Ghani Eyebrow Ke Liye Kya Khana Chahiye In Hindi: हर कोई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरह घनी और सुडौल भौहें चाहता है। ऐसे में घनी और सुंदर भौहों के अक्सर लोगों को भौहें यानी आइब्रो की नारियल की मदद से मसाज करने की सलाह दी जाती है, जिससे आइब्रो के एरिया में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। ऐसे में बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए डाइट में पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को भी डाइट में शामिल किया जा सकता है, जिससे शरीर को भी पोषण मिलता है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है। ऐसे में जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से जानें दीपिका पादुकोण की तरह मोटी और घनी आइब्रो के लिए डाइट में कौन से फूड्स को शामिल करना चाहिए?
मोटी और घनी आइब्रो के लिए क्या खाएं? - Ghani Eyebrow Ke Liye Kya Khana Chahiye In Hindi
आइब्रो को नेचुरल रूप से काला, घना और हेल्दी बनाने के लिए डाइट में कुछ फूड्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इनको खाने से स्वास्थ्य को भी कई लाभ मिलते हैं।
दालें और बीन्स खाएं
दालों और बीन्स में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, जो बालों में कैरोटिन के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इससे आइब्रो के बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और आइब्रो को घना बनाने में मदद मिलती है। इसके लिए डाइट में दालें, राजमा, चने और छोले ले सकते हैं। इसके अलावा, प्रोटीन के लिए दही को भी डाइट में शामिल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एलोवेरा और कैस्टर ऑयल से बनाएं ये जेल, आई लैशेज भी होंगी घनी
सीड्स और नट्स खाएं
घनी आइब्रो के लिए डाइट में हेल्दी फैट्स से भरपूर सीड्स और नट्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए डाइट में बादाम, अखरोट, चिया सीड्स, अलसी के बीज, कद्दू के बीज, सूरजमुखी को बीजों को डाइट में शामिल करें। इसका सेवन करने से बालों को घना बनाने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए क्या लगाएं? जानें आयुर्वेदिक उपाय
सब्जियां खाएं
हेल्दी और घने बालों के लिए डाइट में आयरन और विटामिन-ए जैसे पोषक तत्वों से युक्त सब्जियों को डाइट में शामिल करना फायदेमंद है। इससे हेयर फॉलिकल्स में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इसके लिए डाइट में पालक, ब्रोकोली, केल, गाजर और बेल पेपर को डाइट में शामिल किया जा सकता है।
फल खाएं
घनी और मोटी आइब्रो के डाइट में विटामिन-सी और ए जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फलों को डाइट में शामिल करें। इनको खाने से बालों को जड़ों से मजबूती देने, बालों में कोलेजन की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके लिए डाइट में संतरे, कीवी, अमरूद, बैरीज और शकरकंद को डाइट में शामिल किया जा सकता है।
साबुत अनाज खाएं
जिंक, फाइबर और विटामिन्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर साबुत अनाज मोटा और घनी आइब्रो के लिए फायदेमंद है। इनको खाने से बालों के फॉलिकल्स को पोषण देने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।
शरीर को हाइड्रेट रखें
हेल्दी बालों के लिए शरीर को हाइड्रेट करना जरूरी है। शरीर में पानी की कमी होने पर लोगों को बालों में रूखापन होने, बालों के टूटने और बालों के पतला होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं।
निष्कर्ष
भौंहों को मोटा और घना बनाने के लिए डाइट में प्रोटीन, विटामिन-सी, ए, ई और हेल्दी फैट्स से भरपूर साबुत अनाज, फल, सब्जियां, दालें, बीन्स, सीड्स और नट्स को डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त पानी पिएं। इससे आइब्रो को घना और हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
आइब्रो को घना और मोटा कैसे बनाएं?
आइब्रो को मोटा और घना बनाने के लिए नारियल तेल या कैस्टर ऑयल की मदद से मसाज करना फायदेमंद है। इससे आइब्रो के एरिया में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और घना बनाने में मदद मिलती है।आइब्रो बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?
आइब्रो को बढ़ाने के लिए डाइट में विटामिन-ई, डी, बी, ए, सी, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को डाइट को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इनसे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।आइब्रो के बाल झड़ने का क्या कारण है?
शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने, अधिक स्ट्रेस में रहने, थायराइड से जुड़ी समस्या होने, अधिक आइब्रो पिलिंग करने, अधिक स्ट्रेस में रहने, स्किन से जुड़ी समस्या होने, उम्र बढ़ने और ऑटोइम्यून बीमारियों के कारण लोगों को आइब्रो के बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।