कई बीमारियों से दूर रखने में आपकी मदद करता है संतरे का जूस, त्वचा को निखारने में भी है असरदार

संतरे के जूस के फायदे: संतरे का रस सिर्फ स्वाद की ही दृष्टि से नहीं, बल्कि स्वास्‍थ्‍य की दृष्टि से भी अच्छा होता है। संतरे के जूस में विटामिन सी होता है और इसलिए इसके सेवन से प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कई बीमारियों से दूर रखने में आपकी मदद करता है संतरे का जूस, त्वचा को निखारने में भी है असरदार

ये तो आप सभी जानते हैं कि हमारी सेहत के लिए फल कितने फायदेमंद है, फलों का नियमित रूप से सेवन करने पर हम कई गंभीर बीमारियों के खतरे से दूर रहने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं, आप फलों के सेवन से लंबे समय तक फिट रह सकेंगे। अगर फलों में बात की जाए अनेक फायदे वाले फलों की तो संतरा भी इस मामले में काफी आगे हैं। इसका स्वाद ही नहीं बल्कि ये हमे स्वाद के साथ कई पोषक तत्व भी देता है जिसकी हमारे शरीर को काफी जरूरत होती है। संतरे में मौजूद कार्बोहाइड्रेट हमारे खून में ग्लाइसेमिक इंडेक्स के लोड को बढ़ा देता है, जो कि आपके वजन को बढ़ाने में मदद करता है।

संतरे में फैट, कोलेस्ट्रॉल और सोडियम की मात्रा न के बराबर होती है. संतरा आपके दिल को स्वस्थ्य रखता है, ये आपकी आंखों को भी सुरक्षित रखता है, लेकिन ज्यादा संतरा खाने से सीने में जलन, वजन बढ़ने, एनर्जी लेवल के अनियंत्रित होने, दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ज्यादा संतरे का सेवन आपकी हड्डियों को भी कमजोर कर सकता है। इसके अलावा संतरा ज्यादा खाने से पाचन की समस्या भी हो सकती है. इन समस्याओं की वजह सिर्फ ज़रूरत से ज़्यादा संतरे का सेवन नहीं है बल्कि उसका असमय सेवन भी है।

संतरे के जूस के फायदे

वजन कम करने में मददगार

कई लोग अक्सर अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं लेकिन उन तरीकों से उन्हें कोई खास फायदा नहीं हो पाता है। ऐसे लोग अपने मोटापे को कम करने के लिए संतरे के जूस का नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं। संतरे का रस कैलोरी में अविश्वसनीय रूप से कम होता है और इसमें जीरो फैट होता है, जो इसे एक अच्छा विकल्प बनाता है यदि आप अपना वजन कम करना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, पोषण विशेषज्ञ अक्सर एक गिलास रस पर एक पूरा संतरा खाने की सलाह देते हैं। संतरे का रस पीने से वजन घटाने के अनुकूल फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। जिससे आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद है केले का सेवन

इम्यूनिटी सिस्टम करता है मजबूत

आजकल बढ़ती बीमारियों और वायरल के कारण ज्यादातर लोग इसका शिकार हो जाते हैं जिसका मुख्य कारण ये है कि उनका इम्यूनिटी सिस्टम काफी कमजोर होता है। लेकिन अगर आप इन बीमारियों के खतरे से दूर रहना चाहते हैं तो आप इसके लिए संतरे के जूस का सहारा ले सकते हैं। संतरे का जूस विटामिन सी से भरपूर होता है, जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है और आपको कोल्ड, फ्लू और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाता है।
 
 

त्वचा को निखारने में है कारगर

संतरे का जूस नियमित रूप से पीने से ये आपको फिट तो रखता ही है साथ ही ये आपकी त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। नियमित रूप से संतरे का जूस पीने से आपकी त्वचा चमकने लगती है। संतरे का रस एंटीऑक्सिडेंट, सबसे महत्वपूर्ण विटामिन सी से भरपूर होता है, जो डेड स्किन से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डेड स्किन आपकी त्वचा को सुस्त बना सकती है और झुर्रियों और बुढ़ापे को भी बढ़ावा दे सकती है। 

Read More Article On Healthy Diet In Hindi

Read Next

इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होते हैं ये 5 आहार, गर्मियों में जरूर खाएं ताकि न हो डिहाइड्रेशन और सही रहे pH वैल्यू

Disclaimer