सर्दियों में रूखी और डल पड़ रही त्वचा में निखार पाना है, तो ट्राई करें मूंगफली से बने ये 3 फेस पैक

सर्दियां आते ही सबकी स्किन डल पड़ने लगती है, ऐसे में आप अपनी त्‍वचा की रंगत को बढ़ाने के लिए मूंगफल के ये 3 फेस पैक आजमा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में रूखी और डल पड़ रही त्वचा में निखार पाना है, तो ट्राई करें मूंगफली से बने ये 3 फेस पैक


सर्दियों के मौसम में मूंगफली खाने का मजा ही कुछ और है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सर्दियों में मूंगफली खाना ही नहीं, त्‍वचा पर लगाना भी बेहद फायदेमंद है। जी हां, आपने सही पढ़ा, आप मूंगफली को केवल खा ही नहीं, बल्कि चेहरे पर लगा भी सकते हैं। यह आपकी त्‍वचा कों यंग और ग्‍लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि मूंगफली में विटामिन ई, विटामिन सी और कई ऐसे पोषक तत्‍व होते हैं, जो आपकी त्‍वचा को हेल्दी बनाए रखने में मददगार होते हैं। यही वजह है कि मूंगफली से बना फेस पैक आपकी त्‍वचा की रंगत को सुधारने के साथ त्‍वचा पर उम्र बढ़ने के संकेतों को भी कम करता है। ऐसा माना जाता है कि मूंगफली फेस पैक आपकी त्‍वचा के कोलेजन को बढ़ाने में मददगार होता है। आइए यहां हम आपको सर्दियों में डल पड़ रही त्‍वचा को निखारने के लिए मूंगफली के 3 फेस पैक बनाने के तरीके बताते हैं। 

inside1PeanutFacePacks

त्‍वचा को चमक बढ़ाएंगे मूंगफली के ये 3 फेस पैक 

1.मूंगफली और शहद का फेस पैक  

मूंगफली फेस पैक आपकी त्‍वचा की डीप क्‍लीनिंग कर, आपकी हर स्किन प्राब्‍लम को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में आप सर्दियों में अपनी डल पड़ रही स्किन के लिए मूंगफली और शहद फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। आइए यहां आप इस फेस पैक को बनाने का तरीका जान लें। 

सामग्री: 

  • 4 चम्‍मच मूंगफली 
  • 1 कप कच्‍चा दूध 
  • 1 से 2 चम्‍मच शहद 

फेस पैक बनाने का तरीका: 

  • सबसे पहले आप मूंगफली को रात को पानी में भिगोकर रख लें। 
  • इसके बाद आप अगली सुबह आप इन भीगी हुई मूंगफली को लें और ग्राइंडर जार में डाल लें। 
  • इसके बाद आप इसमें 1 कप दूध डालें और इन्‍हें ग्राइंड करके इसका पेस्‍ट बना लें।
  • ध्‍यान दें, यह एक गाढ़ा पेस्‍ट हो। इस पेस्ट में ही शहद डाल दें। 
  • इसके बाद आप इसको अच्‍छे से मिलाएं और फिर अपने चेहरे और गर्दन पर अप्‍लाई करें। 
  • इसे चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर अपना चेहरा धो लें। 

इसे भी पढ़ें : टीनएजर अपने स्किन केयर रूटीन में करें ये 5 बदलाव, कम होगी एक्‍ने और पिंपल्‍स की परेशानी

2.मूंगफली और संतरे का फेस पैक 

संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, जो कि आपकी त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन जब आप मूंगफली और संतरे को मिलाकर फेस पैक तैयार करते हैं, तो यह आपकी त्‍वचा के लिए और अच्‍छा काम करता है। इससे त्‍वचा को सर्दियों में सुंदर और मुलायम रख जा सकता है। आइए यहां इसे बनाने का तरीका जानें। 

सामग्री: 

  • 1 संतरा 
  • 3 चम्‍मच मूंगफली 
  • आधा कप कच्‍चा दूध 

फेस पैक बनाने का तरीका: 

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले संतरे को छील लें। इसके बाद आप संतरें, मूंगफली और कच्‍चे के दूध जार में डालें और ग्राइंड कर लें। 
  • एक पेस्‍ट तैयार होने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। 
  • अब आप अपने चेहरे को हल्‍के गुनगुने पानी की मदद से साफ धो लें।
  • आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 या 3 दिन लगा सकते हैं।  

inside2PeanutFacePacks

इसे भी पढ़ें : Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 4 तरह के फेसपैक का करें इस्तेमाल, लंबे समय तक त्वचा रहेगी स्वस्थ

3.मूंगफली और चॉकलेट फेस पैक 

मूंगफली के साथ-साथ चॉकलेट भी आपकी त्‍वचा के लिए बेहद अच्‍छा माना जाता है। चॉकलेट न केवल खाने में अच्‍छा होता है, बल्कि इसके कई स्किन व हेल्‍थ बेनेफिट्स भी हैं। आइए यहां आप मूंगफल और चॉकलेट फेस पैक बनाने का तरीका जानें। 

सामग्री: 

  • 1 से 2 चम्‍मच डार्क मेल्‍ट चॉकलेट 
  • 2 चम्‍मच पीनट बटर 
  • 1 चम्‍मच शहद 
  • ग्लिसरीन 

फेस पैक बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले आप एक कटोरे में पीनट बटर और डार्क मेल्‍ट चॉकलेट को अच्‍छे से मिला लें। 
  • इसके बाद आप इसमें शहद और ग्लिसरीन डालें और अच्‍छे से मिलाएं। 
  • जब यह आपस में अच्‍छे से मिल जाए, तो आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • इसके बाद आप इस फेस पैक को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें या फिर आप चाहें, तो कच्‍चे दूध की मदद से अपने पैक को हटाएं। इसके लिए आप रूई का उपयोग कर सकते हैं। 

इस तरह अगर आप सर्दियों में मूंगफली के इन 3 फेस पैक को आजमाते हैं, तो आपकी त्‍वचा जंवा, ग्‍लोइंग और मुलायम बनी रहेगी। मूंगफली के इन फेस पैक के साथ आप त्‍वचा की फ्रिक किए बिना विंटर सीजन का मजा ले सकते हैं। 

Read More Article On Skin Care Tips In Hindi

Read Next

त्योहार में इन 5 घरेलू उपाय से बरकरार रखें चेहरे की चमक, गुलाब का अर्क, नींबू, बेसन से बनाएं फेस पैक

Disclaimer