चेहरे पर इस तरह लगाएं टमाटर आइस क्यूब, दमकने लगेगी आपकी त्वचा

Skin Care tips: स्किन में कसाव लाने, त्वचा को झुर्रियों, पिंपल्स और एक्ने से बचाने के लिए टमाटर आइस क्यूब का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर इस तरह लगाएं टमाटर आइस क्यूब, दमकने लगेगी आपकी त्वचा

Beauty Tips in Hindi: आज के दौर में स्किन का ख्याल रखना किसी टास्क से कम नहीं है। ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाने के लिए लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट, स्किन लेजर और पार्लर जैसी चीजें तुरंत को प्रभाव दिखाती हैं, लेकिन लंबे समय में ये चेहरे को खराब कर देती हैं। अगर आप भी दमकती हुई स्किन के लिए कुछ प्लान कर रहे हैं, तो टमाटर आइस क्यूब ट्राई कर सकते हैं। टमाटर आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से चेहरे की बेसिक समस्याओं से राहत पाई जा सकती है। आइए जानते हैं टमाटर आइस क्यूब बनाने और लगाने का तरीका।

इसे भी पढ़ेंः दुबलापन दूर करने के लिए खाएं दही-आलू, डायटिशियन से जानें खाने का तरीका

गुड़हल के साथ बनाएं टमाटर आइस क्यूब

टमाटर आइस क्यूब को आप गुड़हल के फूल के साथ बना सकते हैं। टमाटर में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। वही, गुड़हल में नेचुरल एसिड पाया, जो स्किन से डेड सेल्स से निकालने में मदद करता है। गुड़हल के फूल के साथ टमाटर आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम और बेदाग हो बनाने में मदद मिलती है। 

tomato and honey ice cubes

गुड़हल के साथ टमाटर आइस क्यूब बनाने का तरीका

इसके लिए 2 से 3 गुड़हल के फूल को छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इसमें पके हुए टमाटर का जूस डालें। टमाटर के जूस में गुड़हल के फूल को मिक्सी में अच्छे से पीस लें। अब आइस ट्रे में इस पेस्ट को डालकर फ्रिज में 2 घंटों के लिए रख दें। आपका  टमाटर से बना आइस क्यूब तैयार है। 

इसे भी पढ़ेंः क्या ब्लैक कॉफी पीने से वजन कम होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

चेहरे पर कैसे लगाएं आइस क्यूब

  • टमाटर और गुड़हल के फूल से बनी आइस क्यूब को चेहरे पर लगाने से पहले स्किन को अच्छे से डीप क्लीन करें।
  • इसके बाद आइस क्यूब को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • एक बार चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के बाद कम से कम 2 से 3 मिनट मसाज करें।
  • मसाज के बाद चेहरे को सूखने दें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

शहद के साथ बनाएं टमाटर आइस क्यूब- tomato and honey ice cubes

टमाटर आइस क्यूब बनाने का दूसरा तरीका है इसे शहद के साथ मिलाया जाए। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स जैसी समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। वहीं, टमाटर के पोषक तत्व चेहरे को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। 

शहद के साथ टमाटर आइस क्यूब बनाने का तरीका

शहद के साथ टमाटर आइस क्यूब बनाने के लिए 2 पके हुए टमाटर का जूस निकालें। इसमें थोड़ा सा शहद डालें। टमाटर के जूस और शहद को अच्छे से ब्लैंड करें। इसके बाद इसे आइस ट्रे में डालकर 4 से 5 घंटे तक फ्रिज में रख दें। एक नॉर्मल आइस क्यूब की तरह आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

Read Next

स्किन की गहरी सफाई और पोर्स को टाइट करने के लिए बनाएं एप्पल साइडर विनेगर टोनर, जानें इसके फायदे

Disclaimer