टीएमसी सांसद नुसरत जहां को सांस लेने आई दिक्‍कत, अस्‍पताल में भर्ती

इस साल की शुरुआत में, टीएमसी सांसद नुसरत जहां कोलकाता में एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में स्पॉट होने के बाद सुर्खियों में आईं थी। फिलहाल, उनकी तबियत खराब होने के चलते अस्‍पताल में हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
टीएमसी सांसद नुसरत जहां को सांस लेने आई दिक्‍कत, अस्‍पताल में भर्ती

एक्‍ट्रेस से लीडर बनीं पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्‍हें कोलकाता के अपोलो ग्‍लेनईगल्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। नुसरत के प्रवक्‍ता अभिषेक मजूमदार ने कथित तौर पर बताया कि, आज उन्‍हें छुट्टी दे दी जाएगी। 

 
 
 
View this post on Instagram

And suddenly all the love songs were about u.. times when I need u..?? Now and forever.. @nikhiljain09

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) onNov 14, 2019 at 9:06pm PST

इससे पहले कई रिपोर्टों में कहा गया था कि नुसरत को दवा की अधिकता के बाद अस्पताल ले जाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह शनिवार को अपने पति निखिल जैन के जन्मदिन पर दोस्तों के साथ पार्टी करती देखी गई थीं। हालांकि, उनके परिवार के सदस्यों और टीम ने उन रिपोर्टों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया है कि अभिनेत्री को अतीत में अस्थमा की समस्‍या रही है। 

नुसरत की टीम ने मीडियो को दिए बयान में कहा है कि "प्रिय मित्रों, श्‍वसन प्रणाली में आई दिक्‍कतों के चलते नुसरत को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है, उन्‍हें पहले अस्‍थमा की भी शिकायत रही है। हम कामना करते हैं कि वह जल्‍द ठीक हों और मीडिया भी कृपया सहयोग बनाए रखें।"

 
 
 
View this post on Instagram

Shubho bijoya..!!

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) onOct 7, 2019 at 11:57pm PDT

गौरतलब है कि, नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा नेता सयंतन बसु को 350,000 मतों के भारी अंतर से हराया था।

इस साल के शुरुआत में, टीएमसी सांसद ने कोलकाता में एक पंडाल में अष्टमी समारोह में शामिल होने के चलते सुर्खियों में आईं थी। उन्हें पारंपरिक 'ढाक' या पारंपरिक बंगाली ढोल बजाते हुए भी देखा गया था।

Read More Health News in Hindi

Read Next

भागने-दौड़ने जैसी शारीरिक गतिविधियां बढ़ा सकती है आपकी आयु, जानें क्या कहता है रिसर्च

Disclaimer