Tulsi Leaves And Aloe Vera Gel Face Mask Benefits: स्किन को बेदाग, ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए खानपान और जीवनशैली का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से चेहरे और स्किन की सही ढंग से देखभाल भी करनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन पर एजिंग के लक्षण जल्दी नहीं दिखाई देते हैं और स्किन बेदाग बनी रहती है। खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी गलतियों की वजह से स्किन से जुड़ी कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। चेहरे या स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी की पत्तियों और एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इसके फायदे और लगाने का सही तरीका।
चेहरे पर तुलसी और एलोवेरा जेल का फेस मास्क लगाने के फायदे- Tulsi Leaves And Aloe Vera Gel Face Mask Benefits in Hindi
एलोवेरा और तुलसी की पत्ती दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें मौजूद गुण स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को हटाने से लेकर स्किन का ग्लो बढ़ाने में बहुत मदद करते हैं। चेहरे पर सही ढंग से तुलसी और एलोवेरा जेल का फेस मास्क लगाने से ये फायदे मिलते हैं-
1. सनबर्न दूर करने में फायदेमंद
धूप में जाने के बाद स्किन पर मौजूद सनबर्न को दूर करने के लिए भी तुलसी और एलोवेरा से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। तुलसी में मौजूद गुण स्किन को अल्ट्रावॉयलट किरणों से बचाने में भी बहुत फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें कोकोनट शुगर, जानें तरीका
2. मुहांसों के लिए फायदेमंद
मुहांसों की समस्या चेहरे पर मौजूद गंदगी और स्किन पोर्स में एक्स्ट्रा ऑयल मौजूद होने के कारण होती है। एक्ने या पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए तुलसी और एलोवेरा जेल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
3. दाग-धब्बे हटाने में फायदेमंद
तुलसी और एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व और गुण स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर करने में बहुत फायदेमंद होते है। आप सप्ताह में दो से तीन दिन इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा की सही देखभाल के लिए अपनाएं आयुर्वेद के बताए ये 8 नियम
4. स्किन एलर्जी में फायदेमंद
स्किन एलर्जी की समस्या के कारण चेहरे पर दानें, फुंसी आदि निकल सकते हैं। इसके अलावा एलर्जी की वजह से स्किन पर रेडनेस और रैशेज हो जाते हैं। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और तुलसी की पत्तियों से बना फेस मास्क बहुत फायदेमंद होता है। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से फायदा मिलेगा।
कैसे बनाएं तुलसी और एलोवेरा जेल का फेस मास्क?- How To Make Tulsi and Aloe Vera Face Mask in Hindi
इसे तैयार करने के लिए तुलसी की ताज़ी पत्तियों को साफ करके पेस्ट तैयार कर लें और इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास की स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सामान्य पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। सप्ताह में दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से फायदा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)