क्‍या आप भी चाहते हैं बोल्‍ड लुक, तो आइब्रोज़ को घना और मोटा बनाने के लिए आज ही ट्राई करें ये 3 चीजें

क्‍या आप जानते हैं कि मेथी के बीज, नींबू और अंडे की जर्दी जैसी चीजों से आप सुंदर, घनी और मोटी आइब्रो पा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या आप भी चाहते हैं बोल्‍ड लुक, तो आइब्रोज़ को घना और मोटा बनाने के लिए आज ही ट्राई करें ये 3 चीजें

आपकी आइब्रो आपको एक सुंदर लुक देने में मदद करती हैं। आजकल बोल्‍ड आइब्रो फैशन में हैं लेकिन अगर आपके पास मोटी और बोल्‍ड आइब्रो नहीं हैं, तो? तो आप कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से अच्‍छी घनी और मोटी आइब्रो पा सकते हैं। मोटी भौहें आपको अट्रेक्टिव दिखने में मदद करती हैं। आपकी मोटी भौंहें या आइब्रो, किसी भी तरह के मेकअप के साथ एकदम फिट जाती हैं। हम में से बहुत से लोग मोटी भौंहें, कर रहे हैं। उसी के लिए, आप या तो अपने सैलून या पार्लर पर निर्भर रह सकते हैं या कुछ घरेलू उपचार आजमा सकते हैं। आइए यहां आपके लिए प्राकृतिक रूप से अपनी आइब्रो को मोटा करने के लिए कुछ उपाय दिए गए हैं, जिन्‍हें आजमा सकते हैं।  

1. अंडे की जर्दी

यदि आप अपनी आइब्रो को मोटा और घना बनाना चाहते हैं, तो आप अंडे की जर्दी को एक फॉर्मुले के रूप में ट्राई कर सकते हैं। आइब्रो के बाल केराटिन प्रोटीन से बने होते हैं, और अंडा प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत है। इसलिए यह आपके बालों के विकास में एक प्रमुख घटक हो सकता है। इसके अलावा अंडें की जर्दी बायोटिन से भी समृद्ध  है, जो आपकी आइब्रो को बढ़ने में मदद करता है। आप अपनी पलकों और आइब्रो को लंबा और घना बनाने के लिए होममेड सीरम भी तैयार कर सकते हैं।    

Egg White For Eyebrows

आइब्रो को मोटा और घना बनाने के लिए आप अंडें की जर्दी यानि सफेद भाग को निकाल लें। इसके बाद आप ब्रो ब्रश या क्‍यू-टिप की मदद से इसे अपनी आइब्रो में लगाए। 20 मिनट तक रखने के बाद आप अपनी आइब्रो को गुनगुने पानी से साफ कर लें। आप ऐसा हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: छोटी आंखों वाली लड़कियां चाहती हैं बिग आई लुक, तो मेकअप करते समय जरूर फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

2. मेथी के बीज

मेथी के बीज आपकी त्‍वचा से लेकर बालों और संपूर्ण सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। मेथी को बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। ये बीज बालों के रोम को स्‍वस्‍थ बनाने में मदद करते हैं, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। मेथी के बीजों में निकोटिनिक एसिड के साथ-साथ प्रोटीन होता है, जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं। यही वजह है कि मेथी के बीज आपकी आइब्रो को मोटा और घना बनाने में भी मदद कर सकते हैं। 

Egg Yolk To Grow Eyebrows Thicker

आइब्रो को मोटा बनाने के लिए आप मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दें। अगली सुबह आप इसका एक महीन पेस्ट बना लें। अब आप इस पेस्‍ट को अपनी आइब्रो पर लगाएं और 30 से 40 मिनट तक रखें। इसके बाद आप इसे पानी से साफ धो लें। ऐसा आप हफ्ते में 2 या 3 बार कर सकते हैं। आपको जल्‍द इसके प्रभावी परिणाम दिखेंगे। 

नींबू

नींबू एक ऐसा फल है, जो विटामिन-बी, विटामिन-सी, फोलिक एसिड और कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों का भंडार है। नींबू आपको कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने से लेकर बालों की डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने और आइब्रो को मोटा बनाने में मदद कर सकता है। नींबू की मदद से आपके आइब्रो के बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं। 

आइब्रो को मोटा बनाने के लिए आप एक टुकड़ा नींबू लें और उसे अपनी आइब्रो में रगड़ें। इसके अलावा आप चाहें, तो नींबू का रस निकाल लें और उसे कॉटन की मदद से अपनी आइब्रो में लगाएं। फिर आप इसे 20 मिनट तक रहने दें और इसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। यदि आपको नींबू का रस या नींबू लगाते समय त्‍वचा पर हल्‍की जलन महसूस हो, तो घबराएं नहीं यह सामान्‍य है। लेकिन यदि आपको अधिक जलन होती है या अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो आप इसके उपयोग से बचें। 

इसे भी पढ़ें: आइब्रो की अच्‍छी शेप और सुंदर बनाने में मददगार है माइक्रोब्‍लैडिंग, जानें क्‍या हैं ये ट्रीटमेंट

Lemon For Eyebrows

इसके अलावा, आप चाहें, तो नींबू के छिलके के पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसे आप कम से कम बनाने के 15 दिनों बाद इस्‍तेमाल करें। जब एक बार यह तैयार हो जाए, तो आप इसे हर रात सोने से पहले कॉटन पैड की मदद से लगाएं। एक बात का ध्‍यान दें कि इस नुस्‍खे को आप जब भी आजमाएं, तो इसके दो घंटे बाद तक अपनी आइब्रो को धूप से दूर रखें। 

इस तरह आप इन उपायों के साथ अपनी आइब्रो को घना और मोटा बना सकते हैं। इसके अलावा, आप कोशिश करें कि बायोटिन से समृद्ध खाद्य पदार्थों का सेवन करें, अग्रेसिव मेकअप से बचें, आइब्रो में लोशन या क्रीम न लगाएं, आइब्रो की मसाज करें और ओवर-प्लकिंग प्लक करने से बचें। 

Read More Article On Fashion And Beauty In Hindi 

Read Next

क्या फ्रिज में लिपस्टिक रखने से वह ज़्यादा दिन तक चलती है? जानिए मेकअप से जुड़े ऐसे 5 सवाल और उनके जवाब

Disclaimer