जैसे हमारा शरीर नाक के जरिए सांस लेता है, ठीक वैसे ही अपनी स्किन के अंदर छोटे-छोटे पोर्स होते हैं, जिसकी मदद से हमारी स्किन सांस लेती है। लेकिन जब ये छोटे-छोटे पोर्स बड़े हो जाते हैं, तो कई स्किन प्रॉब्लम का कारण बन सकते हैं। खासकर 40 साल की उम्र के बाद ओपन पोर्स की समस्या होना बहुत ही आम बात मानी जाती है। ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग क्रीम लगाते हैं, कुछ फेशियल और ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं। ब्यूटी ट्रीटमेंन्टस, क्रीम में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो चेहरे को बाद में खराब कर सकता है। अगर, आप भी ओपन पोर्स की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको एक स्पेशल फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस फेस पैक को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं और ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस फेस पैक की खास बात ये है कि इसके लिए आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों की जरूरत होगी। तो चलिए जानते हैं ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाने वाले इस फेस पैक की सामग्री और बनाने की विधि के बारे में...
ओपन पोर्स के लिए फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- टमाटर का जूस - 2 चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल - 2 से 3
टॉप स्टोरीज़
ओपन पोर्स के लिए फेस पैक बनाने की विधि
- इसके लिए एक कटोरी में टमाटर का जूस निकाल लें।
- अब इसमें विटामिन-ई कैप्सूल की गोलियों से जेल निकालकर मिलाएं।
- ओपन पोर्स से निजात पाने वाला आपका स्पेशल फेस पैक तैयार है।
- इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें।
- इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं और अपनी पसंदीदा क्रीम लगाएं।
- ओपन पोर्स की समस्या से राहत पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
View this post on Instagram
ओपन पोर्स के लिए क्यों फायदेमंद है ये फेस पैक?
- इस फेस पैक में टमाटर का इस्तेमाल किया गया है। चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए टमाटर रामबाण की तरह का काम करता है। ये ओपन पोर्स को कसने में मददगार साबित हो सकता है। वहीं, विटामिन-ई स्किन को डीप मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।
- नियमित तौर पर चेहरे पर टमाटर का जूस लगाने से पिंपल्स, मुहांसे और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
- ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स से होने वाली एलर्जी से राहत पाने में भी टमाटर और विटामिन-ई का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है।
- यदि आपके त्वचा में सूजन की रहती है, तो आपको टमाटर इस्तेमाल करके देखना चाहिए। ये चेहरे की सूजन की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है