्‍ट्रेस लिसा रे भारतीय फिल्‍मों के अलावा कनाडा, यूरोप और संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं। एक्‍ट्रेस लिसा रे की दो प्‍यारी सी बेटियां हैं, जिनका नाम सोइल और सूफी है। लिसा रे अपने सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए अपनी बेटियों की तस्‍वीरें साझा करती रहती हैं। लिसा रे की बेटियों की तस्‍वीरें काफी लोगों द्वारा बेहद पंसंद की जा रही हैं। हाल में ही लिसा ने अपनी बेटियों की लाल और सुनहरे रंग की कांजीवरम साड़ी पहने हुए फाटो शेयर की। साड़ी पहने नौ महीने के बच्चों की फाटों को देखकर निश्चित रूप से आप भी बेहद पसंद करेंगे।

 

 

 

View this post on Instagram

Here’s the other thing that happens when one is quarantined at home with the (gulp) mumps and the babies are with @dipikablacklist and I am forbidden to get close to them but privy to a private trial of the sweetest saris sent all the way from Kolkata by my khub mishti little sister @aakanksha.a You both have turned my mamoni into a teensy-weensy mashima ❤️ #thoothoo #mamoni #mishti #SouffleSwag

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) onJun 13, 2019 at 5:50am PDT

लिसा रे को गलसुआ (Mumps)रोग होने के कारण उसे अपनी बेटियों को छूने की अनुमति नहीं थी, इसलिए उनकी जुड़वा बेटियों की देखभाल दीपिका अग्रवाल द्वारा की जा रही थीं। जिन्होंने कि नौ महीने सोइल और सूफी को साड़ी पहनायी  और वे दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे थे। इंस्टाग्राम पर तस्वीर को साझा करते हुए, लिसा रे ने लिखा, "यहां दूसरी बात यह है कि जब कोई घर पर (गपशप) करता है और बच्चे दीपिका के साथ होते हैं और मुझे उनके पास जाने से मना किया जाता है, तो वह सबसे प्यारी साड़ियां व तरह-तरह के एथेनिक वेयर पहनाती रहती है। 

इससे पहले भी लिसा ने अपनी जुड़वा बेटियों की तस्‍वीरें एथेनिक वेयर में सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने इस पोस्‍ट पर लिखा, “सरस्वती पूजा के लिए, आज पैसे, कलम और किताब के बीच एक विकल्प दिया गया, सूफी ने बहुत ही शांति से कलम पकड़ ली और सोइल ने एक किताब के लिए पहुँचकर हमें चौंका दिया। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस रास्ते को चुनते हैं, मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी बेटियों की जिंदगी प्यार और रोशनी से भर जाए। ”

 

 

 

View this post on Instagram

For Saraswati Pooja today, given a choice amongst money, pen and book, Sufi grabbed a pen with alacrity and Soleil surprised us by reaching for a book on Rumi. No matter what path they choose, I pray my girls are blessed with the gift of love, moonlight, possibility divine communication and the light of knowing. Outfit @goodearthindia #hatekhari

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) onFeb 10, 2019 at 2:35am PST

जुड़वा क्‍यों होते हैं प्‍यारे 

एक ही गर्भावस्‍था के दौरान होने वाली दो संतानों को जुड़वा कहते हैं। जुड़वा बच्चे आमतौर पर सभी को प्यारे लगते हैं। इसका एक कारण यह है कि घर में जब 2 बच्चे एक ही उम्र के होते हैं, तो उनकी शरारत, उनके हावभाव सभी को आकर्षित करते हैं। ऐसा देखा जाता है कि जुड़वा बच्चों की आपस में बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी होती है। हालांकि फिल्मों की तरह असल जिंदगी में जुड़वा बच्चे एक-दूसरे का दुख-दर्द नहीं महसूस कर सकते। कई फिल्मों में दिखाया गया है कि जुड़वा बच्चों में से एक को मारने पर दूसरे को भी चोट लगती है या एक के गिरने पर दूसरा भी गिर जाता है, ये बातें पूरी तरह मिथ्यापूर्ण हैं। जुड़वा बच्चों की शक्लें ज्यादातर मामलों में मिलती हैं या एक सी लगती हैं। मगर इसके अलावा उनमें कोई चीज कॉमन नहीं होती। यानी जुड़वा होने के बावजूद दोनों बच्चों की आदतें, व्यवहार, सोच और विचार में बदलाव होता ही है।

Read More Article On New Born Care In Hindi 

Read Next

शिशुओं को एलर्जी, संक्रमण और चक्तों से बचाने के लिए माताएं अपनाएं ये 5 टिप्स, नवजात रहेगा सुरक्षित

Disclaimer