
Tips To Take Care Of Hair In Summer: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। स्किन के साथ इस मौसम में बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। कई बार गर्मी के कारण बाल ड्राई होने के साथ इनकी चमक भी चली जाती है। वही धूप में रहने की वजह से दो मुंहे बालों की समस्या भी बढ़ जाती है और पसीने के कारण बाल बेजान होने के साथ उनमें डैंड्रफ भी हो जाता है। अगर लंबे समय तक बालों पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो बाल डैमेज होने के साथ इनकी ग्रोथ रोक जाती है। कई लोग बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक हो सकता है। गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती है।
बालों को धूप से बचाएं
गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए इनको धूप से बचाना बहुत आवश्यक होता है। धूप में रहने की वजह से बाल बेजान होने के साथ इनकी चमक चली जाती है। बालों को धूप से बचाने के लिए स्कार्फ या कैप जरूर पहने। वहीं धूप से आने के बाद पसीना सुखाने के लिए बालों को कुछ देर खुला ही रखें।
कंडीशनर लगाएं
बालों की देखभाल करने के लिए गर्मी में भी बालों को कंडीशनर लगाना बेहन जरूरी होता है क्योंकि कई बार कंडीशनर नहीं लगाने की वजह से बाल रूखे हो जाते है और टूटने लगते है। ऐसे में गर्मी में बालों की मुलायम बनाने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
बालों को ट्रिम कराएं
जी हां, गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए उन्हें समय पर ट्रिम कराना भी आवश्यक होता है। ऐसा करने से दो मुंहे बालों की परेशानी कम होगी और वह रूखे भी कम होंगे। कई बार किसी कारण से ग्रोथ रूक जाती है। ऐसे में ट्रिम करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल भी हेल्दी होते है।
इसे भी पढ़ें- ढीली स्किन को टाइट करने में मदद करेंगे सौंफ के बीज, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके
ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कम करें
गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गर्मी में कोशिश करें कि बाल नैचुरल तौर पर ही सुखें। ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से बाल रूखे होने के साथ बेजान हो जाते है। ब्लो ड्रायर के साथ स्ट्रेटनर का भी इस्तेमाल न करें।
सल्फेट-फ्री शैंपू
गर्मी में बालों को वॉश करने के लिए हानिकारक युक्त कैमिकल वाले शैंपू के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इस मौसम में सल्फेट फ्री शैंपू का उपयोग करें। ऐसा करने से बाल डैमेज होने से बचेंगे और बाल हेल्दी भी रहेंगे। सल्फेट फ्री शैपू बालों की नैचुरल नमी को बनाएं रखते है और बालों को सन डैमेज से बचाते है।
गर्मी में बालों का ख्याल रखने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती है। हालांकि, ध्यान रखें अगर बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
All Image Credit- Freepik